Review of Fitkit FT98 carbon 1.25HP (2HP Peak) Motorized Treadmill With Free at Home Installation Assistance and Free Diet & Fitness Plan Online


Price: [price_with_discount]
(as of [price_update_date] – Details)


[ad_1]
Workout whenever you want and boost your fitness level with the super smart and affordableFitkit FT98 Carbon Non Foldable Motorized Treadmill has the combination of great looks and functionality to provide you an outstanding workout experience at home. It has an ergonomic design and sturdy frame. It is equipped with a powerful 1.25 HP (Continuous) and 2 HP (Peak) efficient DC Motor, enabling a stimulating workout with a low power consuming. With a max user weight of 90 kg and a speed range of 0.8-14km/hr, this robust and stable equipment can easily accommodate any user, from beginners to accomplished ones. This treadmill has a 1200 X 420 mm wide spacious and anti-skid running board . It features an attractive LED panel to display all the vital parameters such as time, speed, distance, calories. This modern treadmill can be connected to the Fitplus App, displaying all your stats in real time. Fitplus App can further be connected with other leading Apps such as Google Fit, Apple Health and devices such as Fitbit, Amazon Alexa allowing you to conveniently monitor all your health parameters such as calories burned, etc. We provide free of cost home installation services in 650+ cities across India . Complimentary services include free Personal Dietitian (3 Months) and Personal Training video session along with Doctor Consultation, to help you achieve your health goals.

Free Personal Dietitian (3 Months) and Personal Training Video Session along with Doctor Consultation for all Fitkit Treadmill users.
Treadmill connects with the Fitplus App available on Android & IOS platforms – It helps you track your daily workout and compiles all your data in one place. Fitplus App can also connect with the following Industry leading app – Apple Health, Fitbit, Google Fit, Amazon Alexa.
It is equipped with a powerful 1.25HP (Continuous) and 2HP (Peak) efficient DC Motor, Inclination Level 0, Easy Lubrication for easy maintenance , a Speed Range of 0.8-14km/hr, 1200 X 420 mm Wide Spacious anti-skid running board.
Maximum user weight capacity – 90 kg, note: always choose a Treadmill that has user weight capacity at least 20 Kgs more than your current weight since the impact weight increases during running
LED display showing speed, time, distance, calories burned, fitplus app . It also comes with a safety key.
Warranty: 1 Year Warranty on Motor and Manufacturing Defect, 3 Years Warranty on Frame. Suggested to use a proper stabilizer.

[ad_2]

Review of Fitkit FT200 Series 2.25HP (4.5HP Peak) Motorized Treadmill With Free Diet & Fitness Plan Online


Price: [price_with_discount]
(as of [price_update_date] – Details)


[ad_1]

Free Personal Dietitian (3 Months) and Personal Training Video Session along with Doctor Consultation for all Fitkit Treadmill users.
Treadmill connects with the Fitplus App available on Android & IOS platforms – It helps you track your daily workout and compiles all your data in one place. Fitplus App can also connect with the following Industry leading app – Apple Health, Fitbit, Google Fit, Amazon Alexa.
It is equipped with a powerful 2.25HP (Continuous) and 4.5HP (Peak) efficient DC Motor, Inclination Level 18, Easy Lubrication for easy maintenance , a Speed Range of 0.8-14km/hr, 1220*420 mm Wide Spacious anti-skid running board and can also be folded when not in use.
Maximum user weight capacity – 110 kg, note: always choose a Treadmill that has user weight capacity at least 20 Kgs more than your current weight since the impact weight increases during running
LCD display showing speed, time, distance, calories burned, fitplus app, heart rate monitoring via heart rate sensor.It also comes with a safety key.
Warranty: 1 Year Warranty on Motor and Manufacturing Defect, 3 Years Warranty on Frame. Suggested to use a proper stabilizer.

[ad_2]

essay on my family in hindi

मेरा परिवार निबंध इन हिंदी Essay on My Family in Hindi

इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाएं हैं मेरा परिवार पर निबंध हिंदी में यानि Essay on My Family in Hindi. इस आर्टिकल में हमने परिवार की महत्वता को सरल पंक्तियों में दर्शाया है।

आज के दौर में सब लोगों को छोटा परिवार अच्छा लगता है। उनका मानना है, कि परिवार जितने छोटे होते हैं, उतने ही सुखी रहते हैं। जहाँ 2 BHK के फ्लैट में भी रहा जा सकता है। हालांकी, यह एक तरह से ठीक भी है  लेकिन, संयुक्त परिवार की बात ही अलग होती है। वहां की नोक-झोंक में भी अपना ही एक अलग मजा होता है। Essay On Family in Hindi के द्वारा चलिए जानते हैं की  परिवार क्या है और इसकी महत्वता क्या है।

मेरा परिवार निबंध इन हिंदी Essay on My Family in Hindi (1090 Words)

परिवार वह होता है, जहां एक छत के नीचे सभी लोग प्यार मोहब्बत के साथ रहते हैं। परिवार ही हमारे जीने का सहारा होता है। यदि परिवार ना हो तो हमारा जीवन काफी अधूरा सा लगता है। खुशहाल परिवार वही होता है, जहां माता-पिता, भाई-बहन, दादा-दादी, चाचा-चाची सभी लोग हर दुख-सुख में एक साथ रहते हैं। हर मुश्किल घड़ी में सब लोग एक दूजे का साथ देते हैं और सभी परेशानियों को एक साथ सुलझाते है।

संयुक्त परिवार में लोग एक दूसरे का इज्जत करना बड़े छोटे का सम्मान करना अच्छे से समझ पाते हैं। एक बड़ा परिवार सही मायने में परिवार के महत्व को बयान करता है। लेकिन, आज के बदलते दौर में परिवार छोटे होते जा रहे हैं और लोग उनका महत्व भी भूलते जा रहे हैं। आज के दौर में खासकर छोटे बच्चों की परिवार का महत्व क्या होता है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं होती।

परिवार ही एक ऐसा बंधन है। जहां कभी किसी को अकेला महसूस नहीं होता। जिंदगी के हर परेशानी में हमारे पीछे कोई न कोई जरूर खड़ा रहता है। परिवार में खुशी के साथ-साथ लोग गमों में भी बराबर के शरीक होते हैं। मुझे भी अपने परिवार से बहुत लगाव और बहुत प्यार है। परिवार का हर एक सदस्य अनमोल होता है। अगर परिवार का कोई एक सदस्य भी कहीं चला जाए, तो घर बहुत ही खाली सा लगता है।

मैं एक संयुक्त परिवार में रहती हूँ। जहां माँ, पिताजी, चाचा, चाची और दो भाई है। मैं अपने दोनों भाइयों से बड़ी हूं और घर में इकलौती होने के कारण मुझे घर पर ज़्यदा लाड मिलता है। मेरे दादाजी की मृत्यु तब हुई जब मैं महज 9 साल की थी। मेरे दादा जी बहुत अच्छे थे। वह मुझे शेर, भालू और जलपरियों की कहानियां भी सुनाया करते थे। वह हमें घर पर पढ़ाते थे, हमें पिकनिक घूमने लेकर जाते थे, और हमसे बहुत प्यार करते थे। जब मैं 15 साल की हुई तब मेरी दादी का देहांत हो गया। वह भी बहुत अच्छी थी। वह हमे हर रोज़ रात में कहानियां सुनाया करती थी। पुराने जमाने की भूत प्रेत की अजीबोगरीब दास्तां सुनाती थी और सबसे महत्वपूर्ण बात कि वो हमे मम्मी की मार और पापा के डांट  से हमेशा बचाती थी।

मेरे पिताजी पढ़े लिखे बिजनेसमैन है। उनका खुद का व्यपार है। मेरी माता पढ़ी लिखी है। लेकिन फिर भी घर के कार्यों पर ही ज्यादा ध्यान देती है। मेरी दो छोटे भाई है और दोनों ही हॉस्टल में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। जब वे दोनो घर पर नहीं होते, तो घर बहुत खाली-खाली लगता है। लेकिन, जब भी वे दोनो वापस आते हैं, तो बहुत मजा आता है। घर में हर तरफ खुशी की आवाज सुनाई देती है और हमलोग बहुत हंसी मजाक करते हैं।

मेरी चाचा भी एक बिजनेसमैन है। उनका खुद का दुकान है, मेरी भी चाची घर के कार्यों पर ध्यान देती हैं। वह भी बहुत अच्छी है। हम तीनो भाई बहन जब भी एक साथ मिल जाते हैं। हंसी की किलकारियां पूरे घर में गूंजने लग जाती हैं। यदि हम में से कोई भी कभी भी किसी मुसीबत में फंसता है। तो हम हमेशा उसकी मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं।  जब भी घर में कोई तीज त्यौहार होता है, पुरे परिवार के लोग धूम-धाम से तैयारी करते हैं और उस दौरान हमारे बड़े पापा और बड़ी मम्मी भी हमारे घर आ जाते हैं, तो  उस वक्त घर में और भी ज्यादा मजा आने लगता है। हमारा घर्बुस समय बहुत गुलज़ार लगता है और चारों तरफ केवल खुशियां ही खुशियां होती है।

उस समय त्यौहार मनाने का एक अलग ही एहसास होता है। मैं भी पढ़ाई के सिलसिले में घर से दूर ही रहती हूं। घर से दूर रहने पर अपने परिवार की ज्यादा याद आती है। वैसे तो मै छुट्टियों में अक्सर अपने घर अपने परिवार से मिलने जाती रहती हूं। लेकिन, कभी परीक्षा या किसी कारणवश किसी त्योहार में घर अपने परिवार के पास नहीं पहुंच पाती हूं, तो बहुत बुरा लगता है। उस समय परिवार का महत्व समझ आता है।

कभी-कभी तो बहुत करीबी दोस्त भी आपके परिवार के जैसे हो जाते हैं। हर दुख हर तकलीफ में वह आपके साथ खड़े होते हैं। एक परिवार कई तरह के बाहरी प्रभावों से बचाता है। हम चाहे दुनिया के किसी भी कोने में क्यों ना चले जाए  लौट कर वापस अपने परिवार के पास ही आते है और इस बात का एक ही अर्थ निकलता है, कि हम दुनिया में अकेले नहीं है।

यह भी पढ़ें :- 

एक बच्चे की जिंदगी में परिवार बहुत महत्व रखता है।  बच्चे अच्छी परवरिश के लिए परिवार का होना बहुत जरूरी होता है तभी बच्चे स्वस्थ और सुखी तरीके से विकसित हो पाते हैं और साथ ही बच्चे की देखभाल ही अच्छे से हो पाती है।  मै अक्सर घर से बाहर रहती हूं, और ऐसे भी कभी बीमार पड़ जाऊं या भी कभी किसी चीज की जरूरत पड़ती है तो उस समय परिवार का एहसास समझ आता है, उस समय ऐसा मह्सूस होता है,  कि काश मेरे साथ आज मेरा परिवार होता।

यदि आप कभी कोई गलत निर्णय लेते हैं या आप कोई बड़ी संपत्ति खरीदते हैं, जो फैसला आपके लिए शायद गलत हो, तो उस समय आपका परिवार ही आप के बचाव के लिए आता है। एक मजबूत और सही परिवार वही है, जो आप को हमेशा सही निर्णय लेने में मदद करता है, जो आपकी तकलीफ हो हमेशा आपके साथ खड़ा होता है।

परिवार ही वह जरिया है, जो भविष्य में आने वाली पीढ़ियों को सही रास्ते दिखाने में मदद करता है। उन्हें सकारात्मक विचार और मनोबल के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है। इसलिए, हमें प्राय: अपने माता-पिता चाचा-चाची भाई-बहन तथा पुरे परिवार के सभी सदस्यों का सम्मान करना चाहिए। परिवार के बड़े सदस्यों से हमेशा सीख हासिल करनी चाहिये। अपने परिवार पर हमेशा भरोसा करना चाहिए, क्योंकि परिवार जैसा इस दुनिया में कोई नहीं हो सकता।

निष्कर्ष

तो आज हमने मेरा परिवार पर निबंध Essay on My Family in Hindi के बारे में जाना कि एक परिवार क्या होता है और परिवार का क्या महत्व होता है और साथ ही यह भी जाना कि एक परिवार वाकई में बहुत अनमोल होता है। आप भी चाहे तो इसी तरह अपने परिवार के बारे में अच्छे लेख लिख सकते हैं।

इसी कि साथ यदि आपको हमरा यह पोस्ट पसंद आया है, तो आप इस पोस्ट को अपने दोसतो के साथ ज़रुर शेयर करे और साथ ही हमे कमेंट करके ज़रुर बाताये कि आपको हमरा यह लेख कैसा लगा।

Essay On Picnic In Hindi

पिकनिक पर निबंध परीक्षाओं लिए Essay On Picnic In Hindi

Essay On Picnic In Hindi with Family

“पिकनिक” एक ऐसा शब्द जिसको सुनकर बच्चे या बड़े किसी के भी चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।

आज के इस आर्टिकल में हम पिकनिक पर निबंध यानी Essay On Picnic In Hindi में आपके साथ सांझा करेंगे।

इस आर्टिकल में हम पिकनिक पर निबंध (Essay in Picnic), पिकनिक के महत्व और पिकनिक के फायदों पर भी चर्चा करेंगे।

यह भी पढ़ें :- 

पिकनिक पर निबंध 1000 शब्दों में – Essay On Picnic In Hindi 1000 Words

पिकनिक हमारे मनोरंजन के तरीकों में से एक है। जब जब हम अपने कामों से थक जाते हैं या बोर हो जाते हैं, तो हमारा मन करता है एक ब्रेक लेने का जिसमें हम सब कुछ टाइम के लिए सारी टेंशन दूर रख कर सिर्फ मजाक कर सके और यह एक पिकनिक पर ही संभव है।

ज़रूरी नहीं है की शिमला, मनाली जैसी दूर जगह जाकर पिकनिक मनाई जाए आप अपने घर से कुछ किलोमीटर दूर पर भी अच्छी जगह ढूंढ सकते हैं। जहाँ सूंदर सा घास का मैदान, हरे भरे पेड़गुलाब के फूल और प्रकृति का सौंदर्य आपकी सारी थकान दूर कर दे।

पिकनिक का उम्र से कोई लेना देना नहीं होता है। छोटे बच्चों के स्कूल वाले भी समय-समय पर उनके मनोरंजन के लिए पिकनिक आयोजित करते हैं और परिवार में भी कभी ना कभी तो पिकनिक पर जाने का प्रोग्राम बन ही जाता है। पढ़ाई लिखाई करना बहुत अच्छी बात है पर उसके साथ साथ खेलकूद और मौज मस्ती भी जरूरी है। इसी तरह मेहनत करके कमाना भी जरूरी है पर उसके साथ साथ अपने लिए कुछ समय निकालना भी बहुत जरूरी है।

पिकनिक का महत्व Importance of Picnic in Hindi

आजकल स्कूल में बच्चों की पढ़ाई का काम बहुत ज्यादा हो गया है क्योंकि यह कंपटीशन का दौर है और हर माता-पिता चाहता है कि उसका बच्चा अच्छे अंको से आगे बढ़ता रहे। पर कभी-कभी सिर्फ किताब में ध्यान देते देते बच्चा चिड़चिड़ा हो जाता है इसीलिए समय-समय पर उसका मनोरंजन होना बहुत जरूरी है।

यह न केवल उसकी मानसिक संतुलन के लिए जरूरी है बल्कि पिकनिक पर जाने से बच्चों में शारीरिक क्षमता भी बढ़ती है। पिकनिक शब्द ही ऐसा है जो किसी में भी आसानी से खुशी की लहर भर देता है।

जहां ना केवल आपके मन को शांति मिलेगी बल्कि शरीर भी सुस्त बना रहेगा। घर से बाहर निकलने पर बाहरी दुनिया के बारे में पता लगता है और हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। हमें अलग-अलग जगह पर पिकनिक सपोर्ट के लिए जाना चाहिए ताकि हम उस जगह और उससे जुड़ी चीजों के बारे में भी जान सके। सिर्फ काम करना जिंदगी के लिए जरूरी नहीं है बल्कि कुछ समय खुद के लिए निकालना और खुद को जानना भी बहुत जरूरी है।

पिकनिक का आनंद

पिकनिक पर जाने से जो संतुष्टि, मजा और आनंद मिलता है उसकी कल्पना सिर्फ सपनों में की जा सकती है। एक बार आप को पता लगे की अगली सुबह आपको पिकनिक पर जाना है तो बीती रात आप सो नहीं पाएंगे। दोस्तों के साथ बिताए यह हसीन पल जिंदगी भर की यादें दे जाते हैं। पिकनिक का वह एक दिन जब आप पूरा दिन सिर्फ अपने लिए निकालते हैं और काम की चिंता घर छोड़ आते हैं, ऐसा दिन कभी-कभी ही मिलता है।

बच्चों के लिए पिकनिक का सबसे ज्यादा महत्व होता है। सबसे ज्यादा मायने रखता है कि हम किस जगह पर पिकनिक मनाने जा रहे हैं। हम जब भी पिकनिक की जगह का चयन करते हैं तो हमें ध्यान रखना चाहिए की जगह ऐसी हो जहां शांति और सुकून हो जिसका आप आनंद उठा सके।

जिस तरह हम मन लगाकर कोई भी काम करते हैं उसी तरह पिकनिक कभी हमें भरपूर फायदा उठाना चाहिए। चाहे आप अपने परिवार के साथ जा रहे हैं या दोस्तों, हर तरह की पिकनिक का अपना महत्व होता है।

जब हम दोस्तों के संग होते हैं तो तरह तरह के खेल, हंसी मजाक छोटी मोटी लड़ाइयां हमारा दिन बना देते हैं। अगर परिवार के साथ जाते हैं तो अपनी व्यस्त दिनचर्या में से परिवार के लिए कुछ समय निकाल पाते हैं।

पिकनिक के फायदे (बच्चों के लिए) – Benefits of Picnic in Hindi

  • पिकनिक पर खेले जाने वाले खेल से और भागदौड़ से बच्चों के शारीरिक क्षमता बढ़ती है।
  • इससे बच्चों का मानसिक विकास भी होता है।
  • पढ़ाई से जब बच्चे से चिड़चिड़े हो जाते हैं। बच्चों का मन लगाए रखने में भी पिकनिक बहुत महत्वपूर्ण है।
  • आजकल के बच्चे सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव रहते हैं जिससे कि बाहर की दुनिया से अनजान है। इस तरह पिकनिक बच्चों को टेक्नोलॉजी के दुष्प्रभाव से भी बचाती है।
  • पिकनिक पर जाने से बच्चे अन्य गतिविधियों में भी एक्टिव हो जाते हैं।
  • बच्चों के अंदर से हिंसक भावनाएं कम हो जाती हैं।

पिकनिक पर जाने के कारण: Reason for Picnic in Hindi

परिवार के संग वक्त बिताना:

  • पिकनिक पर जाने से आप अपने बच्चों पर पूरा ध्यान दे पाते हैं बिना किसी डिस्ट्रक्शन के।
  • आपको एक मौका मिल पाता है अपने बच्चे को पूरी तरह जानने का।
  • उन्हें कुछ सिखाने का और उनसे कुछ सीखने का।
  • यही समय होता है जब आप बिना किसी काम की टेंशन के अपने बच्चे पर पूरा ध्यान दे पाते हैं और उन्हें प्यार कर पाते हैं। जहां आप परिवार के साथ छोटे छोटे खेल खेल सकते हो जिससे परिवार को साथ में एक कीमती वक्त मिल जाता है।

मानसिक क्षमता:

  • ताजी हवाएं और अच्छा मौसम हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है।
  • कुछ वक्त बाहर बिताने से आपके अंदर नेगेटिव थॉट्स कम होते हैं।
  • सकारात्मकता आती है जिससे कि स्ट्रेस कम होता है और मानसिक क्षमता बढ़ती है।

शारीरिक फायदे:

  • यदि आप पिकनिक के लिए भाग जाते हैं तो यह आपके शरीर के लिए बहुत अच्छा है।
  • ताजी हवा खाने से अस्थमा जैसी बीमारी से दूर रहा जा सकता है।
  • अगर आप सर्दियों के दिन में सूर्य की किरणों यानी अच्छी खिलती हुई धूप में पिकनिक के लिए जाते हैं तो आपके शरीर में विटामिन डी की मात्रा बढ़ती है जो जरूरी है।
  • इससे आपके शरीर की हड्डियां मजबूत होती हैं और आप तरह-तरह की बीमारियां से दूर रह सकते हैं।

सभ्य व्यवहार:

  • परिवार के साथ पिकनिक पर जाने से बच्चों के अंदर अच्छा व्यवहार बढ़ता है। उन्हें परिवार और उसकी अहमियत समझ में आती है। ऐसा करने से बच्चे धूम्रपान जैसे गलत व्यवहार से दूर रहते हैं। परिवार में मिलजुल कर रहने वाला बच्चा शांतिप्रिय होता है जो बुरी आदतों से खुद को दूर रख पाता है।

स्वयं का विकास:

  • पिकनिक पर जाने से हम कुछ समय खुद के लिए निकाल पाते हैं जिसमें हम अपने आप को एनालाइज कर पाते हैं। हमें पता चलता है कि हम किस चीज में बहुत अच्छे हैं और कहां हमारे अंदर कमियां हैं। उनके बारे में सोच कर हम उन पर काम करने की कोशिश करते हैं और खुद को एक बेहतर इंसान बनाने में लग जाते हैं। पिकनिक भी एक योगा की तरह है जो शरीर और दिमाग दोनों के लिए बहुत अच्छी है। इसीलिए हमें समय-समय पर परिवार या दोस्तों के संग पिकनिक का आयोजन करते रहना चाहिए।

निष्कर्ष Conclusion

हमारे इस आर्टिकल में आपने Essay On Picnic In Hindi में पढ़ कर अपने ज्ञान में वृद्धि की और हम आशा करते हैं आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। अतः हम कह सकते हैं कि अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से कुछ खुशी के पल निकालने बहुत जरूरी है जिसके लिए आप समय-समय पर इस तरह पिकनिक का प्रोग्राम बना सकते हैं।

Vande Mataram Lyrics In Hindi

Vande Mataram Lyrics in Hindi वन्दे मातरम् गीत के बोल हिंदी में

अगर आप Vande Mataram Lyrics हिंदी भाषा में पढ़ना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही वेबसाइट आये हैं। हमारे आज के इस लेख में हम आपको Vande Mataram Song Lyrics in Hindi गीत के बोल आपके साथ सांझा करेंगे और इस गीत की पूरी जानकारी देंगे।

आप सब जानते ही होंगे की भारत ऋषि मुनियों व् धर्म गुरुओं का देश है। यहाँ पर बहुत सारे महान लेखक, गायकों का जन्म हुआ है। जिन्होंने हमारे देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। जिनमे Swami Vivekanand और रबिंद्रनाथ टैगोर जी का भी नाम आता है।

एक ऐसा ही देश भक्ति हमारे देश की महान हस्ती रबिंद्रनाथ टैगोर जी द्वारा गाया जिसका शीर्षक है Vande Mataram.

तो चलिए पढ़ते हैं Vande Mataram Lyrics in Hindi और जानते हैं इस गीत के बारे में विस्तार से।

सीखें : इम्यून सिस्टम को कैसे बढ़ाएं

Vande Mataram Song Lyrics in Hindi वन्दे मातरम सांग लिरिक्स

जैसा की मैंने आपको पहले ही बता दिया की Vande Mataram राष्ट्र भक्ति गीत है जिसे श्री रबिंद्रनाथ टैगोर जी ने गाया है। इस गीत के लिरिक्स आप नीचे पढ़ सकते हैं। जो की हिंदी में दिए गए हैं।

वन्दे मातरम्

सुजलां सुफलाम् मलयजशीतलाम्

शस्यश्यामलाम् मातरम्।

शुभ्रज्योत्स्नापुलकितयामिनीम्

फुल्लकुसुमितद्रुमदलशोभिनीम्

सुहासिनीं सुमधुर भाषिणीम्

सुखदां वरदां मातरम्॥ १॥

वन्दे मातरम्

 कोटि कोटि-कण्ठ-कल-कल-निनाद-कराले

कोटि-कोटि-भुजैर्धृत-खरकरवाले,

अबला केन मा एत बले।

बहुबलधारिणीं नमामि तारिणीं

रिपुदलवारिणीं मातरम्॥ २॥

वन्दे मातरम् ।

तुमि विद्या, तुमि धर्म तुमि हृदि,

तुमि मर्म त्वम् हि प्राणा:

शरीरे बाहुते तुमि मा शक्ति,

हृदये तुमि मा भक्ति,

तोमारई प्रतिमा गडी मन्दिरे-मन्दिरे॥ ३॥

वन्दे मातरम् ।

त्वम् हि दुर्गा दशप्रहरणधारिणी

कमला कमलदलविहारिणी वाणी विद्यादायिनी,

नमामि त्वाम् नमामि कमलाम्

अमलां अतुलाम् सुजलां सुफलाम् मातरम्॥४॥

वन्दे मातरम् ।

श्यामलाम् सरलाम् सुस्मिताम्

भूषिताम् धरणीं भरणीं मातरम्॥ ५॥

वन्दे मातरम् ।

Vande Mataram Song History in Hindi “वन्दे मातरम्का इतिहास

ब्रिटिश शासन ने भारत वासियों को बहुत हद तक सताया और उन्हें मजबूर कर दिया गुलामी करने के लिए, ऐसे में उनके खिलाफ खड़े होने वाला और देश की जनता में जुनून भर देने वाला एक गीत है “वंदे मातरम”।

यह केवल एक गीत नहीं बल्कि लोगों की भावनाओं से जुड़ा एक एहसास है -देशभक्ति का एहसास।

पीढ़ियां गुज़रती रही मगर वंदे मातरम के इस शब्द में जो जोश है वह कभी कम नहीं हुआ।

वन्दे मातरम् गीत से संबंधित एक बड़ा ही मनोरंजक किस्सा भी है। जब बंकिम चैटर्जी यह गीत लिख रहे थे तब उनके दोस्त बंदोपाध्याय उनके घर आए और उन्होंने यह वंदे मातरम गीत पढ़ा।

गीत को पढ़कर वो बोले कि लिखा तो काफी अच्छा है परंतु मुझे नहीं लगता कि यह इतना कठिन गीत लोगों की ज़ुबान पर आसानी से चढ़ पाएगा।

यह सुनकर बंकिम जी मुस्कुराए और कहने लगे कि मेरा यह गीत ना केवल लोगों की जुबान पर चढ़ेगा बल्कि सदियों तक गाया भी जाएगा ।  आज हम सब देखते हैं कि किस तरह हर स्कूल कॉलेज या कोई भी ऐतिहासिक दिवस होता है तो सबसे पहले याद किए जाने वाला यही गीत है। लोगों की भावनाएं जुड़ चुकी है “वन्दे मातरम् से।

Composition of Vande Mataram Song वंदे मातरम” गीत की रचना

  • यह एक संस्कृत व बंगाली भाषा का मिश्रित गीत है जो कि 1870 में बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने लिखा था ।
  • इस गीत को उन्होंने अपनी बंगाली नावल “आनंदमठ” में भी जगह दी थी।
  • यह बंगाली गीत एक संस्कृत कविता के साथ लिखा गया था।
  • उस संस्कृत कविता को रबिंद्रनाथ टैगोर जी ने 1829 में गाया था, वे इसे बड़े सौभाग्य की बात मानते थे।
  • वंदे मातरम सबसे पहली बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1896 के सत्र में गाया गया था।
  • आज भी अपने देश और भारत के प्रति प्यार जताने के लिए विभिन्न अवसरों पर यह गीत गाया जाता है।
  • मातृभूमि को समर्पित करने वाले कई गीतों में या सबसे पहला है।
  • यह इकलौता गीत है जो राष्ट्रवादी आंदोलनों का प्राण मंत्र बन गया।
  • इस खूबसूरत रचना के लिए अरविंद घोष ने बंकिम चंद्र चटर्जी कोराष्ट्रवाद का ऋषि” उपमा से सम्मानित किया था।

गीत की खुबसूरती

इस गीत के द्वारा हम अपनी मातृभूमि से प्रेम जताते हैं कि किस प्रकार इस मां जैसी मातृभूमि की हम कदर करते हैं और वंदना भी करते हैं। आज जो हमें स्वच्छ पानी मिल रहा है, अच्छे ताजे फल जिन्हें हम खाते हैं, ठंडी ठंडी बहती हवाएं, सब्जी मातृभूमि की देन है।

सबसे ज्यादा इस मातृभूमि की अहमियत हमारे किसानों के लिए है।

कभी गौर से देखना इन लहराते हुए हरे भरे खेतों को, तुम देश की खूबसूरती को बड़े करीब से महसूस कर पाओगे।चाहे चमकती रात हो या जगमगाती सुबह दोनों ही मातृभूमि की खूबसूरती पर चार चांद लगा देते हैं। सूर्य की किरणें हमेशा नई आशाओं का संदेश देती है।

गीत में छिपी एकता।

देश में रहने वाले विभिन्न प्रकार के लोग और उनके द्वारा बोली जाने वाली अलग-अलग भाषाएं, यही सब बनाते हैं एकता में अनेकता। हमारे भारत में भी हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी एक साथ मिलजुल कर एक आसमान के नीचे रहते हैं।

इस गीत से भी हमें यही शिक्षा मिलती है की इंसान की पहचान धर्म या जाति से नहीं बल्कि हिंदुस्तान से है और उसे फक्र होना चाहिए अपने हिंदू होने पर। जिस प्रकार बॉर्डर पर खड़े हमारे जवान भाई बिना किसी भेदभाव के हर व्यक्ति की रक्षा करने की कसम खाते हैं, उसी प्रकार हमें भी हमारे इस प्यारे देश को हमेशा संभाल कर रखना चाहिए।

शक्तियों का भंडार।

आपने 30 करोड़ देवी देवताओं की कहानियां तो बहुत सुनी होंगी।

यह कहानियां हमारे देश के इतिहास की ताकत का प्रदर्शन करती हैं कि किस प्रकार कोई भी औरत कभी सीता, तो समय आने पर कभी काली का रूप धारण कर सकती है।

अपने परिवार और खुद के आत्मसम्मान के लिए एक स्त्री हर हद तक जा सकती है।

इतनी शक्तियां होने के बावजूद भी एक स्त्री से ज्यादा कोमल हृदय किसी का भी नहीं हो सकता।

बस कुछ इसी तरह की खूबियां हमारी मां समान मातृभूमि में है जो न केवल हमें शक्तिशाली होने का जीता जागता उदाहरण देती है बल्कि सहनशील और बलवान भी बनाती हैं। यह गीत ज्ञान का भंडार है जो हमें सिखाता है की धर्म की राह पर चलने वाले वो राहगीर बनो जो अपना एक लक्ष्य तय करके चलता है और तब तक हार नहीं मानता जब तक की जीत हासिल ना कर ले। यह गीत हमें हमेशा सच की राह पर चलने की सीख देता है।

Aim of Vande Mataram Lyrics in Hindi वन्दे मातरम् गीत का उद्देश्य

एक बात यह भी है कि इंसान चाहे पैसे से कितना भी बड़ा बन जाए परंतु किसी भी व्यक्ति पर इस मातृभूमि का  इतना ज्यादा एहसान है कि वह ऐसी एक नहीं हजारों जिंदगी भी कुर्बान कर दे तो भी इस मातृभूमि का दास ही कहलायेगा।

गंगा जैसी पवित्र नदियों का वास है इस भारत में जो हमें हमेशा यही सिखाते हैं की किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है उसकी पवित्रता और उसकी सच्चाई। झूठ एक बार बच सकता है बार-बार नहीं और अंधकार कितना भी हो सच हमेशा सामने आता है।

वन्दे मातरम् गीत का मूल उद्देश्य हर भारतवासी के हृदय में देश के लिए प्रेम जागृत करने का है उसे यह सीख देने का है की किस प्रकार हौसला रख कर कोई भी जंग जीती जा सकती है चाहे वह अंग्रेजों से ही क्यों ना हो। इस जीत के पीछे की वजह भी देशभक्ति की भावना ही थी। बंकिम चंद्र चटर्जी इसके माध्यम से अंग्रेजों को चेतावनी देना चाहते थे कि चाहे कितने भी षड्यंत्र रच ले, परंतु देश की मिट्टी को भी ठेस नहीं पहुंचा सकते।

सारांश

आज की युवा पीढ़ी से भी यही आशा की जाती है कि वे समय-समय पर देश के लिए और देश के हित के लिए हमेशा तत्पर और समर्पित रहेंगे।

सुन! मेरे देश के वासी यह धरती तेरी अमानत है जब तक तेरी सांसे चलती रहेंगी इसकी हिफाजत तेरी जिम्मेदारी है।

उम्मीद करता हूँ आज का ये लेख जिसमें Vande Mataram Lyrics in Hindi में आपके लिए दिए गए हैं। आपको Vande Mataram Lyrics गीत के बारे में दी गयी पूरी जानकारी ज़रूर पसंद आयी होगी। इसे आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ इस लेख को ज़रूर शेयर करें। ये लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।