Benefits of Green Tea Extracts towards health includes protective the body from radiation harm, strengthening the system, supporting a healthy heart, supporting a healthy liver, promoting healthy digestion, promoting weight loss, regulation glucose, up memory, preventing infection, deceleration down aging method, and supporting oral health. Continue reading
Star Family Health Optima क्या है ? स्टार हेल्थ इन्शुरन्स के लाभ
Star Family Health Optima के बारे में आज हम आपको बताएँगे, की कैसे आप अपने बेहतर Future के लिए एक बढ़िया Health Insurance Plan ले सकते हैं। यह Insurance Plan हमारे परिवार के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं,
जैसे की अगर आपके परिवार में कोई बीमार हो जाए और आप आर्थिक तंगी से जूझ रहें तो Health Insurance एक सबसे बढ़िया विकल्प है। Star Family Health Optima Insurance Plan की पूरी जानकारी इस लेख में बताई जाएगी।
इसमें हम आपको बताएँगे की कौन कौन इस प्लान को ले सकता है। कितनी Age Limit होनी चाहिए ? कौन कौन फॅमिली में कवर हो सकता है ? कौन सी बीमारियां इस प्लान में Cover होती हैं और कौन सी नहीं होती ।
तो इस तरह के सारे विषय इस लेख में हम प्रकाशित करेंगे।
What Is Star Family Health Optima ? – स्टार फॅमिली हेल्थ ऑप्टिमा क्या है ?
जैसे ही नाम से पता चलता है ये Insurance Plan आपके पूरे परिवार को कवर करता है। इसका मतलब आप अपने परिवार के लिए एक ही Medical Insurance ले सकते हैं।
यहाँ हम आपको इस Star family health optima insurance plan brochure की सारी जानकारी देंगे।
दोस्तों आपको पता होगा आज कल हमारा जो वातावरण है वह कितना गन्दा हो चूका है जो पानी हम पीते हैं उसमें काफी गंदगी होती है। जो हम सब्ज़ियां और मिठाईयां खाते हैं उसमें भी कई तरह की मिलावट की जाती है।
और जो हमारे आस पास गंदगी होती है उससे हमारे शरीर को कई प्रकार की बमारियां हो सकती हैं। इसका आपको अच्छे से अंदाजा होगा की डेंगू जैसे खतरनाक बीमारियां कितनी जल्दी फैलती हैं।
अगर आप एक बार अस्पताल में दाखिल हो जाते हो तो आपकी काफी सारे पैसे इलाज में लग जाते हैं। अगर आप एक छोटे से अस्पताल में भी दाखिल हो जाते हैं तो आप आपके काफी पैसा खर्च हो जाता है।
दुर्घटना (Accident) की बात करें तो दुर्घटना सड़क पे जाते हुए कभी भी हो सकती है। इस तरह की परिस्थिति हमारे जीवन में कभी भी आ सकती है।
तो Medical Insurance यानी Star Family Health Optima का काम यह होता है की अगर आपको किसी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ जाते है या कोई सर्जरी करनी पड़ जाती है
या आपका कोई Accident हो जाता है तो उस समय Star Family Health Optima आपके अस्पताल बिल का भुक्तान करने में आपकी मदद करेगा।
अगर में आपको सरल भाषा में समझायुं तो Medical Insurance का काम ये होता है यदि आपको कोई भी बिमारी होती है तो उस समय आपके चिकित्सा का जो भी खर्चा आता है उसमें Insurance कंपनी आपकी मदद करती है।
Eligibility for Buy Star Family Health Optima Insurance – योग्यता
आपको बताते हैं की कौन कौन इस Insurance Policy को ले सकते हैं। तो इसमें कोई भी व्यक्ति, औरत जिसकी उम्र 18 साल से 65 साल तक की है वह व्यक्ति अपने परिवार के लिए इस Insurance Policy ले सकता है।
अब बताते हैं परिवार में कौन कौन इस प्लान में आ सकता है, परिवार में पति, पत्नी और उनके ज्यादा से ज्यादा 3 बच्चे इस Policy में कवर हो सकते हैं।
कहने का मतलब है,
1. पति और उसके बच्चे कवर हो सकते हैं।
2. पत्नी और उसके बच्चे कवर हो सकते हैं।
3. या फिर कह सकते हैं पति, पत्नी और उनके बच्चे कवर हो सकते हैं।
इसके बाद यहाँ बात आती है की बच्चे कितनी उम्र तक कवर हो सकते हैं ? तो बच्चों की अधिकतम उम्र 25 इस Policy में कवर होगी।
अगर 25 की उम्र से ज्यादा का है तो वह इस Family Health Insurance के लाभ नहीं ले पायेगा। 25 साल की उम्र से ज्यादा वाले बच्चे को अलग से Individual पालिसी लेनी पड़ेगी।
यहाँ ये पालिसी सिर्फ और सिर्फ Self, Spouse और अधिकतम तीन बच्चों के लिए दी गयी है। इसमें बच्चे की उम्र 25 साल से काम होनी चाहिए।
TERM OF THIS HEALTH INSURANCE – अवधि
ज़्यदातर Insurance Policy एक साल के लिए ली जाती हैं उसके बाद एक साल जब आपका पूरा हो जाता है तो इस पालिसी को आपको नवीकरण (Renew) करना पड़ता है।
जैसे आप अपनी मोटरसाइकल या कार का Insurance Renew करवाते हैं उसी तरह आपको इस पालिसी को नवीकरण करना होगा Premium अदा करके । उसके बाद बात आती है Sum Assured की, Sum Assured का मतलब होता है, आपका जो बीमा है वह कितने रूपये का है।
उधारण के तोर पर अगर आपने 10 लाख तक की Sum Assured पालिसी ली है तो अस्पताल आपका 10 लाख तक के अस्पताल के खर्चे को इस Insurance में कवर करेगा ।
अगर आपका 12 लाख का खर्चा होता है अस्पताल में तो ज्यादा से ज्यादा 10 लाख रूपये कवर किये जायेंगे। और अगर आपने 15 लाख रूपये का Insurance ले रखा है तो 15 लाख तक के खर्चे इस पालिसी में कवर किये जायेंगे।
नोट :- इस पर भी ध्यान दें।
इस पालिसी में जो Sum Assured दिया गया है वह कम से कम 3 लाख रूपये, 4 लाख रूपये, 5 लाख रूपये तक का ले सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा 10 लाख, 15 लाख, 20 लाख और 25 लाख रूपये तक का ले सकते हैं।
5 लाख या इससे ऊपर के Sum Assured पर आपको इस पालिसी में काफी अच्छे लाभ मिल जाते हैं।
कुछ लोग का सवाल है की अगर हम इस Insurance को खरीदते हैं तो क्या पहले कोई Medical Test करवाने होंगे या नहीं करवाने होंगे ? तो उन लोगों को हम बताना चाहेंगे अगर आपकी उम्र 50 साल से ज्यादा की है तो ही आपको Medical Test करवाने की जरूरत पढ़ेगी।
अन्यथा आपको कोई भी तरह का Medical Test यहाँ पर नहीं करवाना होगा।
उसके साथ साथ जो भी यहाँ पर Medical Test के जो खर्चे होते हैं वह आपको भुक्तान नहीं करने होते, जिस भी कंपनी से आप Insurance लेते हैं वह कंपनी खुद यह खर्चे भुक्तान करती है।
यह टेस्ट आपको कंपनी द्वारा दिए गए केंद्र में ही करना होगा ऐसा नहीं की आप किसी भी डॉक्टर से ये टेस्ट करा कर कंपनी को दे दें।
जिस भी केंद्र पर कंपनी की तरफ से आपको कहा जायेगा वहां पर जाकर उस समय पर ही आपको वह मेडिकल टेस्ट करने होंगे।
लेकिन याद राखियेगा की यह टेस्ट सिर्फ तभी के तभी कराने हैं जब आपकी उम्र 50 साल से ज्यादा की हो चुकी हो और आपको कौन कौन से मेडिकल टेस्ट कराने है वो भी कंपनी से ही पता चलता है और कहाँ कराने हैं,
वह सारी जानकारी आपको तब मिलेगी जब आप अपना फॉर्म भर के कंपनी को दे देते हैं Insurance Policy के लिए।
Advantage Of Star Family Health Optima Plan – स्टार हेल्थ इन्शुरन्स के लाभ
BENEFIT NO.1 – सबसे पहला फायदा
अब बात करते हैं इस Insurance Policy के क्या क्या लाभ हम ले सक्ते हैं।
इसमें आपको कमरे का किराया, बोर्डिंग का खर्चा, नर्सिंग का खर्चा आदि मिल जाता है। अगर आप अस्पताल में भर्ती होते हैं तो आपको अस्पताल में कमरा लेना होता है तो कमरे का जितना भी किराया वो इसमें कवर हो जायेगा।
साथ ही साथ बोर्डिंग और नर्सिंग के खर्चे भी आप इसमें Claim कर सकते हैं। अगर आप 5 से लेकर 25 लाख रूपये तक की Policy लेते हैं तो उसमे आप कोई भी एक Single Stranded Ac Room में भर्ती हो सकते हैं।
उसके लिए यहाँ कोई भी Room Rent लिमिट नहीं है। लेकिन अगर आप 3 से 4 लाख रूपये तक की पालिसी लेंगे तो उसमें 5 हज़ार रूपये Per Day की रूम लिमिट है।
उससे अधिक Room Rent होगा तो वो आपको अपने पास से भुक्तान करना होगा।
जैसे हमने आपको पहले भी बताया है की अगर आप इस Insurance Policy को ले रहे हैं तो जरूर 5 लाख रूपये या उससे ज्यादा का यह Insurance Policy लें।
BENEFIT NO.2 – दूसरा फायदा
इसके साथ साथ यहाँ Surgeon की फीस, Consultant की फीस या जो स्पेशल डॉक्टर्स होते हैं उनकी फीस यहाँ पे कवर हो जाएगी और उनकी फीस आप यहाँ से Claim कर सकते हैं।
और अस्पताल में अगर आप खून की या आक्सीज़न जरुरत पड़ती है या फिर आपका कोई ओप्रशन होता है तो ऑपरेशन थिएटर का खर्चा, आपकी दवाईओं का खर्चा, X -Ray के खर्चे वगेरा यहाँ पर कवर हैं। इन सभी का claim आप यहाँ पे ले सकते हैं।
साथ साथ आपको यहाँ एम्बुलेंस की सुविधा मिल जाती है। अगर आप किसी कारण से घर पर हैं और कोई वहां नहीं है तो आप एम्बुलेंस से अस्पताल जाकर दाखिल हो सकते हैं।
यहाँ पर आपको एमर्जेन्सी एम्बुलेंस की सुविधा मिल जाती है साथ ही Air Ambulance की भी सुविधा मिल जाती है। एमर्जेन्सी एम्बुलेंस का खर्चा कितना कवर होता है वह आप इस चित्र में देख सकते हैं।
Air Ambulance की इस लिए ज़रूरत पड़ती है क्यूंकि कई बार ऐसा होता है आपको इलाज कराने के लिए राज्य से बाहर जाना पड़ता है तो Air Ambulance की मदद से इलाज कराने के लिए बाहर जा सकते हैं।
उस केस में अगर आपने 10 लाख रूपये की पालिसी ली है तो उसका 10% यहाँ पर अधिकतम से अधिकतम Air Ambulance के केस में कवर किया जायेगा।
नोट :- लेकिन एयर एम्बुलेंस का फायदा 5 लाख रूपये से ज्यादा की पालिसी पर ही मान्य है।
Pre-Hospitalization :-
उसके इलावा यहाँ पर आपको अस्पताल में भर्ती होने से पहले 60 दिन पहले तक के खर्चे जो आपकी बीमारी पर लगे हैं वह Claim में ले सकते हैं।
क्यूंकि ज़्यादातर ऐसा होता है की अगर में कोई परेशानी होती है तो पहले हम मेडिकल स्टोर से दवाईयां लेकर देखते हैं, अगर सही नहीं होते तो अस्पताल में भर्ती होते हैं।
तो अस्पताल में भर्ती होने से 60 दिन पहले के जो खर्च हमने अपनी बीमारी पर किया है वह हम यहाँ Claim में ले सकते हैं। और ऐसा भी नहीं होता है की हम अस्पताल से निकले और एकदम से सही होकर निकलें।
उसके बाद भी हमारा इलाज कुछ न कुछ चलता रहता है, जैसे X-Ray का हो गया या हमारी दवाईओं का खर्चा हो गया तो वो सब चलता रहता है जब हम अस्पताल से Discharge हो कर आ जाते हैं तो भी।
Post-Hospitalization :-
तो अस्पताल से Discharge होने के 90 दिन बाद तक के खर्चे आप यहाँ पर Claim कर सकते हैं। 60 दिन दाखिल होने से पहले और 90 दिन Discharge होने के बाद के खर्चे यहाँ पर जो आपकी बीमारी लगे हैं वो कवर कर सकते हैं।
BENEFIT NO.3 – तीसरा फायदा
इसका तीसरा फायदा यह है की इसमें आपको स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा भी मिल जाती है। अगर आपने Policy Term के दौरान, कोई भी Claim नहीं लिया है तो आप अपना स्वास्थ्य परीक्षण (Health Checkup) करा सकते हैं की भी Network अस्पताल में।
ये स्वास्थ्य परीक्षण (Health Checkup) की सुविधा तभी मिलती है अगर आपने पूरे साल में कोई भी Insurance का Claim ना लिया हो।
और अगर आपने यहाँ 10 लाख रूपये का Sum Insured लिया है तो आप 2 हज़ार रूपये तक का एक साल में स्वास्थ्य परीक्षण (Health Checkup) किसी भी Network अस्पताल में करा सकते हैं।
BENEFIT NO.4 – चौथा फायदा
अब बात करते हैं चौथे फायदे की, अगर कोई नवजात शिशु है तो जब वह 15 दिन का हो जायेगा तो 16वें दिन से उस बच्चे को भी इस पालिसी में कवर कर लिया जायेगा।
लेकिन उसके इलाज के लिए यहाँ पर 10% आपके Sum Insured का या 50 हज़ार, जो भी कम राशि होगी, उतना ही अधिकतम कवर मिलेगा।
लेकिन इसमें शर्त ये है की बच्चे की माँ 12 महीने तक इस पालिसी में कवर होनी चाहिए और जानकारी कंपनी को देनी होगी जब भी आपका नवजात शिशु होता है।
यहाँ एक बात और नोट करने की है की यहाँ हम ये नहीं कह रहे की Baby Delivery या Pregnancy का खर्चा कवर होगा। हम यहाँ सिर्फ नवजात शिशु के इलाज की बात कर रहे हैं।
अगर नवजात बच्चा पैदा होता है और उसके साथ कोई भी मेडिकल इलाज की जरुरत हुई तो उसके खर्चे यहाँ पर कवर किये जायेंगे।
BENEFIT NO.5 – पांचवा फायदा
एक सुविधा और आपको मिल जाती है Automatic Restoration की, इसमें आपको Three Times Restoration का लाभ मिल जाता है।
इसका मतलब ये है की अगर आपके परिवार का कोई भी सदस्य बीमार हुआ और उस पर आपके बीमे का जो कवर है वो लिमिट पूरी हो जाती है। तो उसके बाद भी हम आपके परिवार के दुसरे या तीसरे सदस्य के लिए कवर प्रदान करेंगे।
वह भी पूरी रकम का जितना आपने कवर लिया है। उदहारण के तोर पर अगर, कोई पति, कोई पत्नी है और उनके साथ 2 बच्चे हैं और उन्होंने 10 लाख रूपये की पालिसी ले रखी है।
तो मान लेते हैं है पति के साथ कोई दुर्घटना हुई और उनके अस्पताल से जो खर्चे आये हैं वो आये हैं 12 लाख रूपये, इसके साथ साथ अगर पत्नी के साथ कोई दुर्घटना होती है और उनके खर्चे आते हैं 13 लाख रूपये।
तो हम बात करें हमारी पालिसी थी 10 लाख रूपये लेकिन यहाँ पर Automatic Restoration का लाभ है। तो यहाँ लाभ ये होगा की 10 लाख रूपये थे उसका पति को Claim मिल जायेगा साथ ही साथ जो पत्नी थी उनको 10 लाख रूपये का Claim यहाँ पर मिल जायेगा।
इसके साथ साथ मन लेते हैं उनका बच्चा था और वो भी यहाँ अस्पताल में भर्ती हुआ था किसी कारण से और 8 लाख रूपये उनके बच्चे पर लग गए तो यहाँ 8 लाख रूपये का लाभ भी बच्चे को मिल जायेगा।
इस तरीके से आप यहाँ पर तीन बार इसको Claim ले सकते हैं अगर पूरी लिमिट आपके Sum Insured की वह एक ही व्यक्ति इस्तेमाल कर लेता है।
अगर कोई व्यक्ति इस लिमिट को इस्तेमाल नहीं करता है तो आप इस Automatic Restoration का लाभ नहीं ले पाएंगे। और ये लाभ सिर्फ और सिर्फ उपलब्ध है अगर 3 लाख रूपये से ज़्यादा का Sum Insured लेते हैं।
BENEFIT NO.6 – छठा फायदा
इसमें आपको एक Recharge Benefit भी मिल जाता है। अगर आप अपनी पालिसी की कवरेज को पूरा कवर कर लेते हैं तो उसके बाद जो लिमिट है जो आप इस Screen Shot में देख पा रहे हैं, उतने Amount तक की लिमिट में आपकी कवरेज को बढ़ा दिया जाता है। इसके लिए आपको कोई अधिक भुक्तान नहीं करना होता है।
आईये आपको एक उदहारण के तोर पर समझते है।
Example :-मान लेते हैं आपने 10 लाख रूपये की Insurance Policy ली है और जो आपका अस्पताल का खर्चा है वह आया है 11 लाख रूपये का। तो यहाँ पर Recharge Benefit मिलता है।
Recharge Benefit आपको यहाँ 1.5 लाख रूपये का मिलने वाला है। तो यहाँ पर 10 लाख रूपये की पालिसी थी, 1.5 लाख रूपये इसका आपको Recharge Benefit मिलता है।
अब यहाँ पर जो भी 11 लाख रूपये का खर्चा है आपका, वो पूरा कंपनी की तरफ से दे दिया जायेगा, यहाँ पर आपको 1 लाख रूपये जो अधिक है वह अपने पास से भुक्तान नहीं करने होंगे। उम्मीद करता हु अब आप Recharge Benefit का मतलब अच्छे से समझ गए होंगे।
BENEFIT NO.7 – सातवां फायदा
एक और फायदा आपको मिल जाता है जो है No Claim Bonus, अगर आप किसी 1 साल पालिसी पर कोई Claim नहीं लेते हैं तो उसके अगले साल आपको यहाँ पर एक बोनस मिल जाता है।
मान लेते हैं पहले साल आपने पालिसी ली और आपने कोई भी Claim Insurance कंपनी से नहीं लिया तो उसके अगले साल आपको यहाँ 25% का बोनस मिल जायेगा।
आपके Sum Insured का 25%, इसका मतलब ये है की आप सिर्फ और सिर्फ 10 लाख रूपये का Star family health optima insurance plan ले रहे हैं तो आपको प्रीमियम सिर्फ 10 लाख रूपये भुक्तान करना होगा।
लेकिन आपका जो इन्शुरन्स कवर होगा, वो कवर होगा 12 लाख 50 हज़ार रूपये का और उसके अगले साल भी अगर आप Claim नहीं लेते हैं तो यहाँ पे आपका अगले साल बोनस मिलता रहेगा।
जो बाकी के 25 सालों में है वो 10-10% का बोनस आपको मिलता रहेगा। और यह बोनस अधिकतम से अधिकतम 100% तक भरता रहेगा।
BENEFIT NO.8 – आठवां फायदा
अब बात आती है वेटिंग पीरियड (Waiting Period) की तो यहाँ पर पालिसी लेने के बाद 30 दिन का वेटिंग पीरियड होता है। मतलब की पालिसी लेने के 30 दिन बाद आपको Claim मिलेगा।
अगर पालिसी लेने के 30 दिन के अंदर अंदर आपको कोई बीमारी होती है तो उसका कवर आपको नहीं मिलेगा।
लेकिन दुर्घटना के केस में यहाँ पर कोई भी Waiting Period नहीं है। Accident Cover यहाँ पर पहले दिन से ही कवर हो जाता है।
और अगर आप आंतरिक रोगी उपचार (Inpatient Treatment) करा रहें है तो अस्पताल के खर्चे तभी कवर होंगे अगर रोगी कम से कम 24 घंटे अस्पताल में दाखिल रहता है।
अगर 24 घंटे से कम समय में अस्पताल में रहते हैं तो खर्चे यहाँ पर कवर नहीं होंगे। लेकिन अगर दुर्घटना के कारण कुछ होता है चाहे वह सड़क दुर्घटना हो,
या फिसल के गिरे हों या किसी से लड़ाई हो गयी हो तो उस केस में 24 घंटे अस्पताल में रहने की शर्त मान्य नहीं होगी और ना ही वेटिंग पीरियड (Waiting Period) यहाँ पर उपयुक्त होगा।
तो हम एक बार फिर आपको दोहरा देते हैं की अगर आप अगर आप यहाँ पे अस्पताल में कोई इलाज करा रहे करा रहे हैं तो यहाँ पर ज़रूरी है की 24 घंटे के लिए आप अस्पताल में दाखिल रहें।
लेकिन दुर्घटना की वजह से कुछ होता है तो 24 घंटे अस्पताल में रहना ज़रूरी नहीं है। क्यूंकि दुर्घटना के केस में कई बार ऐसा होता है की आप 2-3 घंटे में ही कुछ उपचार करा कर घर वापिस आ जाते हैं।
इसके साथ साथ कुछ डे-केयर ट्रीटमेंट होते हैं जैसे की पथरी का ऑपरेशन (Stones Operation) तो कुछ ऑपरेशन ऐसे भी होते हैं जिनको 4 से 5 घंटे में पूरा कर लिया जाता है। तो उस केस में 24 घंटे अस्पताल दाखिल रहने की शर्त मान्य नहीं होगी।
Star Family Health Optima Last And Best Benefit
इसके साथ आपको इनकम टैक्स (Income Tax) के लाभ भी मिल जाते हैं। जो लोग भी इनकम टैक्स का भुक्तान करते हैं वह इनकम टैक्स के 80-D सेक्शन में जो भी प्रीमियम यहाँ पर भुक्तान करते हैं उसकी कटौती (Deduction) यहाँ ले सकते हैं।
और इस पालिसी में आपको कैशलेस की सुविधा भी मिल जाती है आप किसी भी नेटवर्क अस्पताल में अपना कैशलेस इलाज करा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें :- Pradhan Mantri Shramyogi Mandhan Yojana
यहाँ पे आपको कोई भी नकद भुक्तान करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, नेटवर्क अस्पताल में आप सिर्फ और सिर्फ जाकर अपना इलाज कराईये और वापिस अपने घर पर आ सकते हैं।
Disadvantage OF Star FAMILY HEALTH OPTIMA POLICY – स्टार फेमिली हेल्थ ऑप्टिमा के कुछ नुकसान
हमने आपको इस पालिसी के सभी लाभों के बारे में बताया है लेकिन इसके कुछ नुक्सान भी हैं आईये जानते है कौन कौन सी चीज़ें हैं जो इसमें कवर होंगी। मतलब की ऐसे कौन कौन सी बीमारियां हैं जो इसमें कवर नहीं होंगी।
तो जैसे की कॉस्मेटिक सर्जरी होती है या प्लास्टिक सर्जरी होती है और डेंटल ट्रीटमेंट होते हैं इस तरह की कोई बीमारी यहाँ पर कवर नहीं की जाएगी।
उसके बाद यहाँ पर कुछ चुंनिंदा बीमारियां है जो आपकी पालिसी शुरू होने के 2 साल बाद कवर होती हैं।
तो वह आप अपने पालिसी के दस्तावेज़ में देख सकते हैं की कौन कौन सी ऐसी जो बीमारियां हैं जो की 2 साल बाद कवर होती हैं।
और अगर पालिसी लेने के बाद आपको लगता है की जैसी पालिसी आपको चाहिए थी वैसे नहीं है तो इसमें आपको 15 दिन का Grace Period भी मिल जाता है।
पालिसी दस्तावेज़ आपको मिलने के बाद 15 दिन के अंदर अंदर आप अपनी पालिसी को रद्द करा सकते हैं और आप अपना दिया हुआ पैसा (Refund) वापिस ले सकते हैं।
यहाँ पर आपको 15 दिन की अवधि दी जाती है जब भी पालिसी के दस्तावेज़ आपके पास आते हैं आप उन दस्तावेज़ों को अच्छी तरह से पढ़िए।
जब आप पढ़ लेते हैं और संतुष्ट हो जाते हैं तो आप अपनी पालिसी को रख सकते हैं। अगर आप संतुष्ट नहीं होते है तो आप अपनी पालिसी को रद्द करा सकते हैं।
अगर आपको इस पालिसी को लेकर कोई भी दुविधा है या कोई प्रशन है तो आप नीचे कमेन्ट में पूछ सकते हैं।
अगर आपको कमेंट में उत्तर नहीं मिलता तो आप Star FAMILY HEALTH OPTIMA के Customer Care – 1800-120-5698 पर भी काल कर सकते हैं।
Pradhan Mantri Shramyogi Mandhan Yojana Enrollment Process In Hindi
आज हम बताएंगे कैसे Pradhan Mantri Shramyogi Mandhan Yojana का आवेदन किया जाता है और साथ ही साथ इसके अनेक लाभों के बारे में चर्चा का करेंगे प्रमाण के साथ।
ये सारी जानकारी को हमने तस्वीरों के साथ आपके सामने पेश किया ताकि इसका आवेदन करते वक्त आपको कोई परेशानी ना आये।
Pradhan Mantri Shramyogi Mandhan Yojana क्या है ?
यह योजना भारत के श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय द्वारा आयोजित की गयी है। जिसका आयोजन यानी शुभारम्भ भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया गया है।
प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने यह योजना ऐसे लोगों के लिए शुरू की है जोकि सरकारी नौकरी नहीं करते यानि की गरीब, मज़दूर, किसान।
ऐसे लोग जो कहीं छोटी मोटी नौकरी करतें हैं आसान शब्दों में कहें तो जिनको पेंशन नहीं मिलती है।
इस योजना में हर महीने ३-३ हज़ार रूपये प्रत्येक व्यक्ति के बैंक खाते में पेंशन के रूप में भेजे जायेंगे।
PMSYM Eligibility – योग्यता प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना
Pradhan Mantri Pension Yojana के तहत १८ साल से लेकर ४० साल तक कोई भी व्यक्ति जिसकी महीने की तनख्वाह १५ हज़ार रूपये से कम है वह लोग इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
इस योजना का रजिस्ट्रेशन जन सुविधा केंद्र द्वारा ऑनलाइन किया जायेगा जन सुविधा केंद्र यानी CSC सेंटर।
इसके रजिस्ट्रेशन के लिए आपको तीन चीज़ों की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार हैं।
- आधार कार्ड
- बैंक पास बुक
- मोबाइल नंबर
यानी आपके आधार कार्ड से जब रजिस्ट्रेशन होगा तब एक OTP यानी One Time Password आपके मोबाइल में आएगा।
यह OTP आपको CSC सेंटर के अधिकारी द्वारा पुछा जायेगा जो की बताना अनिवार्य होगा।
रजिस्ट्रेशन की प्रकिर्या पूरी होने के बाद आपको एक कार्ड दिया जायेगा। ये कार्ड लाइफ टाइम के लिए वैध रहेगा और इसी की मदद से पूरी उम्र आपको पेंशन दी जाएगी।
How To Apply Pradhan Mantri Shramyogi Mandhan Yojana – आवेदन कैसे करें ?
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना – Pmsym Online Registration करना बहुत आसान है आपको पूरी जानकारी दी जाएगी चित्रों सहित।
सबसे पहले हम वेबसाइट ओपन कर लेते हैं जिसका नाम है https://pmsym.csccloud.in/
और एक चीज़ का ध्यान रखिये की इस वेबसाइट को आप हो सके तो Chrome ब्राउज़र में ही ओपन करें। अगर आपके मोबाइल या लैपटॉप में Chrome Browser नहीं है तो पहले आप इसे डाउनलोड कर लीजिये।
Chrome Browser डाउनलोड करने के लिए Download पर क्लिक करें।

जब वेबसाइट ओपन हो जाए तो आपको क्लिक करना है इस बटन पर जिसका नाम है Get Started.

फिर हमारे पास डिजिटल सेवा केंद्र का पेज ओपन हो जायेगा यहाँ पर आपको अपना Id Password डाल कर Sign In के बटन पर क्लिक कर लेना है।
Basic Details Form – फार्म के लिए मूलभूत जानकारी

लॉगिन करने के बाद CSC का डेशबोर्ड खुल जायेगा, इसमें आपको New Enrollment यानी नया आवेदन पर क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन हो जायेगा उसे पूरा भरना पड़ेगा।
जैसे की उसमें पहले आपको अपना आधार नंबर, आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जन्म तारीख, जेंडर सेलेक्ट करें।
अब यहाँ पे ध्यान देने वाली बात है अंत में ये जो ऑप्शन हैं इन्हे आपको NO सेलेक्ट करना है। यानी की आपके पास कोई NPS या ESIC की कोई पालिसी या सर्विस नहीं होनी चाहिए।
और जो आवेदक है वह Tax Payer ना हो।
फिर आपको चेक बॉक्स पे क्लिक करना है और Generate OTP पर क्लिक कर देना है।
अब थोड़ी देर में OTP आपके मोबाइल में आ जायेगा इसको आप अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में चेक करें। जब आपको OTP मिल जाये तो इसे वेबसाइट में भर दें और वेरीफाई पर क्लिक कर दें।
याद रखिये ये सारी चीज़ें हैं वह अनिवार्य हैं आप इसमें से किसी भी चीज़ को खाली नहीं छोड़ सकते।

वेरीफाई करने के बाद आपका पेज Kyc वाले पेज पर पहुँच जायेगा अब आपको अपना Biometric Machine में अंगूठा लगा कर Kyc का प्रोसेस पूरा करना है। इसे पूरा करने के लिए Start Capture पर क्लिक करें।
इसे भी पढ़ें :- Benefits of Buttermilk
Nominee And Bank Details

इसके बाद एक और फॉर्म यहाँ पर ओपन हो जायेगा, आप देख सकते हैं जो जो डिटेल्स आपने पहले भरी थी वह अब यहाँ आ गयी हैं। अब आपको यहाँ अपनी Category सेलेक्ट करनी है। जैसे की SC, ST, OBC या General.
उसके बाद Occupation का चयन करें, मान लीजिये कोई Construction का काम करता है तो यहाँ पर आपको Construction या Road इस टाईप के ऑप्शन का चयन कर लेना है।
उसके बाद आता है आप किस राज्य (State) से हो वह आप चयन कर लें। अब अपना शहर, पिन कोड वगेरा सब भर दें।
अब यह जो North East Region वाली ऑप्शन है इसमें आप अपने हिसाब से चयन करें जैसे की आप अरुणाचल प्रदेश या North East से हो तो ही yes सेलेक्ट करें।
फिर आपको देना है अपने बैंक का IFSC Code और वेरीफाई कर देना है। अब आप अपना अकाउंट नंबर डालें ध्यान रखें अकाउंट नंबर बिलकुल सही भरें नहीं तो आपकी पेंशन किसी और के खाते में चली जाएगी।
अगली ऑप्शन है आप विवाहित हैं या अविवाहित, अगर आप मैरिड हैं तो Spouse Name और Nominee की डिटेल दें।
अब सारी डिटेल भरने के बाद Submit And Proceed पर क्लिक कर दें।
Submit And Proceed Process

Submit And Proceed पर क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का Confirmation पेज आपके सामने ओपन हो जायेगा।
इसको थोड़ा सा पेज डाउन करके आप नीचे देखेंगे तो वहां पे लिखा है, आपका जो Monthly Contribution कितना होगा।
इसके नीचे एक ऑप्शन है पिन, ये Wallet का Transaction पिन है इसको भरने के बाद जो Monthly Contribution अमाउंट है वह आपके Wallet से डेडक्ट हो जाएगी।

अब Final Confirmation पेज ओपन हो गया है आपके Wallet से Deduct करने के बाद। पहला Contribution जो है CSC के माध्यम से होगा और उसके बाद का बैंक की तरफ होगा।
इसके लिए आपको यह बैंक का फॉर्म डाउनलोड करना पड़ेगा ऊपर फोटो में आप Download Mandate Form का बटन देख सकते हैं।
इस Form को Download करने के बाद आपको इसका प्रिंट ले लेना है।
इस फॉर्म में ध्यान देने वाली जो बात है वह ये है की यहाँ पर हस्ताक्षर कहाँ करना है और कौन कौन सा पार्ट फिल-अप करना है।
Final Step To Complete The Form of Pradhan Mantri Shramyogi Mandhan Yojana
अब इस फॉर्म में जो ध्यान देने वाली बात है वह यह है की यहाँ पे हस्ताक्षर कहाँ कहाँ करना है और कौन कौन सी ऑप्शन अनिवार्य है।
अगर आपका सिंगल Individual अकाउंट है तो जहाँ Signature of Primary Account Holder लिखा है वहां आवेदक को हस्ताक्षर करना है।
उसके बाद जहाँ Name As in Bank Record लिखा है वहां आवेदक का नाम Capital Letters यानि बड़े अक्षरों में लिख देना है।
एक और ध्यान देने वाली बात है की यहाँ Total Amount जो है वह २४०० दिखा रहा है।
चाहे उसका Monthly Premium ५० रूपये, ६० रूपये या ७० रूपये हो पर यहाँ Maximum Contribution २४०० दिखा रहा है ऐसा क्यों ?
वह इसलिए अगर आप Amount के नीचे देखेंगे तो यहाँ लिखा है Maximum Amount वह भी Yearly Mode पर।
अब फॉर्म भरने के बाद इसे एक बार अच्छी तरह से चेक कर लीजिये और चेक करने के बाद इसे Computer में स्कैन कर लजिए।

स्कैन करने के बाद अब दोबारा CSC की वेबसाइट में आएं और Choose File वाले बटन से अपनी Document को सेलेक्ट करके अपलोड कर दें।
इसे भी पढ़ें :- Citizenship Amendment Bill In Hindi

जैसे ही अपलोड करेंगे थोड़े समय बाद ही ये अपलोड कम्पलीट हो जायेगा और आपका Pradhan Mantri Shramyogi Mandhan Yojana का कार्ड यहाँ पर दिख जायेगा।
ये कार्ड बिलकुल वैध है और Download Now पर क्लिक करते ही यह आपके कंप्यूटर में डाउनलोड हो जायेगा।
यह कार्ड PDF Version में डाउनलोड होगा जिसे आप बड़ी आसानी से Acrobat Reader से ओपन करके देख सकते हैं।
Conclusion :- निष्कर्ष
भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गयी Pradhan Mantri Shramyogi Mandhan Yojana भारत के लोगों के लिए एहम भूमिका निभा रहा है।
LIC India इस योजना से बहुत लोगों को लाभ पहुंचा रही है। आप भी अगर मासिक पेंशन पाना चाहते हैं तो Registration जरूर कराएं और लाभ पाएं।
Jio 75 Plan – Get Unlimited Calling For 28 Days
Jio 75 Plan – Get Unlimited Calling + Data Plan for Jio Phone For 28 Days, On Thursday Reliance Jio announced that Jio Phone users can now avail unlimited voice calls and 3GB 4G data for 28 days at a charge of Rs. 75 as part of its Republic Day 2020 promotions.
Note:- It is valid only for Jio Phone Users, not for others.
Kamal Kakdi (Lotus Root) Benefits And Recipe in Hindi
Kamal Kakdi – Lotus Stem Vegetable for Back Pain, Asthma and Pregnancy
लोटस यानि कमल का फूल १०० प्रकार के होते हैं, भारत में ये काफी जगह पाया जाते हैं। ये खूबसूरत दिखने वाला फूल कीचड़ में पाया जाता है जिसके अनेक फायदे हैं।
आज हम Lotus Stem के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।
भारत में तो हम इसकी (Kamal Kakdi) सब्ज़ी बनाते हैं लेकिन चीन में इस से वह अपनी ओषधियाँ भी तैयार की जाती हैं। भारत में ये हमें बढ़ी आसानी से मिल जाती है इसलिए हम इसे सब्ज़ी के रूप में उपयोग में लाते हैं।
कमल ककड़ी के स्वास्थ्यवर्धक गुण एवंम फ़ायदे | Kamal Kakdi Benefits
चलिये जानते हैं कमल ककड़ी के हमारे स्वस्थ्य के लिए कैसे फायदेमंद है। वैसे तो कमल ककड़ी का सेवन बहुत ही कम किया जाता है और बहुत कम लोग इसे पसंद करते हैं। पर यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही उपयोगी मानी जाती है क्यूंकि इसके अंदर विटामिन्स, मिनरल, पोटाशियम, आयरन और जिंक।
यह सारे महत्वपूर्ण तत्व जो हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं वह कमल ककड़ी में भरपूर मात्रा में मिल जाते हैं। कमल ककड़ी का उपयोग आप कई तरीकों से कर सकते हैं जैसे की आप इसकी सब्जी बना सकते हैं, आचार भी बना सकते हैं। कमल ककड़ी से बहुत सारे व्यंजन बन सकते हैं अगर आप इसका सही ढंग से उपयोग करें तो।
कमर दर्द से छुटकारा :-
कमर दर्द से निजात पाने की लिए कमल ककड़ी का उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए आपको १०० ग्राम कमल ककड़ी का पाउडर लेना है यह पाउडर आपको आसानी से बाजार में मिल जाएगा या फिर आप इसे ऑनलाइन amazon site भी आर्डर कर सकते हैं। इस पाउडर को आपको उबाले हुए दूध में घोल लेना है और इसका सेवन करना है। २० से २५ दिन अगर आप इस दूध का सेवन करते हैं तो आपको कमर दर्द में काफी राहत मिलेगी।
अस्थमा (दमा) रोग को दूर करे : –
दमा या अस्थमा एक ऐसे बीमारी है जिसके बारे में कहते हैं की दमा दम निकलने के बाद ही जाता है। क्यूंकि ये उन बिमारियों में से है जिनके इलाज में लम्बा समय लगता है और मॉडर्न मेडिकल साइन्स यानी एलोपेथी में इसे पूरी तरह ठीक करने के लिए अभी तक कोई असरदार दवाई नहीं बनी है।
असल में देखा जाए तो अस्थमा हमारे Respiratory System यानी श्वसन प्रणाली से जुड़ी बिमारी है। जिसे केवल आयुर्वेदिक तरीके से ही जड़ से ख़त्म किया जा सकता है। पूरी दुनिया में आज ३० कऱोड़ से भी ज्यादा लोग अस्थमा की बिमारी से गृस्त हैं और लगभग २,५००० लोगों की इस बिमारी की वजह से मृत्यु भी हो जाती है।
अगर आप Kamal Kakdi का नियमित सेवन करेंगे तो फेफड़ों यानी अस्थमा की समस्या हल हो जाएगी। इसके लिए आपको Lotus Stem का रस पी सकते हैं या फिर इसको कद्दू कस करके इसे खाना है।
कमल ककड़ी हड्डियों को मज़बूत करे | Makes Bone Stronger With Kamal Kakdi
इसे खाने से हड्डियां भी मजबूत होती है और इसमें काफी मात्रा में फाइबर भी पाया जाता है। फाइबर हमारे कोलेस्ट्रॉल लेवल को काम करने में काफी मदद करता है। कमल ककड़ी खनिजों भरपूर मात्रा में पाया जाता है और साथ ही साथ यह विटामिन C का बहुत अच्छा स्रोत माना जाता है।
इसकी वजह से शरीर रोग प्रतिरोधक शक्ति मिलती है। हमको दिन भर में जितने भी विटामिन्स चाहिए होते हैं वह सारे विटामिन्स लगभग कमल ककड़ी में मिल जाते हैं। इसलिए अगर आप हमेशा कमल ककड़ी का सेवन करेंगे तो आप हमेशा स्वस्थ रहेंगे।
गर्भावस्था में कमल ककड़ी अदभुत फायदे | Kamal Kakdi in Pregnancy
जो भी महिलाएं गर्भवती उन्हें कमल ककड़ी का सेवन जरूर करना चाहिए। ये गर्भ में पल रहे बच्चे की मासपेशियों को मजबूत बनता है और उसके मस्तिष को तेज करता है। जैसे की डॉक्टरों द्वारा बताया जाता है की गर्भवती महिला को सही मात्रा में विटामिन c, फोलिक एसिड, आयरन और कैल्शियम लेना चाहिए। तो ये सारे तत्व कमल ककड़ी के सेवन से प्राप्त किये जा सकते हैं।
तनाव कम और मस्तिष को तेज़ करे :-

इसमें विटामिन B 6 होता है जो हमारे दिमाग को तेज़ करता है जिन लोगों को भी तनाव रहता है, सिर भारी रहता है या कई लोगों लोगों की सिर की नसें में दर्द रहता है तो उनको इसे अपने आहार में Kamal Kakdi जरूर शामिल करना चाहिए। इससे उनका दिमाग़ शांत रहेगा और सर दर्द जैसी बीमारी से भी छुटकारा मिल जायेगा।
शरीर में खून की कमी दूर करे :-
जिन लोगों शरीर में खून की कमी है या एनिमिया की शिकायत है उनके लिए भी कमल ककड़ी बहुत लाभदायक है। इसमें काफी मात्रा में आयरन पाया जाता है जो हमारे शरीर में खून की मात्रा बढ़ाने में कारगर है। महिलाओं को मासिक धर्म के तीन दिन तक इसका जूस ज़रूर पीना चाहिए ताकि पीरियड्स के दौरान हुई खून की कमी को पूरा किया जा सके।
शारीरिक ऊर्जा को बढ़ाये | Boost Your Energy Level With Lotus Stem
कमल ककड़ी हमारे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन यानि खून (रक्त संचार) के दौरे को बढ़ाती है। जिस से हमारे शरीर के सारे अंग सुचारु रूप से कार्य करते हैं। इससे हमारा एनर्जी लेवल बढ़ता है यानी ऊर्जा, शक्ति बढ़ती है।
कमल ककड़ी सब्ज़ी की रेसिपी | Delicious Lotus Stem Curry Recipe

सामग्री चाहिए :-
- कमल ककड़ी – ५०० ग्राम /आधा किलो
- टमाटर – २
- प्याज – २
- हरा धनिया – ५ ग्राम
- अदरक, हरी मिर्च , लहसुन का पेस्ट – २ चमच्च
- सरसों का तेल – २ चमच्च
- जीरा – १ चमच्च
- धनिया पाउडर – १ बड़ा चमच्च
- लाल मिर्च पाउडर – १ चमच्च
- कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर – १ बड़ा चमच्च (कलर के लिए)
- हल्दी पाउडर – १/२ चमच्च
- गरम मसाला – १ छोटा चमच्च
- नमक स्वादनुसार
कमल ककड़ी बनाने की विधि –
सबसे पहले कमल ककड़ी के दोनों किनारों को काट कर अलग कर देंगे अब धीरे धीरे इसका छिलका उतारिये। अगर हम इसका छिलका नहीं उतारेंगे तो खाते समय इसके रेशे मुंह में आएंगे। अब छील कर इसे साफ पानी से अच्छी तरह धो लीजिये और छोटे छोटे चिप्स के आकार के टुकड़ों में काट लीजिये।
अब एक पतीले में पानी गरम कर लें और इसमें एक चमच्च नमक दाल लीजिये। जब पानी उबलना शुरू हो जाए तो इसमें कमल ककड़ी यानी लोटस स्टेम को डाल दें। अब इसे २ से ३ उबाल आने तक पकने दें। दोस्तों ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि इसके छेदों में अगर गंदगी या मिट्टी होगी तो वह साफ़ हो जाएगी।
Also Read : – एलोवेरा (घृतकुमारी) के लाभ से त्वचा को निखारें
अब इसे ठंडा होने दें और गैस के दूसरे साइड में कुकर रख दें। कुकर में २ चमच्च तेल डालिये जब तेल गरम हो जाए तो इसमें जीरा मिला दीजिये। जीरे का सुनेहरा रंग आने का यानि जब जीरा तड़कना शुरू हो जाए तो इसमें प्याज डाल देंगे। अब में अदरक, हरी मिर्च , लहसुन का पेस्ट को डालकर अच्छे से हिलाएं।
इस मिश्रण को अब २ से ३ मिनट तक भुनंने दीजिये। इसके बाद अब बारी आती है टमाटर की तो अब इसे भी डाल दें और अच्छी तरह से मिला लें। अब धनिया पाउडर, कश्मीरी लाल मिर्च, हल्दी, लाल मिर्च और नमक स्वादनुसार डाल देंगे।
Also Read : – CITIZENSHIP AMENDMENT BILL IN HINDI
अच्छे से मिलाने के बाद चूल्हे की आंच को धीमा रखें ताकि मसाले जलें ना। अब कूकर को ढक्कन से ढक देंगे और ४ से ५ मिनट तक बुनने देंगे।
“कमल ककड़ी” को पानी से अलग कर दें। अब आप देखेंगे की मसाले अच्छी तरह से पक्क गए हैं और तेल भी छोड़ दिया है। अब कूकर में कमल ककड़ी को डाल देंगे और इसे मसालों के साथ अच्छे से मिला देंगे।
अब इसे ढक्कन से ढक्क कर दोबारा ३ से ४ मिनट तक भूनेंगे इसके बाद कूकर में १. ५ गिलास पानी डाल देंगे और सब्जी को अच्छे से मिलाएंगे। अब कूकर का ढक्कन बंद करके इसको ६ सीटियां आने तक पकाएंगे।
६ सीटियां आने के बाद अब चूल्हे की आंच को बंद कर दें और अपने आप ठंडा होने के लिए छोड़ देंगे। चूल्हा चला दें और थोड़े इंतज़ार के बाद ढक्कन खोल दें और बिना ढक्कन लगाए इसे ४ से ५ मिनट तक उबाला आने दें। अब सब्ज़ी में धनिया की पत्तियां और गरम मसाला डाल दीजिये। दोस्तों अब उबाल भी आ गया है और सब्ज़ी भी अच्छे से बनकर तैयार हो गयी है।
इसे अब गरमा गर्म परोसें और खाने का मज़ा लें।
Note :- सावधानियां – कमल ककड़ी को खरीदते समय ध्यान रखियेगा की वह देखने में सफ़ेद हो, साइज में थोड़ी मोटी हो और उसके दोनों किनारे अगर बंद हों तो और भी अच्छा है। दोनों और से बंद Kamal Kakdi का ये फायदा होगा की इससे कोई भी गंदगी, मिट्टी कमल ककड़ी के छेद में नहीं जाएगी। अगर यह ज़्यादा पतली होगी तो वह जल्दी पकेगी नहीं और उसका स्वाद भी अच्छा नहीं होता है।
जल्द स्वास्थ्य हो जाओ चित्र सन्देश – All New Get Well Soon Images, Wishes, Quotes in Hindi
All New Get Well Soon Images, Wishes, Quotes in Hindi
हम आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं, जी हाँ दोस्तों, आपने ये शब्द कई बार सुना होगा।
दोस्तों जब हमारा कोई अपना बीमार होता है तो हमें कुछ अच्छा नहीं लगता। और हम हर पल उनके जल्दी स्वास्थ्य होने की कामना करते हैं।
इस शब्द (गेट वेल सून) का हिंदी में उच्चारण है “जल्दी स्वास्थ हो जायो”, आज हम अपने इस लेख में जल्दी स्वास्थ हो जायो की तसवीरें यानी Get Well Soon Images आपके साथ सांझा करेंगे।
अक्सर इन तस्वीरों और संदेशों का उपयोग आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ साँझा करने में करते हैं जैसे की वह बीमार हों या किसी कारण उनकी तबियत ठीक नहीं है इत्यादि।
यह भी पढ़ें :-
[su_heading margin=”0″]स्वास्थ सन्देश तस्वीरों सहित – Get Well Soon Images 2020 in Hindi Format[/su_heading]
[su_dropcap style=”light” size=”2″]1.[/su_dropcap] एक दुआ मांगते हैं अपनों से, चाहते हैं आपकी खुशियां पूरे ईमान से, सेहत अच्छी हो आपकी और आप मुस्करायो दिलों जान से। |
[su_dropcap style=”light” size=”2″]2.[/su_dropcap] खुदा खैर करे मेरे यार को, हर बला से दूर रखे मेरे यार को, रब से यही दुया है मेरी, जल्दी ठीक करदे मेरे यार को। |
[su_dropcap style=”light” size=”2″]3.[/su_dropcap] बिन तुम्हारे में कुछ भी नहीं हूँ, तुमसे ही मेरा सब कुछ है,इतना भी अब न तड़पाओ, प्लीज़ तुम जल्दी से ठीक हो जायो। |
[su_dropcap style=”light” size=”2″]4.[/su_dropcap] दवा मिले डॉक्टर से, साथ मिले अपनों से,खुशियां मिलें जग से, रेहमत मिले रब्ब से, प्यार मिले सब से, यही दुया है रब्ब से की तुम ठीक हो जायो फटाफट से। Scroll Down to See and Read Speedy Recovery Images And Quotes |
[su_dropcap style=”light” size=”2″]5.[/su_dropcap] बीमार तुम हो, रुक सा में गया हूँ, सांसें तुम हो, तुम बिन थम सा में गया हूँ। |
[su_dropcap style=”light” size=”2″]6.[/su_dropcap]सदा दूर रहो ग़म की परछायीओं से, सामना न हो कभी तकलीफों से,हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका, यही दया है दिल की गहरायिओं से। |
Scroll Down to See and Read Wishing You Well Messages[su_dropcap style=”light” size=”2″]7.[/su_dropcap]जल्दी स्वास्थ्य हो जायो। |
[su_dropcap style=”light” size=”2″]8.[/su_dropcap]तमन्नायों से भरी हो ज़िन्दगी, ख्वाहिशों से भरा हो हर पल, दामन भी छोटा लगने लगे, इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल। |
[su_dropcap style=”light” size=”2″]9.[/su_dropcap]आपके शीघ्र स्वस्थ्य होने की में कामना करता हूँ। |
Scroll Down to See Hope You Get To Feeling Better Soon Images[su_dropcap style=”light” size=”2″]10.[/su_dropcap]आशा है आप शीघ्र ही बेहतर महसूस करेंगे। |
[su_dropcap style=”light” size=”2″]11.[/su_dropcap]आशा है आप प्रत्येक दिन नयी ताकत पाएंगे। |
- तो ये थे Get Well Soon Messages हिंदी में, अब आगे बढ़ते हैं नयी तस्वीरों के साथ जो की अंग्रेजी भाषा में होंगी।
- इन तस्वीरों को आप मोबाइल में स्टोर करके आप ईमेल (Email), व्हाट्सप्प एप (Whatsapp) के जरिये अपने मित्रों, रिश्तेदारों के साथ साँझ कर सकेंगे।
[su_heading margin=”0″]प्रेमिका के लिए चित्र सन्देश – Speedy Recovery Messages For Girlfriend With Quotes[/su_heading]
[su_dropcap style=”light” size=”2″]1.[/su_dropcap] I wish, i was sick instead of you because i simply cannot see you like this. I wish you recover soon, my dear love. |
[su_dropcap style=”light” size=”2″]2.[/su_dropcap] If hugs and kisses could cure, you’d have been immune to everything by now. |
[su_dropcap style=”light” size=”2″]3.[/su_dropcap] While you rest and recover, i’ll be next to you, praying and hoping for a smooth and quick recovery. |
[su_dropcap style=”light” size=”2″]4.[/su_dropcap] I want you back on your feet, Feel better soon. |
ये थे स्पीडी रिकवरी यानी गेट वेल सून Get Well Soon Images and Quotes से सम्बंधित चित्र और तसवीरें अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया इस अपने दोस्तों के साथ जरूर साँझा करें।