gulab jal ke fayde

Gulab Jal Ke Fayde – गुलाब जल से चेहरे को गोरा बनाएं

आज हम इस लेख में आपको बताने वाले हैं Gulab Jal Ke Fayde और इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण ब्यूटी टिप्स। Gulab Jal यानि Rose Water को ज़्यादातर त्वचा की देखभाल के लिए उपयोग में लाया जाता है। इस लेख में आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताये जायेंगे की कैसे आप इसका उपयोग करके इसका फायदा उठा सकते हैं। इसके गुणों से लेकर इसके नुस्खे और किस तरह से गुलाब जल आपके बालों को आपकी त्वचा को और आपके दिमाग को कैसे तरोताज़ा करता है। ये सभी जानकारी आपको यहाँ दी जाएगी तो कृपया इस लेख को ध्यान से पढ़ें।

चलिए बात शुरू करते हैं इसके लाजवाब गुणों के बारे में।

Gulab Jal में तीन जो गुण पाए जाते हैं वह बहुत महत्वपूर्ण हैं। पहला है Anti Inflammatory यानि अगर आपकी त्वचा में किसी तरह की जलन होती है तो उसको ये कम करेगा। दूसरा है Antibacterial, इसका फायदा ये है की अगर आपकी त्वचा में कोई घाव के निशान हैं या कोई दाग हैं तो उसे स्वस्थ्य करने में मदद करेगा। और तीसरा गुण है वो है Antioxidant, मतलब ये शरीर में नए Cells और उन्हें Regenerate करने में काफी लाभकारी माना जाता है।

Gulab Jal Ke Fayde की बात करें तो इसके अनेक फायदे हैं, चर्चा करेंगे तो बहुत लम्बी सूची तैयार हो जाएगी। त्वचा के लिए इसके कुछ फायदे इस प्रकार हैं और जिन्हे जान कर आप हैरान हो जायेंगे।

 त्वचा के लिए गुलाब जल के फायदे Gulab Jal Ke Fayde Skin Ke Liye

दोस्तों गुलाब का नाम सुनते ही हमें हमारे आस पास से सुगंधित वातावरण का एहसास होने लगता है। Gulab Jal ताज़े ताज़े फूलों की पत्तियां यानि पंखुड़ियों से निकला हुआ प्राकर्तिक रस होता है। गुलाब जल हमारे शरीर को अत्यंत शीलता प्रदान करने वाला एक प्राकर्तिक उपाए है।

खूबसूरत और स्वस्थ्य त्वचा पाने का सपना हर किसी का होता है और वहीं चेहरे की सुंदरता हमारे व्यक्तित्व का अहम् हिस्सा भी है। चेहरे पर मौजूद छोटा सा दाग हमारी ख़ूबसूरती को कम कर देता है। ऐसे में गुलाब सा निखार पाने के लिए अपनी त्वचा का ख्याल रखना बहुत ज़रूरी है। चेहरे की ख़ूबसूरती बढ़ाने में गुलाब जल सबसे बेहतर है।

गुलाब जल हर तरह की त्वचा पे आसानी से उपयोग में लाया जा सकता है। इसका उपयोग केवल लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी कर सकते हैं। तो चलिए बात करते हैं की क्या हैं त्वचा पर gulab jal lagane ke fayde

1). झुर्रियां करता है कम – Gulab Jal Ke Fayde for Wrinkles

ये एक प्राकर्तिक सौंदर्य प्रसाधन है इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर त्वचा सम्बंधित सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं। बढ़ती उम्र या या शरीर में पौष्टिक तत्वों की कमी के कारण चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं। चेहरे पर आयी झुर्रियों को कम करने में ये बहुत असरदार है। गुलाब जल की मदद से हम एक बहुत ही उपयोगी Face Pack भी बना सकते हैं।

इसे बनाने की विधि कुछ इस प्रकार है। इसे बनाने के लिए चाहिए 2 चमच्च ताज़े निम्बू का रस, 4 चमच्च चन्दन पाउडर अगर चन्दन पाउडर नहीं है तो आप मुल्तानी मिट्टी भी ले सकते हैं और 2 से 3 चमच्च गुलाब जल (Rose Water)।

अब इन सभी चीज़ों को एक साफ़ कटोरे में डालकर अच्छी तरह मिला लें। आपकी त्वचा को चार चाँद लगाने वाला Gulab Jal Face Pack बन कर तैयार हो गया है। अब इस Face Pack को धीरे धीरे अपने चेहरे पर लगाएं और लगाने के 15 मिनट बाद अपना चेहरा साफ पानी से धो लें।

अगर आप इसे नियमित तौर पर इस्तेमाल करेंगे तो आप देखेंगे आपके चेहरे का निखार बढ़ने लग गया है।

ये भी पढ़ें:-

2). धुप से जाली त्वचा (सनबर्न) को ठीक करता है

दोस्तों धुप से जाली त्वचा (सनबर्न) की समस्या का सामना गर्मियों में हर बाहर जाने वाले इंसान को करना पड़ता है। Skin Tan को सनबर्न भी कहा जाता है। इससे (Skin Tan) से बचने के लिए गुलाब जल का उपयोग सही तरीके किया जाए तो इस समस्या से निजात मिल सकती है। गुलाब जल को इस्तेमाल में लाने से सनबर्न यानी Skin Tan की समस्या दूर होती ही है साथ ही धुल मिट्टी के कण भी त्वचा के अंदर नहीं जा पाते। यदि आप तेज़ धुप में बाहर जाने से पहले अपने शरीर पर थोड़ा सा गुलाब जल लगाते हैं तो इससे ठंडक का एहसास होने लगता है। तथा तेज़ धुप का आपके शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता।

3). रंग गोरा करके चेहरे को निखारता है

गोरा रंग पाने का सपना हर लड़की या लड़के का होता है पर इस प्रदूषण वाली लाइफ में ऐसा गोरा रंग पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं होता। पर इस समस्या का समाधान हम आपके लिए लाये हैं। इसके लिए आपको चाहिए गुलाब जल, जी हाँ गुलाब जल हमारे त्वचा के रोम छिद्रों को निखारने के लिए बहुत बेहतरीन जल है।

गुलाब जल के साथ और क्या सामग्री चाहिए होगी वो भी हम बताएँगे। पहले तो आपको ये समझना है की गुलाब जल आपको किस मात्रा में लेना है। आपको 2 चम्मच गुलाब जल लेना है इसके साथ जो दूसरी सामग्री इस्तेमाल करनी है वो है ताज़ा रसदार निम्बू। निम्बू इसलिए लेना है क्यूंकि इसमें विटामिन सी और सिट्रिक एसिड होता है जो की हमारी त्वचा के निखार के लिए काफी लाभदायक होता है।

तो आपको करना क्या है, इस निम्बू को आधा काट लेना है और जिस कटोरी में गुलाब जल डाला है उसी में निचोड़ लेना है अच्छे से। अब इसे अच्छे से मिला लें। अब बात करते हैं इसे कैसे चेहरे और त्वचा पर लगाना है। सबसे पहले एक साफ रुई का टुकड़ा लें और इसे इस घोल में डुबो कर अपनी त्वचा पर लगा धीरे धीरे मसाज करें। करीबन 10 मिनट तक ऐसा करें अब इसे 10 मिनट मसाज करने के बाद साफ़ पानी से त्वचा को अच्छे से धो लें। ऐसा आपको हफ्ते में एक दिन छोड़कर करना है। आपके चेहरे पर निखार आना शुरू हो जायेगा।

आँखों के लिए गुणकारी गुलाब जल Gulab jal ke fayde for eyes

1). डार्क सर्कल्स (आँखों के नीचे काले धब्बे) कम करे 

अगर आप रात को देर से सोते हैं या ज़्यादा टीवी, कंप्यूटर का उपयोग देखते हैं। तो आपकी आँखों के नीचे आये डार्क सर्कल्स (आँखों के नीचे काले धब्बे) हटाने के लिए गुलाब जल बहुत ही प्रभावशाली है। तो इसका उपयोग कैसे करना है चलिए जानते हैं। एक साफ़ कटोरा (बाउल) लें अब इसमें 3 चमच्च गुलाब जल के डालें। अब इसे फ्रिज में रख दें ताकि ये ठंडा हो जाए। दो रुई के टुकड़े लें और इन्हे गुलाब जल में भिगो कर अपनी बंद आँखों पर 15 से 20 मिनट के लिए रख दें। इससे आपकी आँखों पर ताज़गी आएगी और जो डार्क सर्कल्स (आँखों के नीचे काले धब्बे) हैं वह पूरी तरह से ख़तम हो जायेंगे।

तेज़ धुप के कारण होने वाले सिर दर्द से राहत दिलाता है Best for Headache Pain

यदि आपको तेज़ धुप में बाहर आने जाने से सिर दर्द रहता है तो इसके लिए भी एक उपाए है। इसके लिए आपको कुछ ख़ास नहीं करना बस एक साफ़ कपड़ा लें और इसे ठन्डे गुलाब जल में भीगो दें। अब इस कपड़े को हल्का सा निचोड़ कर अपने सिर के ऊपर 15 मिनट तक रखें। आपको इससे सिर दर्द दूर करने में राहत मिलेगी और एक शीतलता का एहसास भी होगा।

क्षतिग्रस्त बालों के लिए गुलाब जल Gulab Jal Ke Fayde Baalon Ke Liye

प्रयोग करने का पहला तरीका

Rose Water यानि गुलाब जल इसलिए बहुत मशहूर है क्यूंकि ये हर तरह की त्वचा के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। गुलाब जल के अंदर बहुत ही ज़्यादा मिनरल्स और विटामिन्स पाए जाते हैं। यहाँ पर हम चर्चा करेंगे की कैसे हम गुलाब जल को क्षतिग्रस्त बालों को ठीक करने के लिए उपयोग में ला। इसके लिए हमें कुछ सामग्री चाहिए होगी जैसे मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल

एक कटोरी मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल में मिलाएं। गुलाब जल मिलाने के बाद जब मुल्तानी मिट्टी का घोल तैयार हो जाए तो आपको इसे बालों पर लगाना है जैसे की आप हेयर कलर लगाते हैं। और लगाने के साथ साथ आप एक चीज़ ध्यान में ज़रूर रखें की आपको ये बालों की जड़ों में भी लगाना है। इसके बाद आप इसे थोड़ी देर के लिए सूखने के लिए छोड़ दें।

कुछ देर लगाने के बाद अब आप अपने बालों को अच्छे धो लें। अब आप देखेंगे की आपके बाल पहले से ज़्यादा रेशमी और मुलायम हो गए हैं और आपके बालों में एक अलग ही चमक आ गयी है। तो ये था पहला तरीका गुलाब जल को बालों में प्रयोग करने का।

प्रयोग करने का दूसरा तरीका

दूसरे तरीके में हम गुलाब जल को इस्तेमाल कर रहे हैं Hair Conditioner के तौर पर। इसके लिए आपको करना ये है की बाल धो कर आये तो गुलाब जल लेना है और इसे अपने गीले बालों पर छिड़काव (स्प्रे) करना है। अब बालों में लगे गुलाब जल को कुछ देर सूखने दीजिये, गुलाब जल आपके बालों के लिए बहुत ही अच्छा Conditioner का काम करता है। ये आपके बालों को चमक देता है और आपके उलझे हुए बालों को बहुत ही कम वक़्त में सुलझा देता है।

प्रयोग करने का तीसरा तरीका

गुलाब जल धुप में क्षतिग्रस्त हुए बालों को मुरम्मत करने में भी बहुत उपयोगी माना जाता है। अगर आपके बाल धुप में क्षतिग्रस्त हो गए हैं और झड़ते रहते हैं तो उसके लिए गुलाब जल बहुत अच्छी चीज़ है। इसके लिए आपको दो चम्मच गुलाब जल लेना है और इसमें एक चमच्च शुद्ध शहद लेना है। इन दोनों चीज़ों को मिला कर अपने बालों में धीरे धीरे मसाज कर लीजिये।

अब मसाज करने के आधे घंटे बाद अपने बालों को धो लीजिये। ऐसा नियमित करने से आपके क्षतिग्रस्त हुए बालों की मुरम्मत हो जाएगी और आपके बाल बहुत ही रेशमी और घने हो जायेगे। तो ये थे तीन आसान तरीके जिनकी मदद से आप गुलाब जल को इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने बालों को और भी ज़्यादा खूबसूरत बना सकते हैं।

गुलाब जल कैसे बनाये ? How to Make Rose Water at Home?

How to Make Rose Water at Home

यूँ तो बाजार में गुलाब जल बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं परन्तु ये Gulab Jal आप प्राकर्तिक तरीके से बड़ी आसानी से अपने घर पर भी बना सकते हैं।

गुलाब जल बनाने के लिए 10 से 15 ताज़े गुलाब की पंखुड़ियों को 15 से 20 मिनट तक गरम पानी में उबालें। उसके बाद इसे यूँ ही 5 से 6 घंटे तक ठंडा होने के लिए छोड़ दें।

जब ये ठंडा हो जाए तो इसे किसी छन्नी की मदद से अच्छी तरह छान लीजिये। जब ये अच्छी तरह छन जाए तो इसे एक बोतल में भर कर फ्रिज में भी रख सकते हैं। और इसका उपयोग काफी लम्बे समय तक किया जा सकता है। तो इस तरह आप गुलाब जल को घर पर ही बड़ी आसानी से तैयार कर सकते है।

गुलाब जल के फायदे से जुड़ी कुछ अफवाहें Some Myth About Gulab Jal (Rose Water)

बड़े बड़े मेकअप आर्टिस्ट का कहना है की गुलाब जल को सर्दियों में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए या फिर गुलाब जल उन्हें इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जिनकी रूखी त्वचा होती है।

आपको आम तौर पर कुछ लोग मिल जायेंगे जो बोलते हैं की गुलाब जल साधारण या सिर्फ तेलिये त्वचा के लिए सही होता है। और अगर आप इसे सर्दियों में अपनी त्वचा पर लगाएंगे तो आपकी त्वचा रूखी हो जाएगी।

सबसे पहले तो हम आपको ये बता दें की गुलाब जल को सर्दियों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है ये बिलकुल सुरक्षित है। ये किसी भी तरह की त्वचा पर इस्तेमाल किया जा सकता है क्यूंकि ये हमारी त्वचा के PH लेवल को बैलेंस करता है।

गुलाब जल की मॉइस्चराइजिंग की क्षमता बहुत उच्च होती है। तो इसीलिए रूखी त्वचा वालों को डरने के कोई ज़रूरत नहीं है की अगर उन्होंने गुलाब जल का इस्तेमाल किया है तो आपको त्वचा की कोई समस्या होगी।

Gulab Jal Ke Fayde और इसे कैसे इस्तेमाल करना है ये सब कुछ जो इस लेख में बताया है उम्मीद है आपको ये पसंद आया होगा। अगर आपकी इस लेख से सम्बंधित कोई टिप्पणी या विचार है तो हमें ज़रूर बताएं।

Best Time to Visit Shimla

Best Time To Visit Shimla शिमला घूमने का सही समय क्या है?

Best Time To Visit Shimla नमस्कार दोस्तों आज मैं आपके लिए लाया हूँ एक नया लेख जो की शिमला यात्रा से सम्बंधित है। इस लेख में आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिलBest Time To Visit Shimla जायेंगे जैसे की शिमला कब जाएं, शिमला कैसे जाएँ, कहाँ रुकें और शिमला में क्या कुछ मिलेगा आपको घूमने के लिए और साथ ही अगर आप शिमला होते हुए मनाली जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप किस तरह से इसे व्यवस्थित कर सकते हैं। सारे ही सवालों के जवाब आपको इस एक ही लेख के अंदर मिलने वाले हैं।

शिमला जाने के लिए कौन सा समय रहेगा सबसे सही – Best Time to Visit Shimla with Family

दोस्तों शिमला घूमने के लिए जो सबसे बेहतरीन समय या महीने होते हैं वो हैं दिसम्बर, जनवरी या फरवरी क्यूँकि लाइव बर्फ़बारी (Live Snowfall) देखने को मिलती है और जो कुफरी है वहां पर भी आपको काफी बर्फ देखने को मिल जाएगी।

बर्फ की कोई भी Activity करना चाहें तो कुफरी में आप कर सकते हैं। बर्फ के अलावा एक और समय जो शिमला घूमने के लिए सबसे सही है वो है मानसून का समय यानी जुलाई, अगस्त, सितम्बर । यदि आप इस समय यात्रा करते हैं तो मौसम काफी बादलों वाला रहता है चारों तरफ हरियाली ही हरियाली रहती है और जो बादल वो काफी कम ऊंचाई पर आ जाते है। Best Season to Visit Shimla की ये जानकारी सारे शोध करके यहाँ बताई गयी है अगर आपको कोई शंका है तो विकिपीडिआ में भी आप देख हैं की शिमला जाने का सही समय कौन सा है।

In this article we will you show you that which is Best Time to Visit Shimla for honeymoon and family trip.

दोस्तों शिमला शहर पहाड़ी पर बसा हुआ है तो आप ज़यादा ऊंचाई पर रहते हैं और बादल नीचे नज़र आते हैं तो वो बहुत शानदार लगता है उस समय । अगर आप वो नज़ारा देखना चाहते है या मानसून का आनंद उठाना चाहते हैं या फिर शिमला की बारिश के मज़े लेना चाहते हैं तो जुलाई ,अगस्त ,या सितम्बर में भी आप यात्रा कर सकते हैं।

शिमला में बर्फ कब पड़ती है ? When there is snowfall in Shimla?

Snowfall Timing in Shimla in Hindi

Snowfall Timing in Shimla in Hindi

दोस्तों अगर आपको शिमला मुख्य तौर पर बर्फ देखने के लिए आना है तो आप सर्दियों में आ सकते हैं। सर्दियों के कुछ महीनों जैसे नवंबर, दिसंबर, जनवरी यहाँ काफी बर्फ़बारी होती है।

सबसे ज़्यादा बर्फबारी होती है दिसंबर के आखरी हफ्ते में और जनवरी की 15-16 तारीक तक। इस समय यहाँ तापमान माइनस में चला जाता है और यहाँ तक की कुछ होटलस की पानी की टंकियां भी बर्फ से जम जाती हैं।

तो अगर आप बर्फ देखने के शौकीन हैं तो ये समय काफी अच्छा है बर्फबारी देखने के लिए। और दूसरी बात अगर आप दिसंबर महीने की आखरी दिनों में आते हैं तो यहाँ क्रिसमस का मेला लगता है आप बर्फ के नज़रों के बीच इस मेले का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। इसलिए अगर आपको बर्फबारी में एक्टिविटीज करनी है जैसे की आईस स्केटिंग, बर्फ का स्नोमैन बनाना है बर्फ के मैदानों में फोटोग्राफी करनी है तो आप शिमला सर्दियों में आ सकते हैं।

So if you plan a family trip to enjoy snowfall then we will guide you the Best Time to Visit Shimla for Snowfall.

शिमला कब ना जाएँ – Is Peak Season Best Time to Visit Shimla in Summer ?

इसके अलावा दोस्तों जो मई, जून महीने का समय होता है वो Peak Time होता है मतलब Main Season का समय होता है तो यातायात काफी बढ़ जाता जाता है और पर्यटको की संख्या भी काफी ज़्यादा रहती है।

मई, जून के अंदर तो शिमला बिलकुल भी ना जायें, हम आपको यही सुझाव देंगे।

यदि आप दिसंबर, जनवरी या फरवरी में नहीं जा पा रहे हैं या मानसून के समय में भी नहीं जाए पा रहे हैं तो कोशिश करें के आप मार्च, अप्रैल के समय पर आप हो कर आ जाइये।

क्यूंकि Peak Season में ना तो घूमने में मज़ा आएगा आपको और ना हे इतना अच्छा वातावरण रहता है शिमला के अंदर।

क्या शिमला घूमने के लिए सुरक्षित जगह है ? Is Shimla safe to visit now ?

इसका जवाब है हाँ, सिर्फ शिमला ही नहीं पूरे हिमाचल प्रदेश में आप जहाँ भी यात्रा करेंगे वह सुरक्षित है। लेकिन आप ध्यान रखें की बारिशों के मौसम में हिमाचल के ऐसे इलाकों में जाने से बचें जहाँ भूस्खलन होने के ज़्यादा संयोग होते हैं।

हिमाचल को देवभूमि भी कहा जाता है क्यूंकि ज़्यादातर देवी देवताओं का वास इन्ही पहाड़ियों में है। बाकी वहां में लूट, डकैती जैसी घटनाएं बाकी राज्यों की तुलना में बहुत कम होती है। हिमाचल में जुर्म का अनुपात अगर लगाया जाए तो सबसे कम है। इसीलिए शिमला और हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए सबसे सुरक्षित स्थान हैं। आप यहाँ निश्चिन्त हो कर अपनी यात्रा कर सकते हैं और पहाड़ों के नज़ारे ले सकते हैं।

कितने समय के लिए शिमला जायें ? How long to go to Shimla ?

अगर आप दिसंबर, जनवरी या फरवरी महीने में यात्रा कर रहे हैं तो फिर आप दो दिन मानकर चलिए क्यूंकि एक दिन बर्फ की Activity में निकल जाता है।

अगर आप कुफरी जायेंगे तो वहां पर पहुँचने में और बर्फ की activity करने में पूरा दिन निकल जाता है और थक जाते हैं तो उस दिन तो ज़्यादा कुछ देख नहीं पाते हैं। और दूसरा दिन पूरा शिमला के स्थानीय जगहों को घूमने में निकल जाता है।

मंदिर हैं स्थानीय बाजार हैं वो सब घूमने में हमें एक दिन चला जायेगा। तो दो दिन आप कम से कम मान कर चलिए अगर आप शिमला घूमने जाए रहे हैं।

और अगर आप मार्च, अप्रैल, मई , जून में यात्रा करते हैं जब बर्फ काफी कम हो गयी होती है तो शिमला के अंदर तो आप एक दिन में भी manage कर सकते हैं और शिमला घूम कर आगे मनाली के लिए भी यात्रा आरम्भ कर सकते है।

शिमला कैसे जाएँ ? बस, टैक्सी या फ्लाइट ? – How to reach Shimla Bus, Taxi or Flight?

How to reach Shimla in Hindi

How to reach Shimla in Hindi

सबसे पहले फ्लाइट्स की बात करें तो एयर इंडिया की फ्लाइट है जी दिल्ली से चलती है। पांच या दस हज़ार रूपये के बीच में किराया लगता है और अगर आप दो, तीन महीने पहले बुक करते हैं तो कुछ ऑफर्स मिल जाते हैं जिसे आप तीन चार हज़ार में भी फ्लाइट बुक कर सकते हैं।

इसके इलावा रेलगाड़ी से जा सकते हैं, दिल्ली से आप पहुँच सकते हैं कालका स्टेशन या किसी और लोकेशन से भी कोई रेलगाड़ी है तो आप कालका स्टेशन तक पहुँच सकते हैं। और कालका से आगे संकरी रेलवे लाइन मिलती है उसके माध्यम से आप शिमला पहुँच सकते हैं।

अगर आप मार्च, अप्रेल, मई, जून, में यात्रा करना चाहते हैं तो इसकी टिकट बुकिंग थोड़ी पहले करवा लें क्यूंकि कालका से शिमला के बीच भीड़ काफी रहती है इस वजह से जो रेलगाड़ी की टिकट है वो मिलती नहीं है। अगर आपको कालका से शिमला तक रेल की टिकट नहीं मिलती तो आप कालका से शिमला तक बस या टेक्सी से भी जा सकते हैं।

इसके इलावा किसी और विकल्प की बात करें तो आप बस से भी शिमला जा सकते हैं। दिल्ली और चंडीगढ़ दोनों शहरों से काफी बसें मिल जाती हैं और वॉल्वो की बसें भी मिल जाएंगी आपको रात भर की यात्रा के बाद आप पहुँच सकते हैं शिमला। 8 या 9 घंटे का समय लेती हैं अलग अलग ट्रेवल्स की बसें। तो बसों का विकल्प भी है।

अगर आप बसों के इलावा आप टैक्सी से सफर करना चाहते हैं तो टेक्सी से भी आप शिमला पहुँच सकते हैं। चंडीगढ़ से भी टैक्सी मिल जाती हैं और दिल्ली से भी।

होटल की बुकिंग कहाँ से और कैसे करें ? – Where and how to book a hotel?

होटल जो हैं आप अपने बजट के हिसाब से ले सकते हैं जितना भी आपका बजट हो। 1000 से 1500 रूपये के बीच में साधारण होटल उपलब्ध होते हैं अगर आप ज़्यादा बढ़िया लेना चाहते हैं तो वो 3000 से 4000 तक चार्ज करते हैं। इनमें आपको साधारण होटल से ज़्यादा सुविधाएं मिल जाती हैं।

बुकिंग के लिए आप इंटरनेट में काफी वेबसाइट देख सकते हैं जैसे Oyo, yaatra.com, makemytrip इतियादी। इनमें कई सर्टिफाईड होटल भी होते हैं तो ऑनलाइन रूम बुक करने की ऑप्शन भी आपको मिल जाती है।

दूसरी बात अगर आप वहां जाकर रूम बुक करना चाहते हैं तो वहां जाकर भी कर सकते हैं थोड़ा सा इससे कम दाम में भी मिल जाएगा।

लेकिन अगर आप Peak Season यानी छुट्टियों में जा रहे हैं जैसे की मई, जून में तो आपको हम यही सुझाव देंगे की आप होटल पहले से बुक करा लजिए। क्यूंकि इस समय भीड़ काफी होती है काफी यात्री घूमने आये होते हैं तो हो सकता है आपको होटल बुकिंग में दिक्कत हो।

जो होटल हमें बुक करना है वो माल रोड, द रिज या जाखू टेम्पल है इन लोकेशन के बीच अगर कोई अच्छा होटल मिल जाए तो आप बुक करा लें। होटल बुकिंग करते वक़्त हमें एक चीज़ का ध्यान रखना है वह है पार्किंग का।

क्यूंकि ये जो इलाके हैं यहाँ पर वाहन का आना जाना मना है इसलिए अगर वाहन का निषेध है तो होटल में भी पार्किंग सुविधा उपलब्ध नहीं है।

आप गूगल में खोजें कार पार्किंग इन शिमला तो काफी सारे पार्किंग स्टेशन आपको मिल जायेंगे। इससे आप देख सकते हैं की आपके होटल से कार पार्किंग का फासला कितना है।

कम से कम दूरी वाला होटल लें ताकि आपको ज़्यादा चलने में दिक्कत ना हो।

3 दिन 4 रातों की यात्रा योजना विस्तार से – 3 Days 4 Nights Travel Plan in detail for Shimla

Best Time to Visit Shimla in Hindi

Best Time to Visit Shimla in Hindi

यात्रा का पहला दिन – 1st Day of Shimla Tour

ये जो यात्रा है हम शुरू कर रहे हैं पहले दिन से (Day 1) ।

अगर आप विमान से यात्रा कर रहे हैं तो आप सीधे शिमला पहुँच जाएंगे, अगर आप रेलगाड़ी से आ रहे हैं तो भी आप कालका होते हुए टैक्सी या बस से शिमला पहुँच जाएंगे।

लेकिन अगर आप टैक्सी से यात्रा करने वाले हैं तो उस समय मान कर चलते हैं की 9 से 10 बजे आप अपनी यात्रा शुरू कर देंगे दिल्ली से। और सुबह का नाश्ता करने के बाद जो लंच होगा वो चंडीगढ़ में होगा।

करनाल हवेली – Karnal Haveli

चंडीगढ़ दिल्ली से 265 कि.मी है और लगभग 4:30 घंटे का सफर है। इसके बीच अगर आप कहीं थोड़ी देर के लिए रुकना चाहें तो एक बढ़ी अच्छी जगह है जिसे करनाल हवेली या पुरानी हवेली के नाम से जाना जाता है।

ये एक बहुत बढ़िया रेस्टोरेंट है जो दिल्ली से चंडीगढ़ के रास्ते में आता है।

यहाँ आपको 250/- रूपये या 265/- रूपये में एक वेज थाली मिल जायेगी और अपनी पसंद का कुछ भी खाना खा सकते हैं।

कुछ समय पहले इसी रेस्टोरेंट में मुबारकां फिल्म की शूटिंग हुई थी तो ये देखने में भी काफी अच्छा है और खाना भी अच्छा है। इसलिए यहाँ रुक कर आप आराम से ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर कर सकते हैं।

पिंजौर गार्डन – Pinjore Garden

इसके बाद आप 1 से 30 बजे तक चंडीगढ़ पहुँच जायँगे अगर आपने करनाल हवेली में लंच नहीं किया तो चंडीगढ़ में भी लंच कर सकते हैं। और चंडीगढ़ पार करके जैसे ही आप आगे बढ़ेंगे शिमला की तरफ तो 20, 22 कि.मी का सफर तय करने के बाद आपको एक काफी प्रसिद्ध बाग़ मिलेगा जिसे पिंजौर गार्डन (Pinjore Garden) के नाम से जाना जाता है।

इसका नाम अगर आपने नहीं सुना तो आप गूगल पर सर्च करके इसकी जानकारी ले सकतें हैं ये काफी प्रसिद्ध है। ये रास्ते में ही पड़ता है इसको आप ज़रूर देखें रुक कर।

अगर आप टैक्सी से जा रहें हैं ख़ास करके तो यहाँ पर रुक कर थकान मिटा सकते हैं। पूरा बाग़ देखने के लिए कम से कम 2 घंटे का समय चाहिए। दोस्तों अगर आप पिंजौर गार्डन घूम कर 4 बजे भी अगर निकलें यहाँ से तो आगे की दूरी शिमला की वो 100 कि.मी के आस पास है।

और जो समय लगने वाला है पहुँचने में वह 3 से 3:30 घंटे। यानि की अगर आप 4 बजे निकलते हैं पिंजौर गार्डन से तो 7:30 बज जाएंगे शिमला पहुँचने में।

अगर आपने दिल्ली से सफर शुरू किया है तो मान के चलिए की आपने 350 से 400 कि.मी का सफर तय कर लिया है। सफर के दौरान आप काफी थक जाएंगे इसलिए कोशिश करें की आज की रात आराम करें और कल से आगे घूमने की योजना बनाएं। और अगर आपको ज़्यादा थकान नहीं हुई तो आप शिमला की लोकल मार्किट और माल रोड में घूम सकते हैं।

यात्रा का दूसरा दिन (कुफरी और शिमला लोकल) – 2nd Day of Shimla Tour

इसके बाद दोस्तों जो दूसरा दिन शुरू करना है यात्रा का और आप दिसंबर, जनवरी या फरवरी के अंदर सफर कर रहे हैं तो थोड़ा देर बाद चलें क्यूंकि बारिश और बर्फ़बारी के बाद सड़कें गीली हो जाती हैं। जिससे वाहन को चलाने में दिक्कत आती है इस स्थिति में आप यात्रा सुबह 10, 11 बजे के बाद ही शुरू करें।

और अगर आप अप्रैल, मई या जून महीने में यात्रा कर रहे हैं तो आप सुबह जल्दी भी सफर शुरू कर सकतें है। तो जितनी जल्दी हो सके तो 8-9 बजे नाश्ता करके आप कुफरी घूमने के लिए सफर शुरू कर सकते क्यूंकि तब सड़कें पूरी तरह से साफ़ होती हैं। कुफरी लोकल शिमला से मान कर चलें 15 से 20 कि.मी होगा।

कुफरी मुख्य तौर पर बर्फ़बारी के लिए मशहूर है बर्फ की कोई एक्टिविटी आप दिसंबर, जनवरी या फरवरी में कर सकते हैं। इसके बाद मार्च के बाद यहाँ से बर्फ पिघलनी चालू हो जाती है और अप्रैल आते आते बिलकुल ही बर्फ ख़तम हो जाती है।

अप्रैल, मई, जून महीने में यहाँ बिलकुल बर्फ नहीं होती। दोनों ही स्थितियों में आप कुफरी ज़रूर जाएँ चाहिए बर्फ हो चाहे ना हो क्यूंकि रास्ते में जो नज़ारे आते हैं वह बहुत ही मनमोहक हैं।

इसलिए कुफरी तक जाना बनता है अगर आप शिमला आये हैं तो। अगर आप बर्फ़बारी के मौसम में जा रहे हैं तो घोड़े और खच्चरों की मदद से भी आगे जा सकते हैं।

अगर आप पैदल जाना चाहे तो पैदल भी जा सकते हैं 15 से 20 मिनट तक आप ऊपर तक पहुँच जायेंगे।

ऊपर पहुँचने के बाद आप पूरा दिन बर्फ का मज़ा ले सकते हैं। यहाँ काफी अच्छी बर्फ मिलती हैं दिसंबर, जनवरी में। यहाँ पर आप जितना समय बिताना चाहें वो कम है क्यूंकि नज़ारा ही इतना आकर्षक होता है।

हिप हिप हुर्रे पार्क – Hip Hip Hurray Park in Shimla

इसके बाद जब आप वापिस लौटेंगे नीचे कुफरी बेस स्टेशन पर जहाँ पर घोड़े आपको वापिस लेकर छोड़ते हैं तो इसी बेस स्टेशन के पास में एक पार्क है बच्चों के लिए जो Hip Hip Hurrey के नाम से प्रसिद्ध है।

इस जगह पर भी आप अपना काफी समय व्यतीत कर सकते हैं क्यूंकि बच्चों और बड़ों दोनों के लिए यहाँ कोई ना कोई एक्टिविटी मिल जाएगी करने के लिए।

खासकर अगर आप अप्रैल, मई, जून में यात्रा कर रहे हो तो आपको ज़्यादा ऊंचाई पर जाने का कोई फायदा नहीं होगा क्यूंकि इन महीनों में वहां बर्फ नहीं पड़ती। Adventure Activities की बात करें तो Zip Line और Reverse Bungee Jumping करने को मिल जाएगी। और एक Net Climbing होती है अगर आप उसका मज़ा लेना चाहे तो ले सकते हैं।

इनके इलावा और भी काफी Adventure Activities हैं जो आपको यहाँ देखने को मिल जाएँगी। लोकेशन काफी खूबसूरत है और बच्चे भी काफी enjoy करते हैं तो काफी सारा समय यहाँ बिताया जा सकता है। इनके शुल्क की बात करें तो 500/- 700/- 800/-के बीच आपको पैकेजस मिल जायेंगे।

हिमालयन नेचर पार्क शिमला – Himalayan Nature Park Shimla

इसके इलावा कुफरी में एक चिड़ियाघर है जिसका नाम Himalayan Nature Park है। बच्चों के लिए ये काफी आकर्षक जगह है। ज़्यादा बड़ा तो नहीं है लेकिन ठीक ठाक है और इसका जो टिकट है वो भी काफी सस्ता है।

25/- रूपये पर व्यक्ति के हिसाब से टिकट दिया जाता है जो काफी वाजिब दाम है। बच्चो को काफी पसंद होता है चिड़ियाघर तो आप उन्हें यहाँ की सैर कराना चाहते हैं तो ज़रूर उन्हें यहाँ लाएं। यहाँ अगर आएं तो एक चीज़ का ध्यान रखिये इसका खुलने का समय सुबह 9:00 बजे है और बंद होने का समय 6:30 बजे है। और मंगलवार को ये चिड़ियाघर बंद रहता है तो मंगलवार को ना आएं।

इंदिरा टूरिस्ट पार्क  – Best to visit Shimla Indira Tourist Park

साथ ही इसके इलावा अगर आप कुफरी में कुछ और भी देखना चाहते हैं तो एक और पार्क है जहाँ पर आपको खाने पीने के लिए भी कुछ न कुछ मिल जायेगा। इसका नाम Indira Tourist Park है जिसका प्रवेश शुल्क मात्र 5/- रूपये पर व्यक्ति लिया जाता है।

मुख्य तौर पर तो कुफरी बर्फ के लिए प्रसिद्ध है और इसीलिए लोग वहां जाते हैं और अगर यहाँ बर्फ नहीं मिलती तो फिर चिड़ियाघर (Zoo), Amusement Park के देखने के इलावा यहाँ कुछ भी नहीं है।

फिर जब आप शिमला वापिस आते हैं कुफरी घूम कर तो रास्ते में आपको एक जगह मिलती है Green Valley जो की जाते वक़्त भी रास्ते में आती है। यहाँ पर कुछ लोग यात्रयों के लिए सड़क किनारे दूरबीन लेकर खड़े होते हैं इन दूरबीन की मदद से आप ऊँचे ऊँचे पहाड़ों को आराम से देख सकते है। पर व्यक्ति से 50/- रूपये लिया जाता है कैमरा को इस्तेमाल करने के लिए।

झाखू मंदिर – Best time to Visit Shimla Jakhu Temple

इसके बाद जब आप शिमला वापिस आ जायँगे कुफरी से तो यहाँ आने के बाद आप लंच कर लीजिये और खाना खाने के बाद आप झाखू मंदिर भी जा सकते हैं। ये काफी प्रसिद्ध मंदिर है शिमला का।

इस मंदिर में जाने के लिए दो तरीके हैं या तो आप ऑटो रिक्षा से जा सकते हैं और पैदल भी जा सकते है। इसके इलावा इस मंदिर तक जाने के लिए एक और रास्ता है।

जी हाँ, यहाँ पर आप सर्विस भी है आप Ropeway के ज़रिये भी मंदिर जा सकते हैं। टिकट की बात करें तो 250/- पर व्यक्ति है 3 -4 साल के बच्चों के लिए टिकट 200/- रूपये और और जो 3 साल तक के बच्चे हैं उनका कोई किराया नहीं लिया जाता।

अगर आप Ropeway का मज़ा लेना चाहते है तो 250/- देकर इसकी सवारी कर सकते हैं। अन्यथा हम आपको सुझाव देंगे की अगर आपको 250/- रूपये किराया ज़्यादा लगता है तो आप HRTC की टेक्सी में भी जा सकते हैं मात्र 15/- रूपये देकर।

इस मंदिर में पहुँचने के बाद आप यहाँ माथा टेकने के बाद इस जगह का आनंद ले सकते हैं काफी सूंदर जगह है ये। और यहाँ पर जो हनुमान जी की प्रतिमा है वह पूरे विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा है।

2010 में इसका उद्धघाटन हुआ था बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने इसका उद्धघाटन किया था। एक और बात अगर आप यहाँ घूमने आये हैं तो बंदरों से बच कर रहे वे अक्सर आपका समान छीन कर भाग जाते हैं।

जैसे की मोबाइल, चश्मा व् बैग इत्यादि। तो बंदरों का यहाँ थोड़ा सा आतंक है यहाँ पर तो इनसे सावधान रहे।

क्राइस्ट चर्च  – Best time to visit Shimla Christ Church

शिमला में जो पास की प्रसिद्ध जगह है वो Christ Church ये वो Church है जिसे आपने ज़्यादतर हिंदी फिल्मो में देखा होगा। जब भी किसी फिल्म का शिमला में शूटिंग होती है तो यही चर्च दिखाई जाती है। दोस्तों शिमला की क्राइस्ट चर्च में प्रवेश निशुल्क है।

यह चर्च हफ्ते के सातों दिन खुला रहता है अगर आप यहाँ दर्शन करना चाहे तो इसकी समय सारणी (Timing) है। क्राइस्ट चर्च सुबह 8:00 खुल जाता है और शाम को 6:00 बंद कर दिया जाता है। तो अगर आपका यहाँ घूमने का प्लान है सुबह 8:00 से लेकर शाम 6:00 बजे के बीच कभी भी आ सकते हैं।

रिज मैदान – Ridge Maidan Shimla

इसके इलावा द रिज मैदान करके एक जगह है वो देख सकते हैं। असल में जो द रिज मैदान है वह एक पानी का टैंक है इसे पुराने ज़माने में अंग्रेज़ों ने बनवाया था। इसके ऊपर घूमने चलने में ऐसा बिलकुल नहीं लगता की हम किसी पानी की टंकी के ऊपर चल रहे हैं।

इस पानी के टैंक में दस लाख गैलन के आस पास पानी भरा जा सकता है और इसके द्वारा पूरे शिमला में पानी भेजा जाता है। ये शिमला में सबसे ऊँची जगह है इसीलिए अंग्रेज़ों ने यहाँ पानी का टैंक बनवाया था।

इस पानी के टैंक की सबसे बड़ी खासियत ये थी की इसे बनाने के लिए सीमेंट का इस्तेमाल नहीं किया गया था ये किसी और रासानिक से तैयार किया गया था।

लकड़ बाजार – Shimla Lakkad Bazaar

द रिज मैदान के पास में लकड़ बाजार है आप चाहे तो वहां जाकर खरीदारी कर सकते हैं। यहाँ पर घर की सजावट की काफी साड़ी चीज़ें मिल जाएँगी। घर को सजाने के लिए जो भी चीज आप चाहते है खरीदना शिमला में तो वो आप इस लकड़ बाजार से कर सकते हैं। लकड़ बाजार के इलावा माल रोड है वहां पर भी बाज़ार है आप वहां पर भी खरीदारी कर सकते है।

स्केंडल पॉइंट शिमला – Shimla Scandal Point

मॉल रोड मार्किट से थोड़ा आगे जायेंगे तो आता स्केंडल पॉइंट ये एक ऐसा स्थान है जो काफी प्रसिद्ध है। यहाँ पर काफी लव कपल्स आते हैं वास्तव में ये एक चौराहा है। तो यहाँ पर थोड़ा सा समय बिताना चाहें या फोटो खींचना चाहे तो खींच सकते है। यहाँ से भी फोटोग्राफी के लिए काफी अच्छा नज़ारा मिलता है।

ये भी पढ़ें :-

काली बड़ी मंदिर शिमला – Best Time to Visit Shimla Kali Bari Temple

इसके बाद थोड़ा सा और आगे जाएंगे तो काली बड़ी मंदिर है। काली बड़ी मंदिर भी काफी प्रसिद्ध स्थान है शाम को यहाँ आरती होती वह भी आप देख सकते हैं। और काली बड़ी मंदिर से भी शिमला का नज़ारा काफी अच्छा मिलता है।

तो दोस्तों 4 बजे के बाद जब आप जाखू मंदिर से नीचे उतरेंगे तो उसके बाद में क्राइस्ट चर्च, लक्कड़ बाजार, द रिज, मॉल रोड, स्केंडल पॉइंट है और काली बड़ी मंदिर है।

ये सब एक दूजे के आस पास ही है इसलिए आप पैदल चल कर ही इन सभी जगह पर जाकर अपना बचा हुआ दिन व्यतीत कर सकते हैं। शॉपिंग करना चाहते हैं तो शॉपिंग के लिए भी सभी दुकाने यहाँ पर मिलने वाली हैं। लक्कड़ बाजार में आपको लकड़ी से बना हुआ घर का साजो सामान मिल जायेगा।

काली बड़ी मंदिर जाने के बाद मंदिर के नीचे वाली साइड में शिमला का विधान सभा भवन है तो वो देख सकते हैं। याद रहे इस विधान सभा भवन में आम लोगों का प्रवेश निषेध है इसलिए अंदर जाने की कोशिश न करें। बाहर से देख कर आ जाएं।

इसके इलावा दोस्तों शिमला में कुछ और नहीं है देखने के लिए, आप चाहे तो आगे अमानली के लिए यात्रा कर सकते हैं। और अगर घर वापिस आना चाहते हैं तो वापिस आ सकते हैं।

Read here best time to visit shimla hill station and all information about ticket price, adventure activities and budget also.

शिमला जाने में किता खर्चा आएगा – Best time to visit shimla and Tour Budget Information In Hindi

दोस्तों सबसे आखिर में बात करें बजट की तो 2 दिन 3 रातों का अगर आप यात्रा की आप योजना बनाते हैं दिल्ली से और पति पत्नी और 2 बच्चे हैं परिवार के रूप में तो 15000/- रूपये का खर्च आप मान कर चलिए। क्यूंकि प्राइवेट टैक्सी का खर्च अगर देंगे तो 7500/- रूपये हो जाता है 3 दिन के लिए। 2500/- रूपये प्रति दिन के लिए टैक्सी मिलती है चाहे चंडीगढ़ से लें चाहे दिल्ली से लें।

होटल की बात करें तो 2 के लिए अगर लेते हैं तो 1200/- रूपये प्रति दिन के हिसाब से 2400/- रूपये होटल का खर्च हो जाता है। लंच, डिनर, ब्रेकफास्ट आप 1000/- रूपये प्रति दिन खर्च मान कर चलिए तो दिन दिन का 3000/- रूपये ये हो गया।

और बाकी जो टिकट्स हैं उनका आप खर्च 3 दिन का 2000/- रूपये मान कर चलिए। इस हिसाब से 15000/- रूपये का बजट मान कर चलें अगर आप 2 दिन 3 रातों के लिए घूमने की योजना बनाते हैं तो।

और अगर आप एक दिन बढ़ाते हैं 3 दिन 4 रातों की यात्रा की योजना बनाते हैं तो हर चीज में एक दिन बढ़ जायेगा जैसे टैक्सी में बढ़ जायेगा, होटल में बढ़ जायेगा और खाने पीने की चीजों में भी एक दिन की बढ़ोतरी हो जाएगी।

उस हिसाब से आप अपना बजट 20000 /- रूपये मान कर चलिए। तो 15000/- रूपये अगर आप 3 दिन की यात्रा की योजना बनाते हैं और अगर 4 दिन के लिए करते हैं तो 20000/- रूपये का बजट रखें।

इसके इलावा दोस्तों अगर विमान से आते हैं या रेलगाड़ी से आते हैं तो अपना बजट उस हिसाब से बना लें। एक मिलता जुलता हिसाब हमने आपको दे दिया है।

Conclusion – निष्कर्ष

तो दोस्तों आपको ये Best Time To Visit Shimla का लेख कैसा लगा हमें ज़रूर बताएं। इस लेख के माध्यम से हमने काफी सारे प्रश्नों के उत्तर इसमें दिए हैं। अगर आप भी शिमला जाने की योजना बना रहे हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा। आप अपने सुझाव हमें thehindiguide@gmail.com पर ईमेल के ज़रिये दे सकते हैं।

Startup Stories India

Post Office RD Plan (Recurring Deposit) In Hindi

दोस्तों डाकघर दे रहा है अपने सभी खाता धारकों को मात्र 10,000/- रूपये जमा करने पर 7,20,000/- रूपये की नकद राशि अपने इस नए प्लान में जिसका नाम है Post Office RD Plan । और वो भी सीधे सीधे आपके खाते में। जी हाँ दोस्तों, आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बताएँगे डाक घर यानि पोस्ट ऑफिस की इस अनोखी स्कीम के बारे में। जिसमें आप मात्र 10,000/- रूपये जमा करने पर आप पा सकते हैं 7,20,000/- रूपये। क्यूंकि पूरे भारत वर्ष में डाक घर के सारे सेविंग स्कीम – Saving Scheme में आपको सबसे ज़्यादा ब्याज देखने को मिलता है बैंकों की तुलना में।

पोस्ट ऑफिस की स्कीम में जमा की गयी राशि पूरे तरह से सुरक्षित होती है जो 100% सरकारी कारण से मिलती है। लेकिन लोगों को सही जानकारी ना होने के कारण इसका फायदा नहीं उठा पाते। तो चलिए अब आपको बताते है Post Office RD Plan 2020 के बारे में।

इस स्कीम को हम आपको बड़ी सरलता से बताएँगे की की,

  • Post Office RD Plan स्कीम क्या है ? जिसका आपको आवेदन करना है।
  • इस स्कीम को कितने रूपये से शुरू कर सकते हैं ?
  • इसका आवेदन कैसे करना है ?
  • कौन कौन से ज़रूरी दस्तावेज़ चाहिए इस स्कीम के लिए ?
  • नामांकित व्यक्ति की सुविधा है या नहीं ?
  • TDS कितना कटेगा और Tax Benefits है या नहीं ?
  • क्या इस स्कीम को एक साल से दूसरे साल में ट्रान्सफर कर सकते है ?

डाकघर आर डी स्कीम क्या है ? What is Post Office RD Scheme 2020 ?

आएये जानते हैं आर डी स्कीम (RD Scheme) होता क्या है और ये किस तरीके से काम करता है। दोस्तों RD शब्द हम शोर्टकट भाषा में इस्तेमाल करते हैं इसका फुल फॉर्म (Full Form) यानि पूरा नाम है Recurring Deposit। इस स्कीम के तहत हमें कुछ फिक्स्ड राशि होती है जो हमें हर महीने जमा करना पड़ती है वो भी एक निर्धारित समय के लिए।

ये राशि कब तक जमा करानी होती है इसकी जानकारी हमें पहले बता दी जाती है। इसका फायदा ये है की जो भी, जितना भी पैसा इसमें हम जमा कराते हैं उस पर हमें ब्याज मिलता है। जैसे की इस लेख में हम बात करेंगे 5 साल वाली Post Office RD Scheme के बारे में।

इस स्कीम को कहाँ शुरू करवाएं बैंक या पोस्ट ऑफिस ? Best Option for Rd Scheme, Bank Vs Post Office ?

तमाम जानकारी और Post Office RD Plan (Post Office Recurring Deposit Scheme) से जुड़ी सारी प्रकिरिया इस प्रकार है। तो दोस्तों अगर आप भी पोस्ट ऑफिस के इस प्लान का फायदा लेना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें ध्यान से तो चलिए शुरू करते हैं पोस्ट ऑफिस Post Office की इस महत्वपूर्ण स्कीम के बारे में।

सबसे पहले बात करते हैं RD यानि Recurring Deposit स्कीम बैंक में खुलवाना बेहतर होगा या फिर पोस्ट ऑफिस में। दोस्तों Post Office Recurring Deposit Scheme को अगर आप डाकघर में खुलवाएंगे तो सबसे बड़ा फायदा ये है की इसमें जमा पैसे की गारंटी भारत सरकार देती है। इसलिए हो सके तो इसे बैंक में से नहीं बल्कि डाकघर में ही खुलवायें।

Post Office RD Scheme अब भारत के सभी राज्यों में लागू कर दी गयी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस स्कीम का लाभ उठा सकें। पोस्ट ऑफिस (Post Office) की इस स्कीम का मुख्य उदेश्य लोगों में बचत की भावना को बढ़ावा देना है ताकि वह इस स्कीम का लाभ उठा सकें और अपना भविष्य बेहतर बना सकें।

डाकघर आर डी स्कीम के लिए आयु सीमा Age Limit for Post Office Rd Scheme

ऐसी कई बचत स्कीम बैंकों में मिल जाती हैं जिनमें एक आयु सीमा निर्धारित की गयी होती है पर भारत सरकार द्वारा जारी की गयी पोस्ट ऑफिस की स्कीम के लिए किसी भी प्रकार की कोई आयु सीमा नहीं है। बल्कि एक बच्चा से लेकर बूढ़ा तक कोई भी इस प्लान का फायदा ले सकता है।

न्यूनतम कितना जमा कराना होगा ? Minimum Deposit Amount

मतलब 100/- रुपया आपको हर महीने जमा करना पड़ेगा RD Scheme में। उसके ऊपर यानि 100/- से अधिक अगर आप जायँगे तो 110/- 120/- मतलब आप 10 के मल्टीपल में 100/- से ज्यादा कितनी भी राशि आप जमा कर सकते हैं। लेकिन 115/- 116/- इस तरीके से जमा नहीं कर सकते हमेशा 10 का मल्टीपल होना चाहिए जैसे 110/- 120/- 130/- या 100/- 200/- 500/- इस तरीके से।

अधिकतम राशि आप कितनी जमा कराना चाहते हैं उसके लिए कोई लिमिट नहीं है। 1,00000/- 2,00000/- 3,00000/- रूपये जितनी आपकी क्षमता है और जितना आप निवेश करना चाहते हैं उस तरीके से आप कर सकते हैं। कोई भी प्रतिबंध नहीं है अधिकतम राशि जमा करने पर।

जब इस स्कीम को शुरू करेंगे तो आप नकद या चैक में से किसी भी एक विकल्प से भुक्तान कर सकते हैं।

डाकघर आर डी स्कीम की अवधि Period of Post Office RD Plan 2020

तो कितने महीने तक जमा करना है ये जानना आपके लिए बहुत जरुरी है। आपको ये 60 महीने तक करना है यानि की 60 किश्तें (Installments) आपकी तरफ से जाएँगी। पोस्ट ऑफिस के इस आर डी प्लान को आपको 5 साल के लिए लेना आवश्यक है। 5 साल की आर डी स्कीम यानि आपको 60 बार पैसा जमा कराना होगा क्यूंकि ये Recurring Deposit स्कीम है इसलिए आपको हर महीने पैसा जमा करना होता है।

जुर्माना Penalty On Post Office Recurring Scheme

दोस्तों जब हम हर महीने पैसा जमा करते हैं RD Scheme में और किसी कारण वर्ष अगर हम अगले महीने जमा नहीं कर पाते तो हमें जुर्माना भी लग सकता है। जुर्माना कितना हो सकता है ये भी जानना उतना ही जरुरी है।

जैसे की हम हर महीने 500/- रूपये जमा करा रहे हैं लेकिन किसी महीने हम जमा नहीं करवा पाते तो उस 500/- रूपये पर 5/- रूपये जुर्माने के तौर पर काट लिए जायेंगे। यानि की जब हम अगली बार जमा कराएँगे तो हमसे 500/- रूपये में से 5/- रूपये जुर्माना वसूल कर लिया जायेगा।

मतलब हर 500/- रूपये पे 5/- रूपये जुर्माना लगेगा इस तरीके से आप हिसाब लगा सकता हैं आगे आपका जो भी अमाउंट होगा

आर डी स्कीम दोबारा शुरू कैसे करें ? How to Reactivate Post Office RD Plan ?

उसके बाद आगे बढ़ेंगे तो ये वाली शर्त जाननी भी आपके लिए बहुत जरुरी होगी। पैसा जमा कराने में अगर थोड़ा विलंब हो जाता है जैसे 1 से 2 महीने का तो हम जुर्माना भर कर इस स्कीम को आगे जारी रख सकते हैं।

लेकिन अगर हम ज़्यादा विलंब कर देते हैं जैसे 4 महीने तक किश्त ना दी हो तो डाकघर द्वारा हमारा खाता निष्क्रिय कर दिया जाता है। लेकिन फिर भी उसके आने वाले 2 महीने तक हम अपने खाते की सेवा दोबारा शुरू कर सकते हैं। मतलब पिछले 4-5 महीने से हमने जो पैसे जमा नहीं कराये उनका भुक्तान कर देंगे जुर्माने के साथ तो हमारी ये खाता दोबारा शुरू कर दिया जायेगा।

और हाँ, अगर आने वाले 2 महीने में भी हम कोई राशि जमा नहीं करते मतलब पिछला 4 महीना और उसके बाद वाला 2 महीने में भी हम कोई लेन देन नहीं करते तो हमारी ये Post Office RD Plan की सेवा हमेशा के लिए बंद कर दी जाएगी।

और उसमें जो भी पैसा होगा वह हमें वापिस कर दिया जायेगा। तो यहाँ पर आपको एक चीज़ का ध्यान देना होगा की 4 महीने से ज़्यादा विलम्ब नहीं करना है। पर किसी कारण विलम्ब हो भी जाता है तो पांचवें और छठे महीने को अपना अकाउंट दोबारा शुरू कर लेना चाहिए नहीं तो हमें ब्याज का नुक्सान होगा और हमारा खाता भी बंद कर दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें :-

आर डी स्कीम की सुविधाएं Facilities in Postal Rd Plan

इसके बाद हम कुछ सुवधायों के बारे में जान लेते हैं जो हमें Post Office RD Scheme में दी जाती हैं।

पहला भाग :-

  1. इस स्कीम में हमें नॉमिनेशन (Nomination) की सुविधा मिल जाती है।
  2. इसमें हम जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं।
  3. ये अकाउंट किसी नाबालिग के नाम पर भी खोला जा सकता है ये भी बहुत महत्वपूर्ण सुविधा है।
  4. इस स्कीम को हम एक शाखा से दूसरी शाखा में भी ट्रांसफर कर सकते हैं बिना किसी अधिक खर्च के। मतलब अगर हम कहीं और शिफ्ट होते हैं तो हम अपना अकाउंट भी ट्रांसफर करवा सकते हैं। ये भी एक बहुत अच्छी सुविधा दी गयी है इस स्कीम में।

दूसरा भाग :-

  • अगर हम पोस्ट ऑफिस जाकर किश्त जमा नहीं कर पाते तो इसमें हमें ऑनलाइन पैसे जमा करने की भी सुविधा दी जाती है। जिससे हमारा आने जाने का समय बच जाता है और हम घर बैठे भी किश्त जमा कर पाते हैं।
  • इसके बाद एक और अच्छी सुविधा हमें मिलती है जैसे की अगर हम 6 किश्तें एडवांस में जमा करा दें तो हमें रिबेट भी मिलता है। रिबेट (Rebate) का मतलब छूट होता है। रिबेट (Rebate) कितना मिलेगा ये तभी पता चलता है जब हम ये किश्तें साथ जमा करते हैं। कम से कम आपको 6 किश्तें देनी पड़ेंगी एडवांस में तभी जाकर आपको रिबेट (Rebate) मिलेगा।
  • Premature Withdrawal की भी सुविधा है इस Post Office RD Plan में। 50% तक का Withdrawal किया जा सकता है लेकिन 1 साल पूरा होने के बाद। ये चीज़ का हमें ध्यान देना होगा।
  • सिंगल अकाउंट है अगर आपके पास और आप उसे Joint में Convert कराना चाहते हैं तो ये भी सुविधा आपको मिल जाती है। मान लीजिये कोई अविवाहित है और आगे चल कर वो विवाहित हो जाता है तो वो चाहे तो अपना Account Joint करवा सकता है। उसका Vice Versa भी है की अगर Joint Account है तो सिंगल में भी Convert किया जा सकता है। तो ये कुछ महत्वपूर्ण सुविधाएं हैं जो Post Office RD Plan में मिल जाती हैं।

डाकघर आर डी स्कीम में ब्याज दर कितना है ? Interest Rate on RD Scheme

आगे हम बात करेंगे ब्याज दर (Interest Rate) की जो बहुत महत्वपूर्ण विषय है। यहाँ पर हम देख सकते हैं की जो ब्याज दर (Interest Rate) है 7.2% है। ये जनवरी 2020 से लेकर मार्च 2020 तक के बीच का ब्याज दर (Interest Rate) भारत सरकार द्वारा घोषित किया गया है।

वैसे भी इसके पिछले 6 महीने से यही यही ब्याज दर चला आ रहा है। आगे ये थोड़ा बदल भी सकता है जो भी ब्याज दर होगा वह हमारी वेबसाइट पर मिलता ही रहेगा। तो फिलहाल ब्याज दर (Interest Rate) है 7.2% और ये जो ब्याज दर (Interest Rate) है वह हर 3 महीने में हमारे अकाउंट में जमा होती रहती है।

मेचोरिटी को उदाहरण से समझें Maturity Example Chart

अब हम बात करते हैं Maturity के बारे में, यहाँ पर हमने एक चार्ट (Chart) बनाया है की हम हर महीने कितना पैसा जमा करेंगे, कितने समय के लिए तो कितने रेट पर हमें कितना Maturity Amount मिलेगा।

post office recurring deposit chart

post office recurring deposit chart

ये सब हमें इस चार्ट (Chart) से पता चल जाएगा। मध्यम वर्ग के हिसाब से हमने यहाँ पर चार्ट (Chart) बनाया है। 500/- रूपये से लेकर 1000/- रूपये को ही जमा करना हम यहाँ Prefer करते हैं या ज़्यादा से ज़्यादा 5000 या 10,000/- रूपये। 25 से 30,000 रूपये RD Scheme कोई निवेश करता नहीं है बहुत ही कम लोग होते हैं।

500/-, 1000/- वाले बहुत ज़्यादा होते हैं तो इस तरीके से हिसाब लगा सकते हैं इन चीज़ों को। अगर 500/- रूपये आप हर महीने जमा करते हैं 60 महीनों के लिए तो आपको 36,157/- रूपये का Maturity Amount मिलेगा 5 साल पूरे होने के बाद।

उम्मीद है Post Office RD Plan का ये लेख आपको अच्छा लगा होगा और इसमें दी गयी जानकारी भी समझ आ गयी होगी। इस स्कीम के इलावा पोस्ट ऑफिस की और भी बहुत सारी बचत स्कीम (Saving Scheme) हैं जो अच्छा ब्याज देती हैं तो उनके बारे में अगर आप जानना चाहते हैं तो हमें इस ईमेल thehindiguide@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Sukanya Yojana Benefits In Hindi

What is Sukanya Yojana Scheme ? इसमें कैसे निवेश करें ?

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे एक अनोखी बचत स्कीम के बारे में जिसका नाम है Sukanya Samriddhi Yojana यानि Sukanya Yojana. आप में से बहुत सारे लोगों ने इस स्कीम के बारे में सुना होगा, काफी लोगों ने निवेश भी किया होगा। लेकिन सच्चाई ये है की इस स्कीम की पूरी पूरी जानकारी, क्या नियम और शर्तें हैं ? ये बहुत कम लोगों को पता है।

लोगों के अंदर काफी भृम हैं इस स्कीम को लेकर। तो आज हम आपको बताएंगे तीन महत्वपूर्ण चीज़ें इस Sukanya Yojana स्कीम के बारे में। की इसमें अच्छा (Benefits) क्या है, क्या हमें इस स्कीम में निवेश करना चाहिए या नहीं। इस स्कीम से जुड़ी हर एक बात हम आपको बताएंगे विस्तार से।

और हाँ ये लेख आपको इसलिए भी पढ़ना चाहिए अगर आप किसी कठिन परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या फिर आप इस Pradhan Mantri Kanya Yojana में निवेश करना चाहेंगे। ये दो कारण हैं आपके पास इस लेख को पढ़ने के लिए।

आज हम जानेंगे की कैसे हम ये Account खोल सकते हैं, इस Account को खोलने के लिए क्या योग्यता चाहिए।

इस Account की अवधि कितनी है। कितनी राशि आप जमा कर सकते हैं। ब्याज दर (Interest Rate) कितना है।

आप उस पैसे को निकाल कब सकते हैं। आपको उस पैसे पे टैक्स कितना देना पड़ेगा। और बताएँगे की ये अकाउंट आपको खोलना चाहिए या नहीं। और अंत में हम आपको एक बोनस टिप भी देंगे जिससे आप इस योजना से साधारण से ज़्यादा लाभ पा सकेंगे।

Sukanya Yojana क्या है ?

सुकन्या समृद्धि योजना, जैसे की हमारी सरकार नाम से ही संकेत दे देती है की ये योजना आपकी बेटी के जीवन को बेहतर बनाने के लिए है। Sukanya Yojana Details को जानने के लिए इसके नियम एवं शर्तें भी ध्यान से पढ़ें ताकि आपको बाद में कोई कठिनाई ना हो।

Pardhan Mantri Sukanya Yojana के अंतर्गत हमारी बेटी जिसकी उम्र 10 साल से कम है उसका एक खाता खुलवाना होता है जिसे Sukanya Samriddhi Account कहा जाता है।

इस खाते में हमें थोड़ा थोड़ा पैसा बचत करके जमा करना होता है और वो पैसा कुछ सालों के बाद में ब्याज के साथ वापिस मिल जाता है। जिससे हम अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए अच्छे से कर सकते हैं।

Sukanya Yojana खाता कहाँ खुलवाएं ?

Sukanya Yojana Post Office और बैंक दोनों में से कहीं भी एक जगह खुलवा सकते हैं। हो सके तो आपका खाता जिस बैंक में हो उसी बैंक में अपनी बेटी का ये खाता खुलवाएं।

सुकन्या योजना के लिए जरुरी दस्तावेज़ (Documents)

अब बात करते हैं की इस खाते को खोलने के लिए क्या क्या दस्तावेज़ ज़रूरी है। इसके लिए आपको अपनी बेटी का जन्म प्रमाण पत्र यानि Birth Certificate, फोटो (Passport Size), उसके साथ में ही पिता का आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो (Passport Size)। ये सभी दस्तावेज़ इसमें अनिवार्य हैं तभी जाकर आपकी बेटी Sukanya Account शुरू हो सकता है।

सुकन्या योजना में कितनी बेटियों के अकाउंट खोल सकते हैं ?

अब बहुत लोगों के मन में यह भी प्रश्न होगा की इस योजना अंतर्गत कितनी बेटियों के अकाउंट हम खोल सकते हैं उसकी जानकारी इस प्रकार है। जैसे अगर आपकी एक बेटी है तो आप उसका एक सुकन्या अकाउंट खोल सकते हैं।

अगर आपकी दो बेटियां है तो आप दोनों बेटियों का अकाउंट खोल कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। लेकिन अगर आपकी तीन बेटियां हैं तो यहाँ पर कुछ नियम आ जाते हैं की मान लें पहले आपके एक सिंगल बेटी हुई और बाद में दो जुड़वाँ बेटियां (Twin Girls)हुई हों तो इस स्थिति में आप तीनों बेटीयों के सुकन्या अकाउंट खोल सकते हैं।

और दूसरी शर्त ये है की मान लें अगर आपकी पहले दो जुड़वाँ बेटियां (Twin Girls) हुई हों और बाद में सिंगल बेटी हुयी हो तो इस परिस्थिति में आप केवल दो ही बेटियों के Sukanya Samriddhi Yojana अकाउंट खोल सकते हैं।

सुकन्या योजना खाता कब खोला जा सकता है ?

जब आप की बेटी की उम्र 10 साल से कम है, मतलब उसके जन्म के बाद से जब तक वो 10 साल की होती है तब तक कभी भी इस अकाउंट को खोला जा सकता है। लेकिन जितना जल्दी खोला जाए उतना सही रहेगा।

Sukanya Yojana में कितना पैसा जमा किया जा सकता है ?

जब भी आप अपनी बेटी का सुकन्या अकाउंट खोलेंगे तो उस वक़्त कम से कम आपको 250/- रूपये जमा करवाने होते हैं। जब अकाउंट शुरू हो जायेगा उसके बाद आप कितना भी पैसा इसमें निवेश कर सकते हैं।

लेकिन ज़्यादा से ज़्यादा भारत सरकार ने इसमें एक लिमिट रखी है की पूरे साल में यानी की 1 अप्रैल से 31 मार्च तक आप सिर्फ ज़्यादा से ज़्यादा 1,50,000/- रूपये तक ही जमा कर सकते हैं।

अगर आपने गलती से 1,50,000/- रूपये से ज़्यादा जमा कर दिया तो बाकी का पैसा आपको वापिस कर दिया जायेगा और उस पर कोई भी ब्याज़ आपको नहीं दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें :-

सुकन्या योजना में ब्याज दर कितना है ? Sukanya Yojana Interest Rate

दोस्तों अब हम बात करेंगे की भारत सरकार Sukanya Bima Yojana में कितना ब्याज Interest Rate दे रही है। भारत सरकार द्वारा चलायी गयी ये एक मात्र ऐसी योजना है जिसमें ब्याज दर सबसे ज़्यादा है बाकी योजनायों की तुलना में।

वर्तमान में इसमें आपको 8.4% ब्याज आपको मिल रहा है। इस स्कीम में आप साल भर में जितना पैसा जमा कर रहे हैं उसका 31 मार्च वाले दिन ब्याज आपके अकाउंट में जमा कर दिया जाता है।

सुकन्या योजना (प्रधान मंत्री कन्या योजना) की अवधि सीमा कितनी है ?

इस अकाउंट की जो अवधि सीमा है वे पूरे 21 साल की है। मान लीजिये आप खाता शुरू कर रहे हैं 1 जनवरी 2020 को तो इसमें आपको 15 सालों तक पैसा जमा करना पड़ेगा।

तो 1 जनवरी 2020 से लेकर जब भी 15 साल पूरे होंगे यानि 1 जनवरी 2035 तक आपको इसमें जो भी अपनी बचत होगी उसके अनुसार थोड़ा थोड़ा पैसा उसमें जमा करते रहना होगा। और 15 साल के बाद आपको इसमें 6 साल तक आपको इंतज़ार करना है, इन 6 सालों में आपको कोई भी पैसा जमा नहीं करना है।

फिर जब 21 साल पूरे हो जाएंगे तो आपको पूरा पैसा ब्याज के साथ दे दिया जायेगा। यानि की संपूर्ण रूप से ये अकाउंट की अवधि 21 साल है।

सुकन्या समृद्धि खाते (Sukanya Yojna Account) में से बीच में पैसे कैसे निकलेंगे ?

मान लें की इस अकाउंट की अवधि बहुत लम्बी है और बीच में से हमें कुछ पैसों को निकालने की जरुरत पड़ जाए तो हम पैसे कैसे निकालेंगे। तो देखिये भारत सरकार ने इसमें एक ही शर्त रखी है की इस योजना में से अगर आपको अपनी बेटी की पढ़ाई करवानी है तो आप सिर्फ 50% रकम ही निकलवा सकेंगे।

पर शर्त है उस वक़्त आपकी बेटी की उम्र 18 साल होनी चाहिए या फिर उसने दसवीं कक्षा पास कर ली हो। इन दोनों में से कोई भी अवस्था पूरी गयी हो तो आप सिर्फ उसकी पढ़ाई के लिए इस योजना का 50 % राशि निकलवा सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना खाता कैसे बंद होगा ?

इस खाते को बंद करने में 2 परिस्थितियां हो सकती हैं एक बुरी परिस्थिति होती है और एक अच्छी परिस्थिति।

बुरी परिस्थिति :-

तो बुरी परिस्थिति की बात करें तो सबसे पहली शर्त आती है की जिसके नाम से अकाउंट खुला है भगवान न करे की उसकी मृत्यु हो जाये। तो इस परिस्थिति में इस खाते को बंद कर दिया जाता है।

उसके बाद दूसरी शर्त आती है मान लें जिस बेटी के नाम से अकाउंट खोला है उसको कोई बड़ी बीमारी हो गयी हो जिसमें बहुत पैसों की जरुरत हो उसके इलाज के लिए तो भी ये अकाउंट बंद करना पड़ जाता है।

और तीसरी शर्त ये है की जो इस अकाउंट में जो पैसे जमा कर रहा है जैसे की उसका पिता और उनकी ही मृत्यु हो गयी हो तो भी ये अकाउंट बंद किया जा सकता है।

अच्छी परिस्थिति :-

इसके बाद हम बात करते हैं अच्छी परिस्थिति की, अच्छी परिस्थिति ये है की अगर हम हमारी बेटी की शादी करना चाहते हैं लेकिन शादी करने के लिए बेटी की उम्र कम से कम 18 साल होनी ही चाहिए तो जब भी हम अपनी बेटी की शादी करना चाहते हैं तो ये अकाउंट बेटी के शादी के लिए पूर्ण रूप से बंद किया जा सकता है चाहे उसके अकाउंट के 21 साल पूरे हुए हों या न हुए हों।

तो ये अच्छी परिस्थिति में अकाउंट बंद कराया जा सकता है।

सुकन्या योजना स्कीम में टैक्स के क्या फायदे हैं ?

जितना भी पैसा आप साल भर में इसमें जमा करते हैं जैसे की 1,50,000/- आपने जमा किया तो 80 C के अंतर्गत आपको टैक्स का फायदा मिलेगा।

इसकी एक और सबसे बड़ी ख़ास बात है की जो पैसा आपको 21 साल के बाद मिलेगा वो भी बिलकुल कर मुक्त यानि टैक्स फ्री होगा। उसमें से 1 रुपया का कर भी आपको भारत सरकार को नहीं देना पड़ेगा।

मेचोरिटी पर कितना पैसा मिलेगा ?

अब अंत में बात करेंगे की अगर आप इस योजना में हर महीने 1,000/-, 2,000/-, 3,000/-, 4,000/-, 5,000/- या फिर 1,50000/- रूपये जमा करते हैं तो 21 साल के बाद आपको अपनी बेटी के लिए कितना रुपया मिलेगा। इसके लिए आपको उदाहरण (Example) देकर समझा रहे हैं कृपया ध्यान दें।

Sukanya Yojana Maturity Example In Hindi

सबसे पहले बात करते हैं 1,000/- रूपये की,

  1. अगर आप 1,000/- रूपये 15 साल तक जमा करते हैं तो आपकी संपूर्ण राशि जो जमा होगी 15 साल में वो है 1,80,000/- उसका आपको ब्याज के साथ मिलेगा 5,70,000/- रुपया।

2. अगर आप 2,000/- रूपये जमा करते हैं तो कुल राशि जो 15 साल में जमा होगी वो है 3,60,000/- उसका आपको मिलेगा 11,40,000/- रुपया।

3. 3,000/- रूपये हर महीने जमा करने पर जो 15 साल की राशि बनती है वह है 5,40,000/- तो उसके बदले में आपको मिलेगा 17,11,000/- रुपया।

4. अगर 4,000/- रूपये प्रति माह जमा करें तो 15 साल की कुल राशि 7,20,000/- जमा कर चुके होंगे तो उसके बदले जो राशि मिलेगी वो होगी 22,81,000/- रूपये।

5. और आप अगर 5,000/- रूपये प्रति माह जमा करते हैं तो आपकी कुल राशि जमा हो जाएगी 9,00000/- रुपये और आपको मिलेगा 2,80,0000 रुपये।

6. अगर आप मान लो के साल का अगर 1,50,000/- रुपया आप इसमें जमा करते हैं तो आपका जो कुल पैसे हैं वो हो जायेंगे 22,50,000/- और आपको ब्याज के साथ मिलेंगे वो हो जाएंगे 73,90,000/- रुपये।

तो देखिये इसका मतलब है 74,00000/- लाख रुपये तक जो हैं वो योजना के साथ अपनी बेटी के लिए बचा सकते हैं जिससे की आप उसका हर सपना पूरा कर सकते हैं।

निष्कर्ष Conclusion

उम्मीद करते हैं की ये लेख आपको काफी पसंद आया होगा और आप Sukanya Yojana को अच्छे से समझ गए होंगे। अगर आपके कोई भी संदेह है इस योजना को लेकर या किसी और योजना से सम्बंधित या आप चाहते हैं की हम किसी और निवेश योजना पर भी लेख लिखें तो आप हमसे इस ईमेल thehindiguide@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Gudtoknow_Bhutan Travel from India

UPI Benefits In Hindi यूपीआई (भीम ऐप) के 10 सबसे बड़े फायदे

BHIM : Making India Cashless UPI Benefits in Hindi

दोस्तों आज का विषय काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्यूंकि आज हम बात करेंगे UPI Benefits बारे में। आपने Bhim App के बारे में सुना होगा, Google Pay के बारे में सुना होगा। PayTm के अंदर भी आज कल UPI की सर्विस शुरू हो गयी है और काफी ऐसे बैंको की भी ऐप्स हैं जिसमें UPI Payment System आ गया है।

लेकिन फिर भी काफी लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है और अगर अच्छे से जानकारी नहीं होगी तो वह इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। इस ऐप के लाभ से कोई भी वंछित ना रह जाए इसलिए हमने इस लेख को आज संपादित किया है। UPI बहुत ही महत्वपूर्ण व्यवस्था शुरू की गयी है सरकार की तरफ से। तो शुरू करते हैं UPI Benefits in Hindi यानी UPI क्या है और इसका क्या क्या इस्तेमाल कर सकते हैं।

दोस्तों डिजिटल वॉलेट जैसे की PayTm वगेरा ये बहुत ही लोकप्रिय हो चुके हैं भारत में, इसमें काफी सुविधाएं हैं और बहुत जल्दी आपका पैसा ट्रांसफर हो जाता है। वही चीज़ आपकी UPI में भी हो जाती है बल्कि UPI में Online Banking के भी फायदे आपको मिल जाते हैं।

तो ये दोनों फायदों को जब जोड़ा जाता है तो आपका UPI System बन जाता है और हमारे हिसाब से ये हर Payment सिस्टम से बेहतर है चाहे हम Cash की बात करें, चाहे हम Online Banking System की बात करें या फिर चाहे हम Credit Cards , Debit Cards की बात करें। तो ये Payment System क्यों इतना बेहतर है। हम 11 बड़े फायदों की बात करने वाले हैं इस लेख में तो ध्यान से पढ़ें।

UPI क्या है ? क्या है UPI Benefits In Hindi आर्टिकल में ?

सबसे पहले हम आपको UPI का परिचय दे देते हैं की आखिर UPI क्या है। दोस्तों UPI भुक्तान करने के लिए एक सरकारी मोबाइल एप है जिसे National Payment Corporation of India यानि NPCI ने लांच किया था।

यह मोबाइल एप 2016 में लांच किया गया था। यह मोबाइल एप और इसकी सेवायें RBI यानि रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा ही लागू होती है।

यह एप सिर्फ मोबाइल फ़ोन से ही ऑपरेट होती है। इस एप की मदद से Inter बैंक ट्रांसफर होता मतलब एक बैंक से दुसरे बैंक में सीधे पैसा ट्रांसफर हो जाता है।

Transaction की लिमिट की बात करें तो जो BHIM App सरकार द्वारा बनायीं गयी है ये UPI का बेस है। इसमें प्रति दिन जो लिमिट है वो है 40,000/- रूपये और Per Transaction लिमिट है 20,000/- रूपये। इसमें आप एक दिन सिर्फ 10 Transaction ही कर सकते हैं लेकिन Marchant Transaction यानि की अगर आप कोई Shopping करते हैं दूकान पर जाकर तो उसके ऊपर कोई Transaction लिमिट नहीं है।

दूसरी और जो गैर-सरकारी UPI Apps हैं उनमें Transaction लिमिट प्रति दिन 1,00000/- रूपये है और Per Transaction लिमिट भी 1,00000/- रूपये है। यहाँ पर भी आपको प्रति दिन 10 Transaction मिल जाती हैं और Marchant Transaction पर भी कोई लिमिट नहीं है। तो ये कुछ जानकारी थी की UPI क्या है अब बात करते हैं इसके फायदों के बारे में।

यूपीआई (भीम ऐप) के फायदे BHIM App UPI Benefits In Hindi

पहला फायदा :- ब्याज नहीं कटता

इसमें ये है की आपका Interest Loose नहीं होता क्यूंकि यहाँ पर अकाउंट से अकाउंट सीधा पैसा ट्रांसफर हो रहा है। जैसे की Paytm के Mobile Wallet या फिर Amazon, Ola Money में आपने पैसे डाल लिए तो उसमें आपको कोई ब्याज (Interest) नहीं मिलेगा।

दूसरा फायदा :- कभी भी भुक्तान करें

इसमें जो दूसरा फायदा है वो है की आप 24 घंटे में कहीं भी कभी भी पेमेंट का भुक्तान कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग का भी इस्तेमाल करते हैं वहां पर IMPS के अंदर सीधा भुक्तान नहीं हो जाता पहले आपको सामने वाले का Beneficiary Add करना पड़ता है Net Banking वाली Website में। फिर अकाउंट को बैंक द्वारा Confirm होने में भी समय लग जाता है।

किसी बैंक के अंदर 30 मिनट लगते हैं, किसी में 4 घंटे तो कई बैंक ऐसे होते हैं जिनमें Confirm होने में 12 घंटे का समय लग जाता है। Beneficiary Add करने के बाद भी आप जब ट्रांसफर कर देते हैं और अगर आप NEFT के द्वारा कर रहे हैं तो हो सकता है वो Transaction उसी दिन में ना हो।

ये भी पढ़ें :-

तीसरा फायदा :- सबसे तेज़ भुक्तान

तीसरा फायदा ये है की UPI में ऐसा कुछ नहीं है इसमें आपका पैसा उसी वक्त ट्रांसफर हो जाता है, कोई Beneficiary Add करने की ज़रूरत नहीं पढ़ती। जैसा की Digital Wallet के अंदर होता है। जैसा की डिजिटल वॉलेट में 2 या 3 सेकंड में अपना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं वैसे ही UPI में भी 2 या 3 सेकंड में पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है।

bhim upi benefits in hindi

bhim upi benefits in hindi यूपीआई भीम ऐप के सबसे बड़े फायदे

चौथा फायदा :- भुक्तान करने के भिन भिन तरीके

फायदा नम्बर 4 है की इसमें आपको विभिन्न प्रकार के भुक्तान करने के तरीके मिल जाते हैं। अगर किसी का मोबाइल नम्बर बैंक से जुड़ा हुआ है तो उससे भी आप ट्रांसफर कर सकते हैं। किसी का आधार कार्ड का नम्बर बैंक से जुड़ा हुआ है तो उसमें भी आप ट्रांसफर कर सकते हैं आप सीधे अकाउंट नम्बर और IFSC Code का इस्तेमाल करके भी ट्रांसफर कर सकते हैं। इस एप में एक UPI ID भी मिलता है तो आप जब मोबाइल को UPI से लिंक करते हैं तो आपको एक अनूठा ID दिया जाता है। आप UPI ID की मदद से भी भुक्तान वगेरा कर सकते हैं। एक और विकल्प यहाँ मिल जाता है और वह है QR Code ये एक Code होता जिससे आप पैसा कहीं भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

पांचवा फायदा :- सभी तरह के भुक्तान करने में सक्षम

पांचवा बढ़ा फायदा है की आप हर तरीके की पेमेंट कर सकते हैं आप Peer to Peer कर सकते हैं। अगर आपको किसी दोस्त या रिश्तेदार को पैसे भेजने हैं तो भेज सकते हैं। आप अपने टेलीफ़ोन बिल, बिजली का बिल का भुक्तान कर सकते हैं और आप कहीं पर खरीदारी करने जाते हो तो वहां पर भी इस मोबाइल एप से भुक्तान कर सकते हैं। आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं, Online Invoice Payment भी अब आ गया है UPI 2 के अंदर जो 2018 में लांच हुआ है।

अगर आप कोई डिलीवरी करवाते है, किसी E Commerce वेबसाइट से शॉपिंग करते हैं या कोई फ़ूड मंगवाते हैं ऑनलाइन तो वह आप कर सकते हैं। इस एप में एक और फायदा है वो है Mandate, Mandate का मतलब है अगर आप Frequency या Validity लगाना चाहते हैं। जैसे की आप किराया भरना है महीने का तो आप उसका भी एक Mandate लगा सकते हैं या आप चाहते हैं की एक निर्धारित तारिक पर भुक्तान करना चाहता हूँ किसी का। तो उसे Mandate लगा के set किया जा सकता है। तो ये सारी सुविधाएं आपको UPI में मिल जाती हैं।

छठा फायदा :- सुरक्षित लेन देन की सुविधा 

फिर छठा बड़ा फायदा ये है की UPI में काफी सुरक्षित Transaction होती हैं। यहाँ पर Single Click Two Factor Authentication मिलता है आपको। एक तो हो गया Transaction ID जैसे की UPI ID, मोबाइल नंबर या फिर QR Code वगेरा। दूसरा आपको UPI का एक पिन भी डालना पड़ता है Transaction के लिए। इसलिए यहाँ पर एक तरीके से काफी सुरक्षित Transaction हो जाती है। दूसरी सिक्योरिटी आपको ये मिल जाती है की आपको कोई विस्तार नहीं देना पड़ता अपने बैंक का जैसे की अकाउंट नंबर देना है या IFSC Code. खाली आपकी UPI ID और मोबाइल नंबर से ही पैसा ट्रांसफर हो जाता है।

सातवां फायदा :- पैसे भेजें और मंगवाये 

आठवां बड़ा फायदा है Send or Request Money, मतलब Send तो हो गया की आपको मोबाइल से पैसा भेजना है अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को अपनी UPI ID से। दूसरा है Request Money, आप किसी दोस्त को निवेदन कर सकते हैं पैसों मंगवाने के लिए। वो इस बात से सहमत करेगा और अपना पिन डालेगा तो खुद ब खुद पैसा आपके पास ट्रांसफर हो जाएगा। आप कहीं खरीदारी करने जाते हैं और कुछ सामान खरीदते हैं तो दुकानदार अपनी सारी जानकारी एप में डालेगा और आपके पास एप में सुचना आ जाएगी और जब आप पिन डालेंगे तो भी पैसा उसको ट्रांसफर हो जायेगा। तो यहाँ पर Send or Request Money दोनों ही विकल्प आपको मिल जाते हैं।

आठवां फायदा :- वभिन्न खाते चलाएं एक ही एप में

इसमें आठवां बड़ा फायदा है की आप एक ही एप के अंदर वभिन्न खाते शामिल कर सकते हैं। BHIM App के अंदर तो आप सिंगल अकाउंट ही चला सकते हैं लेकिन Google Pay, Phone Pay, Paytm और बाकी काफी सारी एप्स हैं जिनके अंदर आप विभिन्न खाते शामिल कर सकते हैं। और सिंगल अकाउंट से आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। मतलब सिंगल एप से सारे अकाउंट आप मैनेज कर सकते हैं। आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं और Transaction कर सकते हैं।

नौवां फायदा :- ओवरड्राफ्ट सुविधा

नौवां फायदा है की अगर आप Overdraft Facility का इस्तेमाल करते हैं आप अगर कोई उद्योगपति हैं तो आप Overdraft अकाउंट को भी लिंक कर सकते हैं अपनी UPI App के साथ। उदाहरण के तौर पर अगर आपके खाते में सिर्फ 50,000/- रूपये ही हैं मगर आपको भुक्तान करना है 70,000/- रूपये का तो इस स्थिति में आप Overdraft Facility का इस्तेमाल करके ये Transaction आसानी से कर पाएंगे।

दसवां फायदा :- ऑफ़लाइन ट्रांसक्शन

और यहाँ पर ग्यारवां फायदा है Offline Transaction का। आप *99# दबा कर Offline Transaction भी कर सकते हैं। अगर आपका इंटरनेट नहीं चल रहा है तो आप ये *99# दबाइये तो आप यहाँ से भी आप अपनी Transaction कर पाएंगे। UPI Benefits In Hindi इस लेख का ये दसवां और आखिरी फायदा है आगे हम इसका निष्कर्ष पढ़ेंगे।

निष्कर्ष Conclusion on UPI Benefits in Hindi Article

तो ये तो सारे फायदों की बात कर ली की उपभोक्ता के तौर पर आपको UPI से क्या फायदा होगा और हमारे हिसाब से अगर आप UPI का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो निश्चित रूप से आपको ये एप ज़रूर डाउनलोड करनी चाहिए। अब देखिये अर्थव्यवस्था को भी काफी सारा फायदा होने वाला है UPI से। पहली बात तो नकद का इस्तेमाल अगर कम होगा तो काला धन भी कम हो जायेगा। पेपर वर्क कम लगेगा, ATM का इतना संधारण नहीं करना पड़ेगा और साथ ही साथ डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।

दूसरी बात स्मार्टफोन का इस्तेमाल काफी तेज़ी से हो रहा है भारत में और अगर हम देखें तो जितने भी डेबिट कार्ड्स और क्रेडिट कार्ड्स हैं उनका Penetration बहुत कम है और स्मार्टफोन का Penetration काफी ज़्यादा है। तो लोगों को UPI System का इस्तेमाल करना ज़्यादा आसान होगा और क्यूंकि अब ज़्यादातर लोग स्मार्टफोन इस्तेमाल कर लेते हैं तो UPI System का भी इस्तेमाल करना कोई मुश्किल नहीं है। हम उम्मीद करते हैं की UPI Benefits In Hindi शीर्षक का ये लेख आपको काफी पसंद आया होगा तो इसको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ ज़रूर साँझा (Share) करें जिससे उनको भी इसका फायदा मिल सके। और वो भी हो सकता है UPI App का इस्तेमाल करना शुरू कर दें।

अगर आपके कुछ सुझाव हैं इस लेख से सम्बंधित और आपका कैसा अनुभव रहा है UPI के साथ तो हमें इस ईमेल thehindiguide@gmail.com पर ज़रूर लिख कर भेजें।

Best Android Games 2018

CCTV Full Form in Hindi – सी सी टी वी को हिंदी में क्या कहते हैं

नमस्कार दोस्तों आज हम एक नया विषय आपके लिए लेकर आये हैं जिसका शीर्षक है CCTV full Form, जी हाँ आप में से काफी लोगों को ये ज्ञान नहीं होगा की सी सी टी वी का पूरा नाम अर्थात इसका फुल फॉर्म क्या है। इस लेख में हम ये सब जानकारी आपके साथ बांटेगें जैसे की CCTV full Form In Hindi, CCTV कितने प्रकार के होते हैं, Wireless CCTV Camera इत्यादि।

CCTV क्या है ?

आपको कुछ बातें पता होंगी CCTV के बारे में की यह एक ऐसा कैमरा होता है जिसे की निगरानी करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जैसे की मुख्य द्वार, कार्यालय, किसी दुकान या अस्पताल आदि में।

जहाँ पर लोगों पर आसानी से निगरानी रखी जा सके या फिर जहाँ पर लोगों को निगरानी रखने की आवश्यकता होती है। CCTV Camera एक कंप्यूटर सर्वर से जुड़ा हुआ होता है।

यह अपने सामने होने वाली प्रत्येक हरकत को रिकार्ड करता है और यही रिकार्डिंग मैं सर्वर वाले कंप्यूटर को भेजता रहता है।

जो मुख्य कंप्यूटर होता है वह इसकी सभी रिकार्डिंग को अपनी हार्ड डिस्क में जमा यानि स्टोर कर लेता है। जब कभी इस रिकार्डिंग की हमें ज़रूरत होती है तो इसका इस्तेमाल किया जाता है।

CCTV Camera सिग्नल्स को सार्वजानिक रूप से वित्री नहीं करता है लेकिन सुरक्षा के उदेश्य से इसका उपयोग किया जाता है।

अब बात करते हैं CCTV full form in Hindi के बारे में ताकि अगर कोई आपसे पूछे की CCTV की Full Form यानि पूरा नाम क्या है तो आप उसे आसानी से इसका उत्तर दे सकें।

CCTV Full Form in Hindi

दोस्तों अंग्रेजी भाषा में CCTV का फुल फॉर्म होता है Closed Circuit Television, और हिंदी भाषा में इस पूरा नाम है बंद परिपथ दूरदर्शनCCTV = Closed Circuit Television.

CCTV वैसे तो Live चलता है पर अगर आपके Camera के सामने कोई घटना हुई है और आप वहां मौजूद नहीं हैं तो आप रिकार्डिंग में से वो सारी घटनाक्रम को दोबारा देख सकते हैं।

इसकी खास बात यह होती है की ये वीडियो और आडिओ दोनों को प्रसारित क्र सकता है। CCTV Camera में कम रौशनी की जो छवियां (Images) होती हैं उसे रिकार्ड करने के लिए इसमें दृष्टि क्षमता भी होती है।

क्या CCTV Camera Online Purchase करने चाहिए ?

जैसे हमने पुछा है की क्या हमें CCTV Camera Online खरीदना चाहिए, क्या हमें वो Amazon से, Flipkart से, Snapdeal से जहाँ पर रेट अच्छे मिल जाते हैं वहां से लेने चाहिए।

यह एक बहुत बड़ा सवाल है क्यूंकि जब हम बाजार से खरीदते हैं तो Camera का दाम कुछ और होता है और जब Online खरीदते हैं तो उस Camera का दाम काफी कम होता है।

तो क्या क्या फायदे हो सकते हैं अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदें या फिर क्या क्या नुक्सान हो सकते हैं अगर आप इसे ऑनलाइन ना खरीदते हैं तो।

cctv security video camera in hindi

cctv full form in hindi

ऑनलाइन CCTV Camera खरीदने के फायदे

अब बात करते हैं की अगर हम ऑनलाइन Internet से कैमरा खरीदते हैं तो इसके क्या फायदे हैं।

सबसे पहले तो हमें कैमरे की मुख्य विशेषताएं पता चल जाती है और कैमरा देखने में केसा है इसका वज़न कितना है उसके बारे में जानकारी मिल जाती है।

दूसरा फायदा ये है की इसका रेट पता चल जाता है मतलब की वो क्या cost में ऑनलाइन बिक रहा है।

तीसरा फायदा हमें ये होता है की जब उत्पाद (कैमरा) पसंद आ जाता है तो उसे ऑनलाइन आर्डर करके हम घर बैठे बैठे उसे मंगवा सकते हैं। और कहीं जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती।

ऑनलाइन CCTV Camera खरीदने के नुक्सान

आपने Camera को ऑनलाइन खरीदने के फायदे के बारे में तो जान लिया पर इसके कुछ नुक्सान भी हैं जिनको जानने के लिए थोड़ा संक्षेप में जाना होगा। संक्षेप में हम क्या जानेंगे की जब हम CCTV कैमरा लगवा रहे हैं तो वो कैमरा लगवाने का मुख्य कारण क्या है।

कारण आपको जानना बहुत ज़रूरी है। वो कारण कोई भी हो सकता है जैसे की क्या आपको सस्ता Camera लगवाना है या फिर अच्छा लगवाना है ?

अगर आपको सस्ता लगवाना है और आपको कुछ ऐसी स्थिति है की आपको लगवाना ही पड़ रहा है ज़बरदस्ती का। और आपको उससे कोई फर्क नहीं पड़ता की उस Camera के क्या फायदे (Benefits) हैं या क्या सर्विस मिलेगी।

इसलिए अगर आपको सिर्फ खाना पूर्ति के लिए ही कैमरा लगवाना है तो ऑनलाइन वाला विकल्प आपके लिए अच्छा रहेगा।

लेकिन अगर आपका कारण कुछ और है। मतलब आपको कुछ परेशानी है और आप उस परेशानी को दूर करने के लिए कैमरा लगवाना चाहते हैं, आप कैमरे से सम्बंधित अच्छी सर्विस लेना चाहते है तो आपको इसे खरीदने से पहले थोड़ा सोचना पड़ेगा।

ऑनलाइन ना खरीदने के मुख्य कारण ♦

क्यूंकि ऑनलाइन मार्किट बहुत ही अलग होता है वहां पर Products Quantity के हिसाब धड़ल्ले से बिकते हैं। क्यूंकि जब Quantity ज़यादा होती है तो Products का मूल्य कम हो जाता है और Products के मंगवाने के कंपनी से लाने के बहुत सारे Source होते हैं।

अब वो Source उन ऑनलाइन मार्किट के ऊपर निर्भर करता है क्यूंकि ऑनलाइन जाना ही जाता है सबसे सस्ता देने के लिए।

तो हमें यहाँ ये देखना है की जो हमारा Product है जो कैमरा आप ऑनलाइन मंगवा रहे हो उसके पीछे का कारण क्या है।

अब हम एक बात आपको और बताना चाहेंगे की आप ऑनलाइन प्रोडक्ट्स मंगवा सकते हैं लेकिन आपको किस तरह के प्रोडक्ट्स मंगवाने चाहिए की बाद में आपको कोई दिक्कत ना हो।

आप ऑनलाइन ऐसे प्रोडक्ट्स मंगवाएं जिसकी आपको सर्विस की ज़रूरत ना पड़े। लेकिन कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स जिनके लिए Installation की ज़रूरत होती है समय समय पर मुररमत्त की ज़रूरत होती है

आप जिस भी शहर में रहते हैं वह आम तोर पर सभी बड़े बड़े brands के Service Center उपलभ्ध होते हैं। पर ऐसे Product का क्या करे जिसका कोई Service Center उपलभ्ध नहीं है। तो वहां पर आपको भरोसा करना पड़ेगा आपके System Integrator पर।

ये भी पढ़ें :-

System Integrator जो होता है यानि की जो आपके यहाँ जो Camera Installation करने वाला है वो सबसे पहले आपके यहाँ Visit करता है, वो जगह को अच्छी तरह से देखता है की कहाँ camera अच्छे से लग सकता है।

आपकी ज़रूरत को समझता है जो की ऑनलाइन मार्किट में मुमकिन नहीं है।

ऑनलाइन में आपको वो यह नहीं सुझाव देने वाले की आपको 1 Megapixel लेना चाहिए या 2 Megapixel लेना चाहिए, Bullet Camera लेना चाहिए या Dome Camera लेना चाहिए, कितने दिन की रिकॉर्डिंग हिसाब आपको क्या हिसाब रखना है, HD लेना है या एनालॉग लेना है इसके बारे में कोई भी जानकारी आपको नहीं दी जाती।

तो हमारा कहना ये है की जब भी आप Camera के बारे में बात करते हैं तो Online Market के बारे में और Offline Market में अगर दोनों में तुलना करेंगे तो दोनों में अंतर ज़रूर आएगा। क्यूंकि Online वाले को ना तो कोई सर्विस देनी है ना ही कुछ करना है।

दोस्तों इस लेख का मुख्य विषय तो CCTV Full Form है पर हम आपको CCTV से जुड़ी और भी जानकारियां देंगे तो कृपया लेख को पूरा पड़ें ताकि CCTV से जुड़ी हर छोटी से छोटी और बड़ी जानकारी आपको प्राप्त हो जाए।

एक Camera कितनी Storage लेता है ?

अभी मार्किट में बहुत सारी Technologies हैं बहुत सारे Megapixel वाले Camera हैं, बहुत सारे NVR और DVR आ गए हैं। तो वहां पर लोग थोड़े घबरा जाते हैं की हम जो camera install कर रहे हैं उसकी रिकॉर्डिंग कितने दिन में रुक जायेगी यानि की Storage भर जाएगी।

किसी भी Hard Drive की Storage का Calculation करने के लिए हमें कुछ चीज़ों को समझना बहुत ज़रूरी है। की ये जो Storage है इसके ऊपर कौन कौन से Factor काम कर रहे हैं।

Frame Rate क्या है जानें :-

चलिए एक एक करके उस फैक्टर को समझते हैं।

  1. सबसे पहला Factor आता है आपका DVR या NVR, ये जो DVR है वह किस Codec पर काम कर रहा है। मतलब उसका Compression कौन सा है H.264 या फिर H.265.
  2. दूसरा Factor ये है की आप जो camera इस्तेमाल कर रहे हैं वो Camera कितने Megapixel का है। वो 1 Megapixel है, 2 Megapixel है या 3 Megapixel है या फिर Analog है।
  3. तीसरा Factor है Frame Rate, दोस्तों जब भी आप Camera में Encode की सेटिंग करते हैं तो वहां पर एक विकल्प आता है की आपने कौन से Compression पर उस Camera से रिकॉर्डिंग कर रहे हैं।                                                                                  मतलब आप H.265 के Compression पर हैं या फिर 720 P के Compression पर हैं, उसके बाद जो दूसरा विकल्प आता है वो है Frame Rate का। 25 Frame Rate है 30 Frame Rate है इसमें By Default 25 Frame Rate सेट होता है।

तो Frame Rate यहाँ पर एक बहुत ही अहम् भूमिका अदा करता है की जब भी आप Camera की Storage को Calculate करते हैं। क्यूंकि आपको ये तो पता ही होगा की Frame Rate होती क्या है।

Frame Rate में एक सेकेंड के अंदर जब कैमरा करीबन 25 तस्वीरें बनाता है तो उसे 25 Frame Rate कहा जाता है।

मतलब की जब भी हम किसी वीडियो को Play करते हैं वो वीडियो नहीं होता वह तस्वीरों का समूह होता है। तो ये कुछ Factor हैं जो की हमारी वीडियो की Storage पर प्रभावी होते हैं।

CCTV Full Form in Hindi लेख कैसा लगा ?

दोस्तों आपके सुझावों का हमें इंतज़ार रहेगा, कृपया हमें अपने विचार हमारे साथ ज़रूर साँझा करें की आपको ये CCTV Full Form in Hindi का लेख कैसा लगा ? अगर इसमें कोई कमी है तो वो भी बताएं हम पूरी कोशिश करेंगे इसे ठीक करने की।