Poem on Mother in Hindi दिल को छू लेने वाली माँ कवितायें

आज का ये लेख बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है आज हम पढ़ेंगे Poem on Mother in Hindi से सम्बंधित कविताएं विस्तार से। और जानेंगे Mother यानि माँ क्या है ?  हो सके तो इस लेख को Internet पर अधिक अधिक सांझा करें ताकि हर बेटे बेटियों को ये पता चल जाए की जितनी ज़रूरत हमें माँ की बचपन में होती है, उतनी ही ज़रुरत बुढ़ापे में माँ को हमारी होती है।

वैसे तो माँ शब्द बहुत छोटा है पर उसके पीछे की तकलीफ उतनी ही बढ़ी है। आशा है आप इस बात की गहरायी को समझ पाएं। और इस लेख को और गहरायी से जान पाएंगे।

माँ को जानें की माँ क्या है ?

माँ की परिभाषा : माँ वो है जो खुद भूखे पे सो सकती है पर अपने बच्चों को कभी भूखा नहीं सोने देगी। माँ खुद में ऐसी शख्सियत है जिसका दर्जा कोई नहीं ले सकता।

भगवान् ने जब सोचा की की वो हर घर में नहीं रह सकता तो उसने माँ बनायीं और अपने प्रतिनिधि के रूप में हर घर में भेज दिया। ज़रा सोचिये की माँ हमारे जन्म के समय क्या क्या कष्ट उठाती है।

अपनी जान तक दांव पर लगाती है। कैसे कैसे हमें पाल पोस कर बड़ा करती है और हम बड़े होकर माँ बाप के साथ केसा व्यवहार करते हैं। उनकी सेवा करने से बचते हैं।

कई बार तो उन्हें वृद्धाश्रम तक छोड़ आते हैं। “Poem on Mother“लेख के माध्यम से हमारा आपको निवेदन है यदि आपके माता पिता जीवित हैं तो उनकी भरपूर सेवा करें। उनके आशीष लेकर घर से बाहर निकलें। अगर वह देह रूप में विद्यावान नहीं हैं तो वर्ष में एक दिन उन्हें याद करके श्रद्धांजलि दें।

आपका घर हमेशा सुख, समृद्धि से भरा रहेगा और आपके बच्चों में अच्छे संस्कार आएंगे। तो यही है माँ की परिभाषा इसे ध्यान से समझें और अपने बड़ों का आदर सत्कार करें।

Best Poem on Mother in Hindi About Love – माँ के प्यार की अदभुत हिंदी कविता

माँ बिना किसी स्वार्थ के अपने बच्चों को प्यार देती है। माँ को खुद भूखा सोना मंज़ूर है पर वह अपने बच्चों को कभी भूखा सोने देने की नौबत नहीं आने देती। माँ की कविता में हमने दोनों के बीच के प्यार को आपके सामने प्रदर्शित किया है।

1.) कविता का नाम : माँ की ममता

माँ की ममता का तोल नहीं है कोई,
तोल अगर कोई कर भी ले,
तो इसका मोल नहीं है कोई, 
माँ की ममता तो केवल माँ ही जानती है, 
माँ से बढ़ा ना तो कोई हुआ है इस दुनिया में, 
ना ही होगा कोई।

कविता का मतलब : माँ का बच्चे के जीवन में क्या योगदान है ये माँ अपने बच्चे को कभी नहीं जताती। बच्चा अगर माँ से गुस्सा भी हो जाए तो भी माँ अपने बच्चे की बुरी नज़र को उतार देती है। पूजा में भगवान् का स्थान भी माँ के बाद ही आता है। तभी इस पूरे संसार में सभी रिश्तों से आगे माँ का स्थान सबसे पहले आता है।

माँ के बिना घर के आँगन में सब कुछ हो कर भी सब सूना सा लगता है। माँ के बिना घर जैसे कोई पतछड़ के बाद सूखा पेड़ सा लगता है। इस संसार में सबसे ज़्यादा इज़्ज़त माँ को मिलनी चाहिए क्यूंकि इस मतलबी दुनिया में माँ के रिश्ते में कोई मिलावट नहीं होती।

माँ के मुख से हर बच्चे के लिए बस दुआएं ही निकलती हैं। खुद चाहे अंदर से कितनी भी दुखी हो बाहर से अपने बच्चों को खुशियां ही दिखलाती है। जितने बलिदान एक माँ अपने जीवन में देती है शायद ही कोई यह सोच पाता होगा। इसलिए तो कहते हैं की माँ की ममता को हर कोई पहचान नहीं पाता है।

2.) कविता का नाम : तू थी माँ

maa poem in hindi lyrics

Best Poem On Mother in Hindi

मेरी पहली धड़कन धड़की जिसके अंदर थी
वो तू थी माँ, 
आंखें जब खोली पहली बार तो सामने
तू थी माँ,
मेरे नन्हे पैरों को चलना जिसने सिखाया
वो तू थी माँ, 
मेरे हर सवाल का जो जवाब बन जाती थी
वो तू थी माँ।

3.) कविता का नाम : माँ

पलकें जब खुली इस जहाँ में
तुझे अपनी आँखों के सामने पाया
माँ उन अनजानों की महफ़िल में बस तेरा ही
बस तेरा ही तो चेहरा मुझे भाया

“माँ” चाहे कोई कितना भी चाह ले मुझे
पर तेरे वो नों महीने उनसे ज़्यादा ही पड़ जाएंगे,
“माँ” आँखों से जब नींदें हो जाती थी गुम
लोरियां गा के तब मुझे सुलाती थी तुम

कभी कुछ कहने की ज़रूरत ही नहीं पड़ी
कभी कुछ मांगने की हसरत ही नहीं हुयी
क्यूंकि बिना बोले ही सब कुछ तुम सुन लेती हो, माँ

जब कभी दर्द से, रात में मैं कराहता
चैन एक पल के लिए तुझे न रहता
जब तक मेरी वो करवटें खत्म नहीं होती
तब तक, तेरी आँखों में नींद कहाँ आती

कोई बालाएं कहाँ छू पाएंगी मुझे
सामने उनके जो तुम खड़ी हो, माँ
मैंने उस रब्ब को तो नहीं देखा
पर उसका अंश मुझे तुझमें दिखा, माँ

चाहे आसमान ही क्यों न छू लूँ मैं
चाहे सारी दुनिया ही क्यों न जीत लूँ मैं
अगर तेरे होठों पे मुस्कान न ला पाया
तो बेकार है ऐसी जीत, माँ

कभी कभी तुझसे में रूठ जाता था
गुस्से में तुमसे कुछ कह जाता था
आज जब, पीछे मुड़ कर मैं देखता हूँ
अपनी नादानियों पे खुद को कोसता हूँ

आज ये कहना चाहता हूँ तुमसे
मेरी उन नादानियों के लिए
बस मुझे माफ़ कर दो, माँ।

4.) कविता का नाम : मैं आज भी तेरा बच्चा हूँ

घुटनों से रेंगते रेंगते, कब पैरों पर खड़ा हुआ
तेरी ममता की छाँव में, जाने कब बड़ा हुआ
काला टीका दूध मलाई, आज भी सब कुछ वैसा है
मैं ही मैं हूँ हर जगह, माँ प्यार ये तेरा कैसा है।

सीधा साधा भोला भाला, मैं ही सबसे अच्छा हूँ
कितना भी हो जायूँ बड़ा, “माँ” मैं आज भी तेरा बच्चा हूँ
कितना भी हो जायूँ बड़ा, “माँ” मैं आज भी तेरा बच्चा हूँ

Sad Poem on Maa in Hindi (245 Words) माँ पर लिखी गयी उदासीन कवितायेँ

“माँ” शब्द में हमारी दुनिया समायी है
क्यूंकि उनकी दुआओं से हमने ये ज़िन्दगी पायी है
याद जब 9 महीने तक उसने हमारा बोझ उठाया था
और जब हम आये इस दुनिया में
तब इतने दर्द के बावजूद भी उसका चेहरा मुस्कुराया था

फिर ऊँगली पकड़ कर उसने तुझे चलना सिखाया
जब भी धुप आयी वो बनी तेरा साया
तुझे चोट लग जाने पर भी उसे बहुत दर्द होता था
नींद कहाँ आती थी उसे, जब तक तू ना सोता था

जब तूने अपनी मंज़िलों की और कदम बढ़ाया,तब भी वो तेरे साथ थी
तेरी दुयायें मुक्कमल हों, उसकी फ़िक्र में कटती उसकी रात थी

अब आज देख तू खुद को अपने पैरों पर खड़ा हो गया है,
माँ की ऊँगली पकड़ कर वह चलने वाला बच्चा, अब बड़ा हो गया है।

पर हम कभी कभी अपनी ज़िन्दगी में यूँ व्यस्त हो जाते हैं
की हमारे साथ साथ उनकी उम्र भी बढ़ रही है
ये बात हम भूल जाते हैं

तो अब वक़्त है माँ के लिए कुछ कर दिखाने का
जो सिखाया है उसने तुझे, वो इस जहां को दिखाने का

तो जब भी हो उसे तेरी ज़रूरत, तब तू पास उसी के हो
और निकले उसके अब आंसू अगर, तो वो आंसू ख़ुशी के हों

याद रखना जिसने तुझे ज़िन्दगी दी है
उसे अब कोई ग़म सहना न पड़े
तो बन के दिखा तू उसका प्यारा बेटा
की अब किसी भी माँ को
उसके बेटे से दूर रहना न पड़े

Meaningful Small Poem on Mother in Hindi माँ पर आधारित सार्थक लघु कवितायेँ

लबों पर उसे कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी ख़फ़ा नहीं होती।

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
माँ बहुत गुस्से होती है तो रो देती है।

मैंने रोते हुए पोंछे थे किसी दिन आंसू
मुदद्तों माँ ने नहीं धोया दुपट्टा अपना
अभी ज़िंदा है माँ मेरी मुझे कुछ नहीं होगा

मैं जब घर से निकलता हूँ दुया भी साथ चलती है
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है
माँ दुया करती हुई ख्वाब में आ जाती है

ऐ अँधेरे देख ले तेरा मुंह काला हो गया
माँ ने आँखें खोल दी और घर में उजाला हो गया

मेरी ख्वाहिश है की में फिर से फरिश्ता हो जाऊं,
मेरी ख्वाहिश है की में फिर से फरिश्ता हो जाऊं,
माँ से इस तरह लिपटूँ की फिर से बच्चा हो जाऊं।

माँ के आगे यूँ कभी खुलकर नहीं रोना
जहाँ बुनियाद होती है इतनी नमी अच्छी नहीं होती।

लबों पर उसे कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी ख़फ़ा नहीं होती।

माँ के निस्वार्थ प्यार की ये पंकितियाँ बहुत अमूल्य हैं। इन्हे Poem on Mother in Hindi के इसी लेख में बड़ी सरल एवं शुद्ध हिंदी भाषा में आपके सामने प्रस्तुत किया है। हो सके तो इन शब्दों के अर्थ को अच्छे से पढ़ कर, इन पर अमल करें।

Maa poem in Hindi Lyrics “माँ का प्यार” कविता शब्दों में

सबसे पावन सबसे निर्मल, सब से सच्चा माँ का प्यार,
सबसे अनोखा सबसे न्यारा, सब से प्यारा “माँ का प्यार“।

बच्चे को खुद देख देख के, मन ही मन हँसता रहता,
जब संतान पे विपदा आये, तड़प ही उठता “माँ का प्यार“।

सुख की ठंडी छाँव में शीतल, पवन के जैसे लहराता,
दुःख की जलती धुप में सर पे, साया बनता “माँ का प्यार“।

मिल जायेगा यूँ तो जग में, कोई विकल्प हर रिश्ते का,
बेमिसाल है लाजवाब है, बड़ा अनूठा “माँ का प्यार“।

करते शीश झुका कर विनती, हम यही विधाता से,
“जैसे मुझको दिया है, या रब्ब ! सबको देना “माँ का प्यार !”

Heart touching Shayari on Maa माँ के प्रति दिल छू लेने वाली शायरी

शायरी का नाम : अनपढ़ माँ – एक कड़वा सच (भाग 1)

मेरी माँ आज भी अनपढ़ ही है, रोटी एक मांगता हूँ और वो दो लाकर दे देती है। जी हाँ दोस्तों, कुछ ऐसी ही होती है माँ। एक माँ सबकी जगह ले सकती है मगर इस दुनिया में कोई भी माँ की जगह नहीं ले सकता।

शायद इसलिए कहते हैं की कभी अपनी माँ का दिल नहीं दुखाना चाहिए। क्यूंकि वो आपकी ख़ुशी के लिए कुछ भी कर सकती है। चलिए इस Poem on Mother in Hindi लेख में शुरू करते हैं एक दिल को छू लेने वाली शायरी जो माँ पर आधारित है।

हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगो की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है उस माँ को
उनके चेहरे पे न कभी थकावट देखी
न ममता में कभी मिलावट देखी।

आज फिर गुज़रा ज़माना याद आता है
आज फिर मुझे घर का खाना याद आता है
दिन भर की थकावट जब भूख में बदलती है
वो प्यार से माँ का खिलाना याद आता है।

मेरी ख़ातिर तेरा रोटी पकाना याद आता है
अपने हाथों को चूल्हे में जलाना याद आता है
वो डांट डांट कर खिलाना याद आता है
मेरे वास्ते तेरा पैसा बचाना याद आता है।

कहीं हो जाए न घर की मुसीबत मुझे मालूम
छुपा कर तकलीफें तेरा मुस्कुराना याद आता है।
जब आये तुझे हम छोड़ कर परदेस मेरी माँ
मुझे वो तेरा आंसू बहाना याद आता है।

ये भी पढ़ें :- Kamal Kakdi Ke Fayede

—————————————————————————————————————————————–

शायरी का नाम : अनपढ़ माँ – एक कड़वा सच (भाग 2)

ज़िन्दगी के सफर में हम बहुत आगे निकल जाते हैं, नए रिश्ते बनाते हैं नए दोस्त बनाते हैं। और अपनी ज़िन्दगी में इतने मसरूफ हो जाते हैं की उस माँ का हाल पूछने के लिए एक फ़ोन करने का समय भी हमारे पास नहीं होता।

हम उस माँ को भूल जाते हैं जिसने हमको 9 महीने पेट में रख कर पाला था। दोस्तों याद रखना पूरी दुनिया आपका साथ छोड़ देगी तब भी आपकी माँ आपका साथ नहीं छोड़ेगी। वह हमेशा केवल आपका भला चाहती है।

तभी तो किसी ने क्या खूब लिखा है, मेरी तकदीर में एक भी ग़म न होता, अगर तकदीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता। शायद यही वजह है की उम्र कोई भी हो लेकिन जब चोट लगती है तो मुंह से सबसे पहला लफ्ज़ माँ ही निकलता है।

जब हम बोलना नहीं जानते थे तो हमारे बोले बिना माँ हमारी बातों को समझ जाती थी। और आज हम हर बात पर कह देते हैं की “छोड़ो माँ तुम नहीं समझोगी“।

तेरे डिब्बे की वो दो रोटियां कहीं बिकती नहीं माँ
महंगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं माँ
भरे हुए घर में तेरी आहट मिलती नहीं माँ
तेरी बाहों की नर्माहट कहीं मिलती नहीं माँ
मैं तन पे लादे फिरता हूँ दुशाला रेशमी
लेकिन तेरी गोदी की गर्माहट कहीं मिलती नहीं माँ

—————————————————————————————————————————————–

शायरी का नाम : अनपढ़ माँ – एक कड़वा सच (भाग 3)

दोस्तों कुछ ऐसी ही होती है माँ, अपने बच्चों के सपनों के लिए अपनी बहुत सी ख्वाहिशों का त्याग सिर्फ माँ ही कर सकती है। दुनिया में केवल माँ एक ऐसी है जो साल के 365 दिन बिना छुट्टी और बिना पगार के काम करती है। फिर फर्क नहीं पड़ता की दुनिया क्या कहती है में खूबसूरत हूँ बहुत ये मेरी माँ कहती है।

बचपन में माँ का चोट पर हलके से फूंक मारना और कहना बस अभी ठीक हो जायेगा। वैसा मलहम आज तक नहीं बना।

बहुत बुरा हो फिर भी उसको भला कहती है – अपना गन्दा बच्चा भी माँ दूध का धुला कहती है।

सीधा साधा भोला भाला में ही सबसे सच्चा हूँ,
कितना भी हो जायूँ बड़ा में आज भी तेरा बच्चा हूँ।

दोस्तों इस लेख के अंत में हम बस इतना कहना चाहेंगे की जिसने तुम्हे 9 महीने पेट में, 3 साल हाथों में और ज़िन्दगी भर दिल में जगह दी। उस माँ की हमेशा कदर कीजिये। क्यूंकि कभी कभी ऐसा होता है की किसी इंसान की कदर हमें तब पता चलती है। जब वो हमारे पास इस दुनिया में नहीं होता।

दोस्तों दिन भर कमाने के बाद दोस्त पूछते हैं की कितना कमाया। लेकिन सिर्फ एक माँ ही ऐसी है जो पूछती है बेटा कुछ खाया या नहीं।
माँ की दुया कभी खाली नहीं जाती
माँ की दुया कभी टाली नहीं जाती
बर्तन माँझ कर भी तीन चार बच्चे पाल लेती है माँ
मगर दुनिया दी कड़वी सच्चाई ये है की
तीन चार बच्चों से एक माँ पाली नहीं जाती।

माँ के कंधे पर सर जब रखा मैंने और पूछा माँ से
कब तक यूँही अपने कंधे पर सोने दोगी
तो माँ ने कहा बेटा :
तब तक की जब तक लोग मुझे
अपने कंधे पर नहीं उठा लेते।

Conclusion : निष्कर्ष 

माँ जो भी बनाये उसे बिना नखरे किये खा लिया करो क्यूंकि दुनिया कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनके पास या तो खाना नहीं होता या माँ नहीं होती। दोस्तों अगर आप हमारी बातों और इस लेख से सहमत हैं तो इस लेख Poem on Mother in Hindi (आर्टिकल) को Whatsapp, Facebook, Twiiter इतना शेयर कीजिये की ये हर बेटे तक पहुँच जाए। अगर आपकी अपनी माँ से बहुत दिनों से बात न हुई हो तो तो आज ही अपनी माँ को फ़ोन कीजिये और कह दीजिये उन्हें, माँ I Love You.

Poem on Mother in Hindi

ये पूरा लेख पढ़ने के लिए हम आपके बहुत आभारी हैं, धन्यवाद।

Sharing is Caring :)
All New Get Well Soon Images, Wishes, Quotes in Hindi

जल्द स्वास्थ्य हो जाओ चित्र सन्देश – All New Get Well Soon Images, Wishes, Quotes in Hindi

All New Get Well Soon Images, Wishes, Quotes in Hindi

हम आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं, जी हाँ दोस्तों, आपने ये शब्द कई बार सुना होगा।

दोस्तों जब हमारा कोई अपना बीमार होता है तो हमें कुछ अच्छा नहीं लगता। और हम हर पल उनके जल्दी स्वास्थ्य होने की कामना करते हैं।

इस शब्द (गेट वेल सून) का हिंदी में उच्चारण है “जल्दी स्वास्थ हो जायो”, आज हम अपने इस लेख में जल्दी स्वास्थ हो जायो की तसवीरें यानी Get Well Soon Images आपके साथ सांझा करेंगे।

जिसमें Get Well Soon Images with Quotes की तस्वीरों ( चित्रों ) के साथ सन्देश वह कोट्स (Quotes) भी शामिल रहेंगे।

अक्सर इन तस्वीरों और संदेशों का उपयोग आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ साँझा करने में करते हैं जैसे की वह बीमार हों या किसी कारण उनकी तबियत ठीक नहीं है इत्यादि।

यह भी पढ़ें :-

[su_heading margin=”0″]स्वास्थ सन्देश तस्वीरों सहित – Get Well Soon Images 2020 in Hindi Format[/su_heading]

[su_dropcap style=”light” size=”2″]1.[/su_dropcap] एक दुआ मांगते हैं अपनों से, चाहते हैं आपकी खुशियां पूरे ईमान से, सेहत अच्छी हो आपकी और आप मुस्करायो दिलों जान से।

get well soon images 2020

[su_dropcap style=”light” size=”2″]2.[/su_dropcap] खुदा खैर करे मेरे यार को, हर बला से दूर रखे मेरे यार को, रब से यही दुया है मेरी, जल्दी ठीक करदे मेरे यार को। 

Speedy Recovery Messages 2020

[su_dropcap style=”light” size=”2″]3.[/su_dropcap] बिन तुम्हारे में कुछ भी नहीं हूँ, तुमसे ही मेरा सब कुछ है,इतना भी अब न तड़पाओ, प्लीज़ तुम जल्दी से ठीक हो जायो। 

Wishing you well images 2020

[su_dropcap style=”light” size=”2″]4.[/su_dropcap] दवा मिले डॉक्टर से, साथ मिले अपनों से,खुशियां मिलें जग से, रेहमत मिले रब्ब से, प्यार मिले सब से, यही दुया है रब्ब से की तुम ठीक हो जायो फटाफट से। 

get well soon quotes

Scroll Down to See and Read Speedy Recovery Images And Quotes

[su_dropcap style=”light” size=”2″]5.[/su_dropcap] बीमार तुम हो, रुक सा में गया हूँ, सांसें तुम हो, तुम बिन थम सा में गया हूँ। 

Hindi quotes on health

[su_dropcap style=”light” size=”2″]6.[/su_dropcap]सदा दूर रहो ग़म की परछायीओं से, सामना न हो कभी तकलीफों से,हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका, यही दया है दिल की गहरायिओं से। 

get well soon images with quotes in hindi

Scroll Down to See and Read Wishing You Well Messages

[su_dropcap style=”light” size=”2″]7.[/su_dropcap]जल्दी स्वास्थ्य हो जायो। 

get well soon images with quotes in hindi

[su_dropcap style=”light” size=”2″]8.[/su_dropcap]तमन्नायों से भरी हो ज़िन्दगी, ख्वाहिशों से भरा हो हर पल, दामन भी छोटा लगने लगे, इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल। 

All New get well soon images with quotes in hindi

[su_dropcap style=”light” size=”2″]9.[/su_dropcap]आपके शीघ्र स्वस्थ्य होने की में कामना करता हूँ। 

All New get well soon images with quotes in hindi

Scroll Down to See Hope You Get To Feeling Better Soon Images

[su_dropcap style=”light” size=”2″]10.[/su_dropcap]आशा है आप शीघ्र ही बेहतर महसूस करेंगे। 

quotes in hindi speedy recovery

[su_dropcap style=”light” size=”2″]11.[/su_dropcap]आशा है आप प्रत्येक दिन नयी ताकत पाएंगे। 

quotes in hindi speedy recovery

  • तो ये थे Get Well Soon Messages हिंदी में, अब आगे बढ़ते हैं नयी तस्वीरों के साथ जो की अंग्रेजी भाषा में होंगी।

  • इन तस्वीरों को आप मोबाइल में स्टोर करके आप ईमेल (Email), व्हाट्सप्प एप (Whatsapp) के जरिये अपने मित्रों, रिश्तेदारों के साथ साँझ कर सकेंगे।

[su_heading margin=”0″]प्रेमिका के लिए चित्र सन्देश – Speedy Recovery Messages For Girlfriend With Quotes[/su_heading]

[su_dropcap style=”light” size=”2″]1.[/su_dropcap] I wish, i was sick instead of you because i simply cannot see you like this. I wish you recover soon, my dear love. 

get well soon images for girlfriend wishes

[su_dropcap style=”light” size=”2″]2.[/su_dropcap] If hugs and kisses could cure, you’d have been immune to everything by now.

get well soon dear images for girlfriend 2

[su_dropcap style=”light” size=”2″]3.[/su_dropcap] While you rest and recover, i’ll be next to you, praying and hoping for a smooth and quick recovery.

get well soon images for girlfriend new

[su_dropcap style=”light” size=”2″]4.[/su_dropcap] I want you back on your feet, Feel better soon. 

get well soon images for girlfriend mobile

ये थे स्पीडी रिकवरी यानी गेट वेल सून Get Well Soon Images and Quotes से सम्बंधित चित्र और तसवीरें अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया इस अपने दोस्तों के साथ जरूर साँझा करें।

Sharing is Caring :)
Positive, Education Thoughts In Hindi

शिक्षा और सकारात्मक सोच पर महत्वपूर्ण सुविचार – Positive, Education Thoughts In Hindi

शिक्षा और सकारात्म सोच पर महत्वपूर्ण सुविचार – Positive, Education Thoughts In Hindi 🙂 

दोस्तों शिक्षा का हमारे जीवन में बढ़ा महत्व है। क्यूंकि बिना अच्छी शिक्षा के इंसान की बुद्धि का विकास संभव नहीं है। एक बच्चे के लिए शिक्षा (Education) कितनी महत्वपूर्ण होती है यह हम सभी जानते हैं।

लेकिन आप सब से और अपने आप से हमारा एक प्रश्न है, क्या हम सही मायनों में अपने बच्चों को शिक्षत कर रहे हैं ?
किताबी ज्ञान के इलावा क्या हम उन्हें नैतिक महत्वता, ईमानदारी, सच बोलना, दूसरों की मदद करना सीखा पा रहे हैं ?

आज हम दा हिंदी गाईड (Thehindiguide) वेबसाइट के माध्यम से कुछ महान लोगों द्वारा बोले गए कुछ शिक्षा पर आधारित सुविचार (Positive, Education Thoughts In Hindi) आपके साथ साँझा करेंगे।

यह सुविचार हम सरल भाषा में आपके सामने प्रस्तुत करेंगे और वो भी चित्रों सहित ताकि आपको इनका महत्व अच्छे से समझ आ सके।

शिक्षा पर प्रेरक महत्वपूर्ण सुविचार – Education Thoughts In Hindi

positive thoughts in hindi

[su_dropcap]1.[/su_dropcap]यह पहला सुविचार हमारे देश के पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपयी जी दवारा दिया गया है। जिसमें इन्होने बहुत ही सूंदर तरीके से भाव को प्रकट किया है। 

[su_quote cite=”Lt. Shri Atal Bihari Vajpayee”]विजय और हार जीवन का एक हिस्सा है, जिसे समानता के साथ देखा जाना चाहिए। (श्री अटल बिहारी वाजपयी जी ) Victory And Defeat Are A Part Of Life, Which Are To Be Viewed With Equanimity.[/su_quote]

[su_dropcap]2.[/su_dropcap]यह दूसरा सुविचार हमारे देश के पहले प्रधान मंत्री स्वर्गीय श्री जवाहर लाल नेहरू जी दवारा दिया गया है। जो हमें हर संकट से बहार निकलने को प्रेरित करता है।

[su_quote cite=”Lt. Sh. Jawaharlal Nehru”]संकट के समय हर छोटी चीज़ मायने रखती है। (स्वर्गीय श्री जवाहर लाल नेहरू) Every Little Thing Count In Crisis.[/su_quote]

जो सफल हुए उनसे सीख लो, इस समय को भीख लो।

[su_dropcap]3.[/su_dropcap]तीसरा सुविचार महान लेखक टॉमी न्यूबेरी दवारा बनाया गया है जो काफी प्रसिद्ध हुआ है।

[su_quote cite=”Tommy Newberry”]सफलता दुर्घटना नहीं है यह आपके दृष्टिकोण का परिणाम है और आपका रव्वैया एक विकल्प है। इसलिए सफलता पसंद है और मौका नहीं है। Success Is Not An Accident. It Is The Result Of Your Attitude And Your Attitude Is A Choice. Hence Success Is A Matter Of Choice And Not Chance.[/su_quote]

[su_dropcap]4.[/su_dropcap]जैक माँ जो की चीन के प्रसिद्ध उद्योगपति हैं और अलीबाबा ग्रुप के फाउंडर हैं उन्होंने इस सुविचार को अपने शब्द दिए हैं।

[su_quote cite=”Jack Ma”]कभी हार मत मानो। आज कठिन है, कल बदतर होगा लेकिन कल के बाद का दिन सुनेहरा होगा। Never Give Up. Today Is Hard, Tomorrow Is Will Be Worse. But The Day After Tomorrow Will Be Sunshine.[/su_quote]

[su_dropcap]5.[/su_dropcap]Winston Churchill ब्रिटिश राजनीतिज्ञ थे और यूनाइटेड किंगडम के प्रधान मंत्री भी रहे हैं यह पंक्ति उनके द्वारा दी गयी है।

वही होता है यहाँ सफल, जो करता है मेहनत हर पल।

[su_quote cite=”Winston Churchill”]मनोवृति एक छोटी सी चीज़ है जो एक बड़ा अंतर बनाती है। Attitude Is A Little Thing That Makes A Big Difference.  [/su_quote]

[su_dropcap]6.[/su_dropcap]समी बलोच का यह सुविचार हमें ज़िन्दगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

[su_quote cite=”Sami Baloch”]उन चीज़ों के बारे में अपना समय बर्बाद मत करो जो आप बदल नहीं सकते। Don’t Waste Your Time Thinking About Things That You Can’t Change.[/su_quote]

[su_dropcap]7.[/su_dropcap]संदीप महेश्वरी जो की एक प्रसिद्ध यूटूबेर और फोटोग्राफर हैं, यह पंक्ति उनके दवारा बनायीं गयी है।

[su_quote cite=”Sandeep Maheshwari”]जीवन को सही दिशा देने के लिए सही ज्ञान होना चाहिए। To Give Right Direction to Life, You Should Have Right Knowledge.[/su_quote]

मेहनत कभी भी बेकार नहीं जाती।

[su_dropcap]8.[/su_dropcap]अमरीका के पास्टर रोबर्ट स्कुलर ने यह प्रेरणादायक विचार पेश किया है वह एक विख्यात टेलीविज़न कलाकार भी थे।

[su_quote cite=”Robert H. Schuller”]कठिन समय अधिक समय तक नहीं रहता है, लेकिन कठोर लोग रहते हैं। Tough Times Never Last, But Tough People Do.[/su_quote]

[su_dropcap]9.[/su_dropcap]भारत के मशहूर साधु समाज से सम्भित गुरु जग्गी वासुदेव जी ने इन पंक्तियों की रचना की है। जिन्होंने अपने अनुयायिओं को आध्यात्मिकता पर काफी शिक्षा दी।

[su_quote cite=”Sadhuru Jaggi Vasudev”]जीवन सबसे खूबसूरत क्षण हैं जब आप अपनी ख़ुशी व्यक्त कर रहे हैं, न की जब आप इसे खोज रहे हैं। The Most Beautiful Moments In Life Are Moments When You Are Expressing Your Joy, Not When You Are Seeking It.[/su_quote]

[su_dropcap]10.[/su_dropcap]भारत के महान वैज्ञानिक सवर्गीय श्री अब्दुल कलाम जी ने ये सुविचार पेश किया है। रामेश्वरम में जन्मे कलाम जी भारत के ग्यारवें अध्यक्ष रह चुके हैं।

[su_quote cite=”A. P. J. Abdul Kalam”]यदि आप सूर्य की तरह चमकना चाहते हैं, तो पहले सूर्य की तरह जलाओ खुद को। If You Want To Shine, First Burn Like A Sun.[/su_quote]

इन्हें भी पढ़ें :-

सकारात्मक विचार हिंदी अर्थ सहित – Positive Thoughts In Hindi With Meanings

[su_dropcap]1[/su_dropcap] [su_box title=”Miracles Happen To Those Who Believe In Them.”]इसका मतलब है चमत्कार उन्ही के साथ होते हैं जो इनमें विश्वास रखते हैं। कल किसी ने नहीं देखा, किसी के साथ कुछ भी हो सकता है। इसको अगर और ध्यान से समझें तो Miracles यानि की चमत्कार, बहुत सारी चीज़ें भगवन पर आश्रित हैं और यह सिर्फ और सिर्फ उन्ही के साथ घटते हैं जो इनमें पूरा भरोसा रखते हैं। [/su_box]

[su_dropcap]2[/su_dropcap] [su_box title=”If You Always Do What You Always Did, You Will Always Get What You Always Got.”]मतलब, अगर वही काम करेंगे जो आप अभी तक करते आ रहे हैं। तो आपको वही मिलेगा जो अभी तक मिलता आ रहा है। अगर कुछ नया चाहिए, कुछ अलग चाहिए तो उसके लिए आपको कुछ नया और अलग सोचना पड़ेगा और उसको करना पड़ेगा। [/su_box]

[su_dropcap]3[/su_dropcap] [su_box title=”Success Is The Sum Of Small Efforts, Repeated Day In And Day Out.”]Success का मतलब है सफलता। सफलता किस पर निर्भर है, हमारी सफलता निर्भर है वो उन सारे प्रयासों पर जो हम दिन प्रति दिन जीवन में कर रहे हैं। चाहे वह छोटे से छोटे प्रयास क्यों न हों। छोटे छोटे प्रयास कर के एक बढ़ी सफलता हासिल की जा सकती है। [/su_box]

मेहनत कभी भी बेकार नहीं जाती।

[su_dropcap]4[/su_dropcap] [su_box title=”Never Leave Things For Tomorrow Which You Can Do Today.”]आपने एक दोहा तो सुना ही होगा, कल करे सो आज कर आज करे सो अब। पल में प्रलय होएगी बहुरि करेगा कब। इसका अर्थ है हमें अपना कोई भी काम कल पर नहीं छोड़ना चाहिए। जो काम हम कर सकते हैं उसे हमें आज ही कर लेना चाहिए। [/su_box]

[su_dropcap]5[/su_dropcap] [su_box title=”Good Things Happen To Good Peoples.”]अच्छी बातें हमेशा अच्छे लोगों के साथ ही होती हैं। यानि की जो अच्छे लोग हैं उनके साथ हमेशा अच्छा ही होता है। तो अगर आप चाहते हैं की आपके साथ अच्छा ही हो तो आपको अच्छा बनना पड़ेगा। [/su_box]

शिक्षा के भाषण पर कुछ महत्वपूर्ण शब्द – Some Words About Education Speech

[su_quote cite=”अमिताभ बच्चन”]हम ऐसा मानते हैं की एक सामान्य ज़िन्दगी जीने के लिए इंसान को रोटी, कपड़ा, और मकान के इलावा अगर किसी चीज़ की सबसे ज्यादा ज़रूरत होती है तो वह है शिक्षा। आपके पास यदि धन है तो आप उसे सोने (गोल्ड) में रूपान्तरित कर सकते हैं।

धन हो या सोना दोनों के गुम हो जाने का डर हो सकता है। पर यही धन को यदि हम ज्ञान में परिवर्तित करते हैं तो कभी कम नहीं होगा। और ना ही उसकी चोरी हो सकती है।

शिक्षा का महत्व हमने बचपन से ही देखा है, मेरे माता पिता का मानना था की ज्ञान वह निवेश है जिसका मुनाफा, जीवन के अंत तक मिलता रहता है। एक राजा अपनी शक्ति के बल पर केवल वहीँ तक पूजा जाता है जहाँ तक उसका साम्राजय फैला होगा। वह केवल अपनी प्रजा का प्रिय होता है पर अपने ज्ञान की कीर्ति फैलाने वाले अल्बर्ट आईन्स्टाईन, विल्लियम शेक्सपियर, रबिन्द्र नाथ टैगोर सिर्फ अपनी जन्म भूमि में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में पूजे जाते हैं।

शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं, ये अपने आप में ही एक जीवन है।

सम्पूर्ण मानव जाती के लिए वो प्रेरणा स्रोत माने जाते हैं। बिना इस बात की चिंता किये की अंत परिणाम क्या होगा। साल के अंत में जब हम परीक्षा देने बैठेंगे तो याद रहेगा या नहीं, अच्छे अंक आएंगे या नहीं अरे दोस्तों आपके ये शिक्षा के ये दिन आपको कुछ समय के लिए गंभीर ज़रूर रख सकते हैं। पर इस गंभीरता का फल आपको, आपके आने वाले दिनों में उम्मीद से कहीं ज्यादा मिलेगा।

क्यूंकि में मह्सूस करता हूँ की जब आप ज्ञान का पीछा करोगे अंक हमेशा आपके पास ही आएंगे। दो चीज़ें इंसान यदि अपने जीवन में सीख लेता है तो वो उसे कभी भूलता नहीं, एक तैरना और दूसरा है साईकल चलाना।

सालों बाद भी अगर आप इन क्रियायों को करेंगे तो कभी भी इस बात की चिंता नहीं होगी की आपको तैरना या साईकल चलाना याद है की नहीं। मेरा ऐसा मानना है की हथियार,पैसा किसी को बलवान नहीं बनाते। या अगर बनाते भी हैं तो कुछ समय के लिए ही बना पाते हैं। दौलत आज होगी कल नहीं, शस्त्र का ज्ञान तभी तक काम आएगा जब तक वो शस्त्र चल सकता है।

पर शास्त्र का ज्ञान कभी नहीं रुकता। शास्त्र विज्ञान शस्त्र विज्ञान से ज्यादा असरदार, प्रभावशाली और शक्तिशाली होता है। तो सीखते रहिये, ज्ञान का धनि व्यक्ति हमेशा ही सम्मान और आदरयोग होता है क्यूंकि ज्ञान वो कवच है जो आपके जीवन में आने वाले कठिनाईओं से आपकी रक्षा करेगा। फिर किसी भी शस्त्र की आपको आवश्यकता नहीं होगी। [/su_quote]

निष्कर्ष – Conclusion on this topic Positive, Education Thoughts In Hindi

उम्मीद करता हूँ शिक्षा और सकारात्मक सोच पर यानि की Positive, Education Thoughts In Hindi आधारित ये लेख आपको बहुत पसंद आया होगा। आप इस लेख में दिए गए विचारों को अपने जीवन में लाएं और देखें इसके अच्छे परिणाम।

Sharing is Caring :)