online paise kaise kamaye

जानें ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए बिना निवेश किये । बिना एक पैसा खर्च किये पूरा प्रोसेस जाने

Online Paise Kaise Kamaye पैसा कमाने के बेहतरीन तरीके आज की इस भाग दौड़ वाली ज़िन्दगी में हर कोई जल्दी से जल्दी अमीर होना चाहता है | अपने और अपने परिवार के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने की चाह में लोग दिनरात इन्टरनेट पर पैसे कमाने के नए तरीके खोजते रहते है | आज अगर इन्टरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले की वर्ड्स की बात करे तो  हम पाते हैं कि लोग यही ढूँढ़ते हैं कि घर बैठे Online Paise Kaise Kamaye, मोबाइल से पैसे कैसे कमाए , फ्री में पैसे कैसे कमाए  ?

अब घर पर अधिक समय और  अधिक खाली समय होने के कारण लोग अपने खाली समय का उपयोग पैसे कमाने में करना पसंद करते है | और बढती महंगाई और बदलती ज़रूरतों के हिसाब से यह आवश्यक भी हो गया है की आपके पास आय के अतिरिक्त विकल्प उपलब्ध हो |

पर आसान नज़र आने वाले इस रास्ते में कई परेशानिया भी आ सकती हैं , आपको उस प्लेटफ़ॉर्म से सावधान रहना चाहिए जिसे आप इस उद्देश्य के लिए चुनते हैं। इन्टरनेट से पैसे कैसे कमा सकते हैं इसके  कई तरीके हैं, इनमें से कुछ अनुचित भी हो सकते हैं। इसके अलावा , Online website  का उपयोग करते समय जल्दी से एक बड़ी राशि कमाने की उम्मीद न करें।

बिना निवेश के ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए :-

आज इस लेख के माध्यम से हम आपके लिए ऐसे कई उपाय बता ने जा रहे हैं जिनकी साहयता से आप आसानी से कम महनत में लाखो रूपये कमा सकते हैं | बस आपको ज़रूरत है – Smart phone / Laptop या Computer के साथ एक Fast Internet Connection की | आपको पैसा कमाने के लिए कोई निवेश करने ज़रूरत नहीं पड़ेगी।  चलिए विस्तार से जानते हैं की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाए।

ये भी पढ़ें :- 

1. फ्रीलांसिंग से Online Paise Kaise Kamaye

फ्रीलांसिंग हमेशा Online  पैसा कमाने का एक लोकप्रिय तरीका रहा है और इंटरनेट के पास ऐसे कई विकल्प हैं।अलग-अलग स्किल्स  वाले लोगों के लिए फ्रीलान्स कार्यों की उपलब्ध करने वाली कई वेबसाइटें हैं।

आपको बस एक अकाउंट बनाना है, लिस्टिंग के माध्यम से ब्राउज़ करना है, और उस कार्य के लिए आवेदन करना है जो आपको सूट करता है।

कुछ वेबसाइटों को आपको अपने स्किल्स  के विवरण के साथ व्यक्तिगत सूची बनाने की भी आवश्यकता हो सकती है, ताकि इच्छुक ग्राहक आपसे सीधे संपर्क कर सकें।

Outfiverr.com, freelancer.in आदि कई वेबसाइट आपको फ्री लांसर कार्य करने का मौका देती है |जहाँ आप अपने काम के उचित दाम भी पा सकते है | और अनुभव भी कमा सकते है |

यहाँ आपको विदेशी क्लाइंट के साथ भी काम करने का मौका मिल सकता है |आप इन वेबसाइट के माध्यम से $ 5 और $ 100 के बीच कहीं भी कमा सकते हैं।

लेकिन याद रखें, आपको दिए गए कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद ही भुगतान किया जाएगा और इसे आपके ग्राहक द्वारा चुना किया गया है। इसका मतलब यह भी हो सकता है कि काम को कई बार एडिट  किया जाए जब तक कि आपके ग्राहकों की आवश्यकताएं पूरी न हों।

कुछ साइटें आपको एक paypal account  स्थापित करने के लिए कह सकती हैं, क्योंकि अधिकांश ग्राहक इसके माध्यम से डिजिटल रूप से भुगतान करना पसंद करते हैं।  खासतौर पर विदेशी क्लाइंट भुगतान के  लिए यही तरीका अपनाते हैं |

2. अपनी खुद की website  शुरू करके Paise Kamaye

  1. अगर आपको लिखने का शौक है तो आप अपनी स्वयं की वेबसाइट भी शुरू कर सकते हैं |
  2. इसमें डोमेन, टेम्प्लेट, लेआउट और आपकी वेबसाइट के लिए समग्र डिज़ाइन को चुनना होगा |
  3. अगर आप  खुद content  लिखने में सक्षम न हो तो आप अन्य content writer की सेवाए भी ले सकते हैं
  4. इस प्रकार आप अपने साथ उनके लिए भी रोज़गार उपलब्ध कर सकते है |
  5. अब आप सोचेंगे की वेब साईट से पैसा कैसे आएगा तो यह बहुत ही आसान है |
  6. Google Adsense के लिए साइन अप करें, जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट पर ऐड प्रदर्शित कर सकते है |
  7. जब यह विज्ञापन आपकी  वेबसाइट पर दिखाई देता है |
  8. विजिटर द्वारा क्लिक किया जाता है, तो आपको  पैसा मिलता है |
  9. आपकी वेबसाइट पर जितना अधिक ट्रैफ़िक आएगा, उतनी ही अधिक कमाई की संभावना होगी।
  10. यहाँ आपकी कमाई की कोई सीमा नहीं है आप  लाखो भी कमा सकते हैं |

3. Affiliate marketing से Paise Kaise Kamaye

एक बार जब आपकी वेबसाइट शुरू हो जाती  है,  तो आप कंपनियों को अपनी साइट पर वेब लिंक डालने की अनुमति देकर Affiliate marketing का विकल्प चुन सकते हैं।

यह symbiotic partnership  की तरह है।

जब आपकी साइट के  विजिटर  इस तरह के लिंक पर क्लिक करके उत्पाद या सेवाएँ खरीदते हैं,

तो आप  उसपर कमीशन  प्राप्त करते हैं। आजकल यह पैसा कमाने का बहुत ही प्रचलित माध्यम बन गया है |

Online Shopping के बड़ते शौक के चलते लोग अक्सर नई चीज़े और ऑफर ढूँढ़ते है और आपके दिए गये लिंक पर क्लिक करते है जिससे आपको कमीशन मिलता है तो जितने अधिक क्लिक उतना अधिक कमीशन |

क्या online work करने के लिए फीस देनी पड़ती है ?

आज कई website उपलब्ध है जो आपसे बिना किसी फीस के आपको काम करने का मौका देती है |

आप अपनी सुविधानुसार किसी कभी चयन कर सकते है |

वहीँ कई website अपनी साईट पर  रजिस्ट्रेशन का पैसा मांगते है पर इनमे कई साईट fake भी हो सकती हैं इसलिए किसी भी साईट पर अपनी personal जानकारी तब तक न भरे जब तक की आप उस site को लेकर पूरी तरह sure न हो जाएँ  |

सावधानी ही सुरक्षा है क्यूंकि अकसर लोग ज्यादा कमाने के चक्कर में धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं |

 4. Online survey और review लिख कर  Paise Kamaye

ऑनलाइन search  करने और उत्पादों पर review   लिखने के लिए कई वेबसाइटें पैसे दे रही हैं।

क्रेडिट प्राप्त करने के लिए, किसी को उनके बैंकिंग विवरण सहित कुछ जानकारी का देने  करने की आवश्यकता होती है।

यही कारण है कि आपको अत्यधिक सावधानी के साथ इस उपाय  पर कार्य  करना चाहिए।

उनमें से कुछ परियोजनाओं पर काम करने से पहले आपको उनके साथ रजिस्ट्रेशन  करने के लिए भी कह सकते हैं।

इस तरह की योजनाओं से दूर रहना ही बेहतर है  जो पैसे की पेशकश करती हैं और बहुत   अच्छी लगती हैं। online website  का चयन  करते समय सावधान रहें क्योंकि यहाँ आपके साथ  घोटाला हो सकता है। पर कई साईट ऐसी भी हैं जो वास्तव में अपने उपभोक्ताओं को पैसे देती है | इसमें रिव्यु लिखने का काम आजकल काफी प्रचलित है इसमें आपको किसी कम्पनी के उत्पादों को उपयोग कर उसकी समीक्षा करनी होती है जिसके एवज में वो कम्पनी आपको पैसे देती है | बस सावधानी से काम ले तो आप इस कार्य से खूब पैसे कमा सकते हैं |

5. Virtual Assistantship भी पैसा कमाने का आसान तरीका

आज कल यह एक उभरता हुआ क्षेत्र है जहाँ आप किसी प्रसिद्द हस्ती के साथ आभासी रूप से काम करते हैं | यहाँ आप अपने ग्राहकों के साथ दूर से काम करते हैं और उनके व्यवसाय के पहलुओं को प्रबंधित करते हैं किक्यूंकि वह लोग बहुत व्यस्त होते हैं ।

जब आप एक आभासी सहायक के रूप में काम करते हैं, तो आप एक कर्मचारी के रूप में काम करना चुन सकते हैं या आप अपना खुद का व्यवसाय स्थापित कर सकते हैं।

VA कुशल, home based asistant हैं जो कंपनियों, व्यवसायों और उद्यमियों को प्रशासनिक सहायता प्रदान करते हैं। कार्य के कुछ प्रमुख क्षेत्रों में फोन कॉल करना,E-mail पत्राचार, internet , अनुसंधान, डेटा प्रविष्टि, time management , संपादन, लेखन, पुस्तक कीपिंग, मार्केटिंग, Blog Management , प्रूफरीडिंग, परियोजना प्रबंधन, Graphic design , technical help , ग्राहक सेवा, इवेंट प्लानिंग, और सोशल Social Media management आदि कार्य इस का एक हिस्सा है |

VA बनने के लिए आपकी योग्यता के आधार पर कुछ डिग्री प्रशिक्षण या ब्रीफिंग की आवश्यकता हो सकती है।

हालाँकि, यदि आपके पास good communication skills हैं और आप MS Office जैसी एप्लिकेशन का उपयोग करने में सक्षम हैं,

तो आप सिर्फ Elance.com, 24/7 Virtual Assistant, Assistant Match, eaHelp, Freelancer, FlexJobs, People Per Hour, Uassist.Me, Upwork, VaVa Virtual Assistants, Virtual Staff Finder, Worldwide 101, Ziptask, Zirtual आदि जैसी किसी भी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना कर काम की शुरुआत कर सकते हैं |

यहाँ आपके अनुभव के हिसाब से आपकी कमाई भी बढती जाती है |

6. Translation  का कार्य से Online Paise Kaise Kamaye

अंग्रेजी के अलावा किसी अन्य भाषा को जानने से आपको कुछ अतिरिक्त पैसे कमाने में मदद मिल सकती है। कई वेबसाइटें हैं जो अनुवाद करने  के लिए पैसे देती है।

जिन्हें एक भाषा से दूसरी भाषा में डॉक्यूमेंट  का Translate  करने की आवश्यकता होती है। इसमें स्पेनिश, फ्रेंच, अरब, जर्मन या अंग्रेजी से या किसी अन्य भाषा को शामिल किया जा सकता है।

आज कल लोग बाज़ार में जाकर किसी ट्रांसलेटर को ढूँढने से ज्यादा Online Translation se  मदद लेना पसंद करते है | और इसके बदले आपको अच्छी कमाई भी हो सकती है |

इसके लिए आपकी भाषा पे अच्छी पकड़ होनी चाहिए और जिस क्षेत्र के डॉक्यूमेंट है उसकी थोड़ी बहुत जानकारी होना आवश्यक है |

जैसे की अगर  आप किसी कानूनी डॉक्यूमेंट को अनुवाद करने का काम ले लेते है और आपको उसकी कोई जानकारी नहीं है तो यह काम आपके लिए एक बुरा अनुभव साबित हो सकता है |

इसलिए अपनी योग्यता के अनुरूप ही कार्य का चयन करें  |

 7. Online Tuition देकर पैसे कमाए

यदि आप किसी विशेष विषय के विशेषज्ञ हैं, तो आप लोगों को Online Tuition करके पैसे कमा सकते हैं।

Online Tuition देश भर में सभी उम्र के छात्रों के साथ Online जुड़ने का साधन प्रदान करता है,

यहाँ आप   होमवर्क सहायता और ट्यूशन  देकर online पैसे कमा सकते हैं  |

Vedantu.com, MyPrivateTutor.com, BharatTutors.com, tutorindia.net  आदि कई online teaching site हैं जहाँ एक प्रोफाइल बनाकर online tutor  के रूप में साइन अप कर सकते हैं अपने लिए विषय का चुनाव कर सकते है  |

online tuition  पढ़ाने के लिए  वे आपसे एक सरल फ़ॉर्म भरकर आवेदन करने को कहते हैं, जिसके बाद एक Teaching demo   को देना होगा। एक बार चयनित होने के बाद, प्रलेखन और प्रोफ़ाइल निर्माण किया जाएगा, उसके बाद Training  और webinar ।

एक बार जब आप webinar  में भाग लेते हैं, तो आपको एक शिक्षक के रूप में सूचीबद्ध किया जाएगा और आचरण करने के लिए आपके online  सत्र मिलेंगे। शुरुआती लगभग 200 रुपये प्रति घंटे कर सकते हैं, जो अनुभव और विशेषज्ञता हासिल करने के साथ 500 रुपये तक जा सकता है।

8. Social Media से कमाए पैसा

दोस्तों और अजनबियों के साथ बातचीत करने के अलावा, सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म जैसे Facebook, Twitter, Instagram, और  Snapchat का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए किया जा सकता है। कंपनियां और ब्रांड अपने उत्पादों की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए social media पर अधिक active व्यक्तियों को  भुगतान करते हैं।

अगर आप में creativity है तो आप किसी भी पोस्ट को viral post करने की काबिलियत रखते है | इसके लिए आपको video , post , share आदि की मदद लेनी पड़ेगी और अपने friend लिस्ट  को अपडेट रखना होगा |

याद रखें, प्रासंगिक रहने के लिए सोशल मीडिया को समर्पित समय और ऊर्जा की आवश्यकता होती है। इसलिए, आपको नियमित रूप से post share  करने और नियमित रूप से अपने online follower  के साथ बातचीत करने की आवश्यकता है।

 9. Web Designing भी एक अच्छा विकल्प

सभी व्यवसायी  तकनीकी जानकारी नहीं रखते  , लेकिन समय की आवश्यकता है कि उनकी खुद की एक online पहचान  हो। जिनके पास सभी चीजों के लिए खासतौर पर online website  से संबंधित तकनीक है, वे छोटे व्यवसायों को अपनी खुद की वेबसाइटें स्थापित करने में मदद कर सकते हैं और इससे कमा सकते हैं।

वेबसाइट स्थापित करने में coding  और web designing की आवश्यकता होती  है। इसके अलावा, वेबसाइट maintainance  की आवश्यकता होती है और उन्हें लगातार अपडेट  की आवश्यकता होती है इसप्रकार आप इस काम से लगातार और अच्छी कमाई कर सकते हैं |

 10. Selling से Online Paise Kaise Kamaye

अगर आप अपनी दूकान के ज़रिये जानना चाहते हैं की Online Paise Kaise Kamaye तो यह आपके लिए  online Money  earn करने का best Idea हो सकता है |

आज ऐसी कई websites हैं जैसे Amazon ,Flipkart ,MYntra .Olx आदि जहाँ आप अपना सामान बेच कर अपनी उम्मीद से भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं |

आप चाहे तो अपने social media profiles की मदद से भी अपने सामान बेच सकते हो |

इसके अलावा अगर आप के पास अपना कोई सामान नहीं है बेचने के लिए तो नो फ़िक्र यहाँ ऐसे online platform भी मौजूद हैं जहाँ आप बिना किसी खर्चे के सामान का चुनाव करके बेच सकते हैं और अच्छा ख़ासा कमीशन कमा सकते हैं |

जैसे meesho , Shopify आदी |

बस आपको इन websites पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होता है और वहां मौजूद सामान में से अपने पसंद का सामान चुनना होता है और अपने social media जैसे facebook , Whats app  आदि पर लिंक शेयर कर बेचना होता है |  यहाँ सामान बिकने का लाभ तो मिलता ही है साथ ही अच्छा कार्य होने पर website की तरफ से भी कमीशन मिलता है |

हैं न online money earning का बेहतरीन idea |

 11. Blogging से कमाए पैसे

अगर आप ये जानना चाहते हैं की ब्लॉगिंग से Online Paise Kaise Kamaye तो ये बिलकुल सही जगह आये हो आप।

Blogging पैसे कमाने का सबसे प्रसिद्ध तरीका है | भारत में ऐसे बहुत सारे ब्लॉगर हैं जो ब्लॉगिंग करके लाखों कमा रहे हैं।

अगर आपको writing का शौक है तो आप अपने लिखे हुए लेखो से visitor को आकर्षित कर सकते हैं और अगर आपके blog को लोग पड़ेंगे तो उसके लिए आपको google की और से पैसे मिलते है |

इसके अतिरिक्त आप advertising से भी पैसे कमा सकते हैं |

अगर एक बार आपका ब्लॉग adsense से approve हो जाता है तो आपको advertisement मिलना शुरू हो जाते हैऔर उसके लिए आपको पैसे भी मिलने लगते हैं |

आप खुद भी दूसरी कम्पनीयों के उत्पादों के विज्ञापन लगा कर अच्छी कमाई कर सकते है | आपके blog पर जितने ज्यादा लोग visit करेंगे आपको उतना ही अधिक फायदा होगा  |

12. Content Writing से कमाए पैसे

अगर आपकी writing skills अच्छी हैं तो आप अन्य website पर guest writer की तरह भी लिख सकते हैं , अथवा आजकल facebook या अन्य सोशल मीडिया पर कई ग्रुप है जहाँ लोग content writer के लिए पोस्ट डालते हैं आप चाहे तो fiver.com , upwork .com , freelancer.com पर अपना प्रोफाइल बना कर भी content writing का काम ढून्ढ सकते हैं | online पैसे कमाने का त्यह एक आसान माध्यम है जहाँ आप को कुछ खर्च नहीं करना पड़ता |

इसके अतिरिक्त data entry का काम भी मिल सकता है यहाँ आपको कुछ फॉर्म भरने पड़ेंगे या फिर दिए गये डाटा को excel sheet में भरना होगा जिसके बदले आपको पैसे मिलेंगे |

Online काम करके कितना पैसा कमाया जा सकता है ?

आप online काम करके कितनी कमाई करते हैं यह आपकी प्रतिभा और लगन पर निर्भर करता है |

आप जितनी महनत करेंगे उतना अधिक कमा सकते है इसके साथ ही उचित काम का चयन  भी आवश्यक है |

ऐसा न हो की लालच के चक्कर में आप कमाई की जगह किसी परेशानी में पड़ जाये |

इसलिए online money earn करना आसान दिखाई भले ही दे पर यहाँ भी कई मुश्किलें हैं इसलिए सावधान रहे |

13. You Tube से Online Paise Kaise Kamaye

  • आज you tube  पैसे कमाने का सबसे प्रसिद्द माध्यम बन गया है |
  • यह विश्व की most popular websites में से एक है |
  • आपको यहाँ हर विषय की जानकारी मिल जाएगी |
  • लोग लाखो लोग यहाँ video upload करते हैं और उनके video को दूसरो द्वारा देखा जाता है |
  • और इससे उनकी कमाई होती है |
  • अगर आप को भी विडियो बनाने का शौक है तो आप भी अपने mobile या केमरे की मदद से video बना सकते हैं |
  • आप भी अपना video blog या video channel बना सकते हैं |
  • एक बार फेमस होने के बाद आपके लिए कमाई की कोई सीमा नहीं होगी |
  • आज कई फेमस Vlogger है जो  you tube से लाखो रु कमाते हैं |

इसके लिए आप में बेहतरीन communication skills की ज़रूरत होती है ताकि आप अपने content से लोगो को बाँध सके और वो बार बार आपके video को देखे | आज कई लोग कोई भी skills को सिखाने के video बना कर जैसे music , cookery , beauty  , Personality developement आदि से पैसे कमा रहे है |

14. URL Shortner करके भी कर सकते है कमाई

यह सुनने में थोडा अजीब लग सकता है लेकिन यह भी एक रोचक तरीका है पैसे कमाने का | क्यूंकि सभी को छोटा और sweet URL पसंद होता है जिसे याद रखा जा सके |

क्यूंकि कई बार बड़े URL शेयर करना बड़ा ही उकताने वाला काम होता है और ये  professional भी नहीं लगते | पर अपनी व्यस्तता के चलते कम्पनीयां यह कार्य online करवाना पसंद करती हैं  |

internet पर कई ऐसी साईट है जो आपको इस प्रकार का कार्य उपलब्ध करवाती है | आप चाहे तो google Shortner की मदद भी ले सकते है ये एक free service है जहाँ आप किसी भी बड़े URL को छोटा कर सकते हैं | और अपनी साईट पर शेयर कर सकते हैं जब भी कोई इस लिंक पर क्लिक करेगा आपको उसका पैसा मिलेगा | internet पर कई fake site भी मौजूद हैं इसलिए सही website का चुनाव करने में सावधानी बरते  |

15. मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ?

अगर आपके पास एक smart फ़ोन है तो आप बिना कोई खर्चा किया पैसे कमा सकते है | अब आप कहेंगे की फ़ोन पर कैसे कमा सकते है वह तो सिर्फ बाते करने और गेम खेलने के लिए उपयोग आता है | जी नहीं आज कई ऐसी एप है जो आपको पैसे कमाने में मदद करती है |

  • जैसे MPL , meesho  आदि |
  • MPL जैसी कई एप तो आपको Online Game खेलने के पैसे देती है |

आज कल Team11 भी काफी चल रहा है जहाँ आपको अपनी खुद की टीम का चुनाव करना होता है और अगर वो टीम जीतती है तो आपको पैसे मिलते हैं | इन अप्प्स से जीते हुए पैसों को आप सीधा अपने UPI अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त भी कई अन्य एप हैं जहाँ आप आसानी से बिना किसी खर्च के लाखो रु कमा सकते हैं | आपको इन application पर अपना profile बनाना होता है और उनके rules को follow करना होता है और दिए गए टास्क को पूरा करना होता है | tiktok ,snapchat आदि भी अपने यूजर को उकी प्रसिधी के अनुसार कमीशन देती हैं | इसके अतिरिक्त आप whts app पर भी बहुत सारे काम कर सकते हैं | जैसे सामान बेचना , skills सिखाना आदि |

तो ये थे ऑनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीके, इस लेख में हमने आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और पैसा कमाने के  कई तरीके बताये है |

उम्मीद है की आपको internet की मदद से काम करने के बारे में काफी जानकारी मिल गयी होगी | हम आगे भी आपको online पैसे कमाने के तरीको के बारे में update करते रहेंगे |

Sharing is Caring :)
Rift meaning in hindi

Rift का मतलब क्या है Rift Meaning In Hindi – पूरी जानकारी

आज हम जानेंगे Rift Meaning In Hindi में क्या होता है, Bharat और बाकी देशों में इस शब्द का इस्तेमाल कहाँ कहाँ किया जाता है। Rift एक English का शब्द है जिसका अर्थ दरार होता है। Rift Word का उपयोग कई रूपों में किया जाता है।

Rift Meaning In Hindi हिंदी में रिफ्ट का मतलब जानें

[su_highlight]उदाहरण :- जैसे यदि किसी चट्टान में दरार हो जाए तो वहाँ पर भी Rift का उपयोग किया जा सकता है, जबकि रिश्तों में दरार को बताने के लिए भी Rift Word का उपयोग किया जा सकता है।[/su_highlight]

पति पत्नी के रिश्ते में आई Rift को दूर करने के उपाय

माँ (Mother) के रिश्ते के बाद पति पत्नी का रिश्ता के बेहद ही नाजुक रिश्ता होता है जिसमे छोटी सी बात भी दरार डालने का काम कर सकती है। इसलिए इस रिश्ते को बहुत अच्छे से निभाना चाहिए।

फिर भी किसी कारणवश आपके रिश्ते में दरार आ भी जाए तो आपको घबराने की जरूरत नही है, क्योंकि इससे स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ेगी।

आपको यहाँ जरूरत है कुछ जरूरी Steps उठाने की। आज आपके साथ कुछ ऐसी ही बातें Share करने जा रहे हैं, जो पति और पत्नी की रिश्ते में आई Rift को दूर करने का काम करेगी।

  • ईगो बाहर करें

कभी कभी हम अपने ईगो को बहुत ज्यादा महत्व देने लगते हैं, जिससे सही और गलत का भेद दिखाई देना बंद हो जाता है। हो सकता है आपका पार्टनर सही हो और आप गलत हो लेकिन ईगो के कारण आपको दिखाई नही दे रहा है। इसलिए सबसे पहले ईगो के चश्में को उतारिये।

जब आप ईगो से बाहर निकल आयेंगे तो दोनों को निष्पक्ष रूप से देख सकेंगे। इससे आपको दोनों की गलतियों का सही सही अंदाजा हो जाएगा।

  • गलतियाँ करने की गुजाइश रखें

पति पत्नी का रिश्ता जीवन भर रहने वाला रिश्ता है। यानी कभी आपसे भी गलतियाँ होंगी कभी आपके पार्टनर से भी गलतियाँ होगी। लेकिन यह एक सामान्य बात है क्योंकि गलतियाँ तो इंसानों से ही होती है।

पर यदि आप छोटी छोटी गलतियों को पकड़ कर बैठ जायेंगे, उनके लिए अपने पार्टनर से लड़ाई झगड़े करेंगे तो यह आपके रिश्ते के लिए अच्छा नही है।

इसलिए हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि कुछ चीजों से कोम्प्रोमाईज़ करें कुछ चीज़ें इग्नोर करें, फिर देखिए आपका रिश्ता खुद ही अच्छा होने लगेगा।

[su_box title=”ये भी पढ़ें :- ” style=”glass”] 2 BHK Meaning और BHK की फुल फॉर्म क्या है ? समझें हिंदी में

गाय पर निबंध पढ़ें हिंदी में Essay on Cow in Hindi[/su_box]

  • एक दूसरे को कोसना

यदि आप बात बात पर अपने पार्टनर को कोसते रहते हैं तो भला मधुर रिश्ता कैसे हो पायेगा। यानी आपको अपने पार्टनर को कोसने से बचना है। आपको हर बात के लिए आपके पार्टनर को ही दोसी नही ठहराना है, बल्कि खुद भी गलतियों की जिम्मेदारी लेनी है।

यदि कभी आपको अपनी बात कहनी है आसानी से अपने पार्टनर को वह बात समझाने की कोशिश करें बजाए इसके की आप उसे कोसने लगें।

  • आलोचना न करें

जैसे की आप पढ़ चुके हैं Rift Meaning In Hindi क्या है और इस लेख में हम आपको एक हिदायत ये भी देंगे की आलोचना करने से रिश्ते खराब होते हैं इसलिए आलोचना करने से बचे। लेकिन पति पत्नी का रिश्ता बहुत गहरा होता है तो फिर किसी के बारे में यदि बात करना ही है तो आलोचना के अंदाज में न करें बल्कि Normal तरीक़े से करें।

खासकर एक दूसरे के परिवार के बारे में आलोचना करने से रिश्तों में बहुत ज्यादा खटास आ जाती है। इसलिए कोशिश करें कि परिवार की किसी भी गलती को बहुत ही सहज भाव से अपने पार्टनर के साथ शेयर करें।

  • गुस्से से बचना

किसी भी रिश्ते में Rift पड़ने की शुरुआत की सबसे बड़ी वजह गुस्सा  (Anger) ही होता है। यदि आप बेवजह गुस्सा होते हैं तो हो सकता है आपके पार्टनर को यह बात बिलकुल भी न पसंद हो और आपके हँसते खेलते रिश्ते में एक दरार आ जाए।

इसलिए आपके गुस्से पर काबू रखना सीखें। हो सकें तो अपने पार्टनर को पहले से ही इस बात की सूचना दे दे कि आपको थोड़ा तेज गुस्सा आता है जिससे कि वो पहले से ही यह बात जान सकें।

  • खुलकर संवाद करें

रिश्तों में जमी बर्फ और पड़ चुकी दरार को दूर करने के लिए आपको खुलकर संवाद करना होगा। संवाद से हर समस्या का हल निकाला जा सकता है तो फिर तो यह आपका सबसे करीबी रिश्ता है।

इसलिए अपने गुस्से, ईगो को पीछे छोड़कर एक बार अपने पार्टनर से संवाद करिए हो सकता है संवाद ही कमी ही रिश्ते में दूरी की वजह हो।

निष्कर्ष

तो इस लेख में हमने आपको Rift Meaning In Hindi बड़ी सरलता से समझाया है। Rift शब्द का प्रयोग कहाँ किया जाता है ये भी उदाहरण के साथ बताया गया है इस लेख में। उम्मीद करता हूँ आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी हो सके तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें। ये लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Sharing is Caring :)
EROS NOW

2 BHK Meaning और BHK की फुल फॉर्म क्या है ? समझें हिंदी में

BHK का मतलब क्या है ये सवाल हर कोई जानना चाहता है तो इस लेख में हम जानेंगे 2 BHK Meaning और 2 BHK का फुल फॉर्म क्या होता है। साथ ही ये भी जानेंगे की BHK शब्द किस लिए और क्यों सर्च किया जाता है।

जो लोग घर, आफिस और बड़े बड़े बिल्डिंग बनाते हैं उनको 2 BHK Meaning जरूर पता होगा लेकिन जिन्हे BHK का मतलब नहीं पता है ये लेख उनके लिए बहुत ज्ञानवर्धक साबित होगा।

आपको ये जानकर हैरानी होगी की Shimla जैसी Hill Station पहाड़ी इलाकों पर भी आप BHK के हिसाब से फ्लैट वगैरा खरीद सकते हैं। लेकिन इनका दाम मैदानी इलाकों के मुकाबले काफी अधिक होता है।

दोस्तों, जब भी आप कोई मकान खरीदने जाते हैं या किराए पर लेने जाते हैं अथवा किसी वेबसाइट में हाउस के लिए सर्च करते हैं तो आपको कई विकल्प दिए जाते हैं ।

आपको बताया जाता है कि आपको किस प्रकार का घर लेना है और किस साइज का लेना है।

उसमें आपको हाउस डिटेल्स भी दी जाती हैं वहां 1bhk, 2bhk, 3bhk आदि ऑप्शन्स मिलते हैं।

ये एक आधुनिक संक्षिप्त नाम होता है जिसका प्रयोग रियल एस्टेट (Real Estate) उद्योग में किया जाता है।

लेकिन कई लोगों को पता ही नहीं होता कि इनका मतलब क्या है और इसकी वजह से उनका मज़ाक भी बन सकता है इस डर से वे पूछने में भी कतराते हैं।

यदि आपको भी नहीं पता कि इसका क्या अर्थ है और 2bhk क्या होता है? और सामान्यतः किस साइज का होता है?

इसके अलावा 3bhk का क्या मतलब है ये सभी हम आपको इस आर्टिकल में इनके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं तो पूरा पढ़िए और जानकारी का लाभ उठाइए।

तो चलिये जानते है कि 2 BHK Meaning क्या है?

2 BHK, 3 BHK का मतलब क्या है: BHK Meaning In Hindi 

BHK के बारे में सबसे पहले बात करते हैं की 2 bhk meaning यानि इसका मतलब क्या है।

मतलब ये है की अगर 2 यानी दो, b यानी बेडरूम, h मतलब हॉल और k यानी किचन वाला घर।

अर्थात् जिस घर में 2 बेडरूम, एक हॉल और एक किचन होता है उसे 2bhk हाउस कहा जाता है।

सभी लोग अपने अपने परिवार की साइज यानी सदस्यों के अनुसार मकान खरीदते हैं 2bhk हाउस कम मेंबर्स वाली फैमिली के लिए उपयुक्त है।

2bhk हाउस की स्टैंडर्ड साइज 900-1000 वर्ग फुट का कारपेट एरिया होता है जिसमें एक अच्छा और  विशाल 2BHK घर बना सकते हैं, लेकिन मुंबई जैसे महंगे महानगरों में, अधिकतर लोग रहने के लिए एक घर 700+ वर्ग फुट का 2BHK ले सकते हैं।

सामान्यतः 2BHK के घर के लिए कारपेट एरिया 484 sq.ft से 750 sq.ft के बीच बड़े घर के लिए शुरू होता है।

और औसत रूप से 600 से 650 sq.ft कारपेट एरिया 900-1000 sq.ft में निर्मित क्षेत्र के आसपास होता है।

ऐसे बड़े घरों में सुरक्षा के लिए CCTV यानि Camera भी लगवा के दिए जाते हैं।

अब आप जान चुके होंगे कि 2 bhk का क्या अर्थ होता है और इसकी संरचना कैसी होती है। अब आगे हम आपको 3 bhk meaning और 3 bhk full form बता रहे हैं।

2 BHK फुल फॉर्म क्या है: (2 BHK Full Form In Hindi)

BHK असल में एक शॉर्ट फॉर्म में बदला गया नाम है ताकि बोलने में आसानी हो।

इसकी फुल फॉर्म इस प्रकार से है –

  • 2 का अर्थ तो हम जानते ही हैं दो।
  • B की फुल फॉर्म होती है bedroom (बेडरूम) यानी शयनकक्ष।
  • H की फुल फॉर्म है hall (हॉल) यानी बैठक का बड़ा कमरा।
  • K की फुल फॉर्म है kitchen (किचन) यानी रसोईघर।

ये थी 2 BHK Full Form: 2 Bedroom Hall Kitchen, अब हम आपको बताते हैं की 2bhk हाउस कैसा होता है और इसमें कितने कमरे होते हैं तथा क्या सुविधाएं होती हैं।

ये भी पढ़ें :- 

3 BHK का फुल फॉर्म पूरा नाम और संरचना: (3 BHK Full Form In Hindi)

जैसे कि हमने पहले जाना की 2 bhk meaning और पूरा नाम 2 बेडरूम, हॉल और किचन होता है उसी प्रकार से 3 BHK Full Form: 3 Bedroom Hall Kitchen.

अब बात करते हैं 3 bhk Meaning के बारे में।

अर्थात् जिस घर में 3 बेडरूम होते हैं, 1 हॉल होता है और 1 ही किचन होता है उसे 3 bhk हाउस कहा जाता है।

ये थोड़े अधिक सदस्यों वाले परिवार के लिए भी उपयुक्त रहता है।

अतः अब आप जान ही गए होंगे कि BHK का आसान मतलब होता है।

बेडरूम, हॉल और किचन और उसके आगे जितनी भी संख्या लगी होती है वो उसमें बने उन कमरों की संख्या होती है।

जैसे अगर 2b2h1k का घर है तो उसमें 2 बेडरूम, 2 हॉल और एक किचन बना होगा।

इसी प्रकार से बेडरूम हॉल और किचन के आगे जो नंबर लिखा होता है उससे हमें पता चल जाता है कि  मकान में कितने बेडरूम, हॉल और किचन बने हुए हैं।

अब आप जब भी मकान लेने जाएं तो बेझिझक मकानमालिक या प्रोपर्टी डीलर से सारी जानकारी ले सकते हैं।

और समझ सकते हैं कि आपके परिवार के लिए कौनसा घर बेस्ट रहेगा और आप नया मकान बनवाना चाहते हैं।

तब भी आत्मविश्वास के साथ तय कर सकते हैं कि आपको कितने एरिया में किस तरह का मकान बनवाना उपयुक्त रहेगा जिसमें आपका पूरा परिवार बिना परेशानी के रह सके।

अंतिम शब्द :

आपको ये आर्टिकल जिसका शीर्षक 2 BHK Meaning और BHK की फुल फॉर्म क्या है आशा करता हूँ अगर पसंद आया तो हमें कमेंट कर के बताइए।

इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर कीजिए ताकि वो भी ये जानकारी ले सकें।

और बिना किसी झिझक के घर की पूरी डिटेल्स जान पाएं। धन्यवाद्!

Sharing is Caring :)
Gudtoknow_Bhutan Travel from India

UPI Benefits In Hindi यूपीआई (भीम ऐप) के 10 सबसे बड़े फायदे

BHIM : Making India Cashless UPI Benefits in Hindi

दोस्तों आज का विषय काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्यूंकि आज हम बात करेंगे UPI Benefits बारे में। आपने Bhim App के बारे में सुना होगा, Google Pay के बारे में सुना होगा। PayTm के अंदर भी आज कल UPI की सर्विस शुरू हो गयी है और काफी ऐसे बैंको की भी ऐप्स हैं जिसमें UPI Payment System आ गया है।

लेकिन फिर भी काफी लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है और अगर अच्छे से जानकारी नहीं होगी तो वह इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। इस ऐप के लाभ से कोई भी वंछित ना रह जाए इसलिए हमने इस लेख को आज संपादित किया है। UPI बहुत ही महत्वपूर्ण व्यवस्था शुरू की गयी है सरकार की तरफ से। तो शुरू करते हैं UPI Benefits in Hindi यानी UPI क्या है और इसका क्या क्या इस्तेमाल कर सकते हैं।

दोस्तों डिजिटल वॉलेट जैसे की PayTm वगेरा ये बहुत ही लोकप्रिय हो चुके हैं भारत में, इसमें काफी सुविधाएं हैं और बहुत जल्दी आपका पैसा ट्रांसफर हो जाता है। वही चीज़ आपकी UPI में भी हो जाती है बल्कि UPI में Online Banking के भी फायदे आपको मिल जाते हैं।

तो ये दोनों फायदों को जब जोड़ा जाता है तो आपका UPI System बन जाता है और हमारे हिसाब से ये हर Payment सिस्टम से बेहतर है चाहे हम Cash की बात करें, चाहे हम Online Banking System की बात करें या फिर चाहे हम Credit Cards , Debit Cards की बात करें। तो ये Payment System क्यों इतना बेहतर है। हम 11 बड़े फायदों की बात करने वाले हैं इस लेख में तो ध्यान से पढ़ें।

UPI क्या है ? क्या है UPI Benefits In Hindi आर्टिकल में ?

सबसे पहले हम आपको UPI का परिचय दे देते हैं की आखिर UPI क्या है। दोस्तों UPI भुक्तान करने के लिए एक सरकारी मोबाइल एप है जिसे National Payment Corporation of India यानि NPCI ने लांच किया था।

यह मोबाइल एप 2016 में लांच किया गया था। यह मोबाइल एप और इसकी सेवायें RBI यानि रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा ही लागू होती है।

यह एप सिर्फ मोबाइल फ़ोन से ही ऑपरेट होती है। इस एप की मदद से Inter बैंक ट्रांसफर होता मतलब एक बैंक से दुसरे बैंक में सीधे पैसा ट्रांसफर हो जाता है।

Transaction की लिमिट की बात करें तो जो BHIM App सरकार द्वारा बनायीं गयी है ये UPI का बेस है। इसमें प्रति दिन जो लिमिट है वो है 40,000/- रूपये और Per Transaction लिमिट है 20,000/- रूपये। इसमें आप एक दिन सिर्फ 10 Transaction ही कर सकते हैं लेकिन Marchant Transaction यानि की अगर आप कोई Shopping करते हैं दूकान पर जाकर तो उसके ऊपर कोई Transaction लिमिट नहीं है।

दूसरी और जो गैर-सरकारी UPI Apps हैं उनमें Transaction लिमिट प्रति दिन 1,00000/- रूपये है और Per Transaction लिमिट भी 1,00000/- रूपये है। यहाँ पर भी आपको प्रति दिन 10 Transaction मिल जाती हैं और Marchant Transaction पर भी कोई लिमिट नहीं है। तो ये कुछ जानकारी थी की UPI क्या है अब बात करते हैं इसके फायदों के बारे में।

यूपीआई (भीम ऐप) के फायदे BHIM App UPI Benefits In Hindi

पहला फायदा :- ब्याज नहीं कटता

इसमें ये है की आपका Interest Loose नहीं होता क्यूंकि यहाँ पर अकाउंट से अकाउंट सीधा पैसा ट्रांसफर हो रहा है। जैसे की Paytm के Mobile Wallet या फिर Amazon, Ola Money में आपने पैसे डाल लिए तो उसमें आपको कोई ब्याज (Interest) नहीं मिलेगा।

दूसरा फायदा :- कभी भी भुक्तान करें

इसमें जो दूसरा फायदा है वो है की आप 24 घंटे में कहीं भी कभी भी पेमेंट का भुक्तान कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग का भी इस्तेमाल करते हैं वहां पर IMPS के अंदर सीधा भुक्तान नहीं हो जाता पहले आपको सामने वाले का Beneficiary Add करना पड़ता है Net Banking वाली Website में। फिर अकाउंट को बैंक द्वारा Confirm होने में भी समय लग जाता है।

किसी बैंक के अंदर 30 मिनट लगते हैं, किसी में 4 घंटे तो कई बैंक ऐसे होते हैं जिनमें Confirm होने में 12 घंटे का समय लग जाता है। Beneficiary Add करने के बाद भी आप जब ट्रांसफर कर देते हैं और अगर आप NEFT के द्वारा कर रहे हैं तो हो सकता है वो Transaction उसी दिन में ना हो।

ये भी पढ़ें :-

तीसरा फायदा :- सबसे तेज़ भुक्तान

तीसरा फायदा ये है की UPI में ऐसा कुछ नहीं है इसमें आपका पैसा उसी वक्त ट्रांसफर हो जाता है, कोई Beneficiary Add करने की ज़रूरत नहीं पढ़ती। जैसा की Digital Wallet के अंदर होता है। जैसा की डिजिटल वॉलेट में 2 या 3 सेकंड में अपना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं वैसे ही UPI में भी 2 या 3 सेकंड में पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है।

bhim upi benefits in hindi

bhim upi benefits in hindi यूपीआई भीम ऐप के सबसे बड़े फायदे

चौथा फायदा :- भुक्तान करने के भिन भिन तरीके

फायदा नम्बर 4 है की इसमें आपको विभिन्न प्रकार के भुक्तान करने के तरीके मिल जाते हैं। अगर किसी का मोबाइल नम्बर बैंक से जुड़ा हुआ है तो उससे भी आप ट्रांसफर कर सकते हैं। किसी का आधार कार्ड का नम्बर बैंक से जुड़ा हुआ है तो उसमें भी आप ट्रांसफर कर सकते हैं आप सीधे अकाउंट नम्बर और IFSC Code का इस्तेमाल करके भी ट्रांसफर कर सकते हैं। इस एप में एक UPI ID भी मिलता है तो आप जब मोबाइल को UPI से लिंक करते हैं तो आपको एक अनूठा ID दिया जाता है। आप UPI ID की मदद से भी भुक्तान वगेरा कर सकते हैं। एक और विकल्प यहाँ मिल जाता है और वह है QR Code ये एक Code होता जिससे आप पैसा कहीं भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

पांचवा फायदा :- सभी तरह के भुक्तान करने में सक्षम

पांचवा बढ़ा फायदा है की आप हर तरीके की पेमेंट कर सकते हैं आप Peer to Peer कर सकते हैं। अगर आपको किसी दोस्त या रिश्तेदार को पैसे भेजने हैं तो भेज सकते हैं। आप अपने टेलीफ़ोन बिल, बिजली का बिल का भुक्तान कर सकते हैं और आप कहीं पर खरीदारी करने जाते हो तो वहां पर भी इस मोबाइल एप से भुक्तान कर सकते हैं। आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं, Online Invoice Payment भी अब आ गया है UPI 2 के अंदर जो 2018 में लांच हुआ है।

अगर आप कोई डिलीवरी करवाते है, किसी E Commerce वेबसाइट से शॉपिंग करते हैं या कोई फ़ूड मंगवाते हैं ऑनलाइन तो वह आप कर सकते हैं। इस एप में एक और फायदा है वो है Mandate, Mandate का मतलब है अगर आप Frequency या Validity लगाना चाहते हैं। जैसे की आप किराया भरना है महीने का तो आप उसका भी एक Mandate लगा सकते हैं या आप चाहते हैं की एक निर्धारित तारिक पर भुक्तान करना चाहता हूँ किसी का। तो उसे Mandate लगा के set किया जा सकता है। तो ये सारी सुविधाएं आपको UPI में मिल जाती हैं।

छठा फायदा :- सुरक्षित लेन देन की सुविधा 

फिर छठा बड़ा फायदा ये है की UPI में काफी सुरक्षित Transaction होती हैं। यहाँ पर Single Click Two Factor Authentication मिलता है आपको। एक तो हो गया Transaction ID जैसे की UPI ID, मोबाइल नंबर या फिर QR Code वगेरा। दूसरा आपको UPI का एक पिन भी डालना पड़ता है Transaction के लिए। इसलिए यहाँ पर एक तरीके से काफी सुरक्षित Transaction हो जाती है। दूसरी सिक्योरिटी आपको ये मिल जाती है की आपको कोई विस्तार नहीं देना पड़ता अपने बैंक का जैसे की अकाउंट नंबर देना है या IFSC Code. खाली आपकी UPI ID और मोबाइल नंबर से ही पैसा ट्रांसफर हो जाता है।

सातवां फायदा :- पैसे भेजें और मंगवाये 

आठवां बड़ा फायदा है Send or Request Money, मतलब Send तो हो गया की आपको मोबाइल से पैसा भेजना है अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को अपनी UPI ID से। दूसरा है Request Money, आप किसी दोस्त को निवेदन कर सकते हैं पैसों मंगवाने के लिए। वो इस बात से सहमत करेगा और अपना पिन डालेगा तो खुद ब खुद पैसा आपके पास ट्रांसफर हो जाएगा। आप कहीं खरीदारी करने जाते हैं और कुछ सामान खरीदते हैं तो दुकानदार अपनी सारी जानकारी एप में डालेगा और आपके पास एप में सुचना आ जाएगी और जब आप पिन डालेंगे तो भी पैसा उसको ट्रांसफर हो जायेगा। तो यहाँ पर Send or Request Money दोनों ही विकल्प आपको मिल जाते हैं।

आठवां फायदा :- वभिन्न खाते चलाएं एक ही एप में

इसमें आठवां बड़ा फायदा है की आप एक ही एप के अंदर वभिन्न खाते शामिल कर सकते हैं। BHIM App के अंदर तो आप सिंगल अकाउंट ही चला सकते हैं लेकिन Google Pay, Phone Pay, Paytm और बाकी काफी सारी एप्स हैं जिनके अंदर आप विभिन्न खाते शामिल कर सकते हैं। और सिंगल अकाउंट से आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। मतलब सिंगल एप से सारे अकाउंट आप मैनेज कर सकते हैं। आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं और Transaction कर सकते हैं।

नौवां फायदा :- ओवरड्राफ्ट सुविधा

नौवां फायदा है की अगर आप Overdraft Facility का इस्तेमाल करते हैं आप अगर कोई उद्योगपति हैं तो आप Overdraft अकाउंट को भी लिंक कर सकते हैं अपनी UPI App के साथ। उदाहरण के तौर पर अगर आपके खाते में सिर्फ 50,000/- रूपये ही हैं मगर आपको भुक्तान करना है 70,000/- रूपये का तो इस स्थिति में आप Overdraft Facility का इस्तेमाल करके ये Transaction आसानी से कर पाएंगे।

दसवां फायदा :- ऑफ़लाइन ट्रांसक्शन

और यहाँ पर ग्यारवां फायदा है Offline Transaction का। आप *99# दबा कर Offline Transaction भी कर सकते हैं। अगर आपका इंटरनेट नहीं चल रहा है तो आप ये *99# दबाइये तो आप यहाँ से भी आप अपनी Transaction कर पाएंगे। UPI Benefits In Hindi इस लेख का ये दसवां और आखिरी फायदा है आगे हम इसका निष्कर्ष पढ़ेंगे।

निष्कर्ष Conclusion on UPI Benefits in Hindi Article

तो ये तो सारे फायदों की बात कर ली की उपभोक्ता के तौर पर आपको UPI से क्या फायदा होगा और हमारे हिसाब से अगर आप UPI का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो निश्चित रूप से आपको ये एप ज़रूर डाउनलोड करनी चाहिए। अब देखिये अर्थव्यवस्था को भी काफी सारा फायदा होने वाला है UPI से। पहली बात तो नकद का इस्तेमाल अगर कम होगा तो काला धन भी कम हो जायेगा। पेपर वर्क कम लगेगा, ATM का इतना संधारण नहीं करना पड़ेगा और साथ ही साथ डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।

दूसरी बात स्मार्टफोन का इस्तेमाल काफी तेज़ी से हो रहा है भारत में और अगर हम देखें तो जितने भी डेबिट कार्ड्स और क्रेडिट कार्ड्स हैं उनका Penetration बहुत कम है और स्मार्टफोन का Penetration काफी ज़्यादा है। तो लोगों को UPI System का इस्तेमाल करना ज़्यादा आसान होगा और क्यूंकि अब ज़्यादातर लोग स्मार्टफोन इस्तेमाल कर लेते हैं तो UPI System का भी इस्तेमाल करना कोई मुश्किल नहीं है। हम उम्मीद करते हैं की UPI Benefits In Hindi शीर्षक का ये लेख आपको काफी पसंद आया होगा तो इसको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ ज़रूर साँझा (Share) करें जिससे उनको भी इसका फायदा मिल सके। और वो भी हो सकता है UPI App का इस्तेमाल करना शुरू कर दें।

अगर आपके कुछ सुझाव हैं इस लेख से सम्बंधित और आपका कैसा अनुभव रहा है UPI के साथ तो हमें इस ईमेल thehindiguide@gmail.com पर ज़रूर लिख कर भेजें।

Sharing is Caring :)