Jio Glass Kya Hai

Jio Glass क्या है, इसका उपयोग कैसे करें और Jio Glass की कीमत जानें

Jio Glass क्या है ये जानने के लिए आप सभी बहुत उत्सुक होंगे, Relience Jio की तरफ से ये उपकरण तैयार किया गया है। जैसे कि आप सभी जानते हैं हम आपके लिए बहुत ध्यान पूर्वक आर्टिकल लेकर आते हैं।

तो आज के आर्टिकल में हम आपको ऐसी ज्ञान पूर्वक चीज बताएंगे जो शायद आपने पहले कभी नहीं सुनी होगी और हाल ही में यह लांच भी हुई है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Jio Glass के बारे में बताने जा रहे हैं।

आपने तो देखा ही होगा कि हम लोग Jio का मोबाइल इस्तेमाल करते हैं। मगर Jio Glass का नाम सुनते ही आपके दिमाग में यह ख्याल तो जरूर आया होगा कि Jio Glass क्या है ? और यह इसका नाम क्यों पड़ा है? तो इस बारे में आपको आज पूरी जानकारी हम शेयर करने वाले हैं। हमारे इस आर्टिकल के बारे में और भी जानने के लिए इसे पूरा पढ़ते रहे।

ये भी पढ़ें :-

Jio Glass क्या है What is Jio Glass in Hindi

दोस्तों रियल द्वारा एक प्रोडक्ट का ऐलान किया गया है, जिसका नाम Jio Glass है। वर्चुअल दुनिया को और भी ज्यादा बेहतरीन बनाना इस नए प्रोडक्ट का मकसद है। इसके लिए होलोग्राफिक कंटेंट, सामान्य वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग फीचर्स और 3D अवतार का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

केवल 75 ग्राम का इसका वजन है और यह पर्सनलाइज्ड ऑडियो के साथ प्राप्त होता है। कंपनी इसके साथ एक सामान्य केबल देगी जो कि डिवाइस के कंटेंट को एक्सेस करेगा। जिस को अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल करने के लिए भी स्मार्टफोन से अटैच किया जा सकता है।

Jio Glass की अन्य विशेष जानकारी

ऊपर हमने आपको बताया कि Jio Glass क्या है और उसका इस्तेमाल किस प्रकार से किया जाएगा। तथा Jio Glass के तहत आपको क्या-क्या फीचर्स देखने को मिलेंगे। मगर अभी हम आपको Jio Glass के बारे में और भी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जो नीचे इस प्रकार से है। जिसको जानना आपके लिए काफी ज्यादा जरूरी है। यदि आप आगे चलकर Jio Glass खरीदते हैं तब यह सारी जानकारियों की सूची आपके पास होनी चाहिए।

  • 43वीं वार्षिक आम बैठक में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) ने Jio Glass को लॉन्च कर दिया है।
  • Jio Glass एक प्रकार का मिक्स रियलिटी हेडसेट है।
  • जिसको आप अपने फोन से कनेक्ट कर सकते हैं।
  • और उसके तहत ऑडियो कॉल 3D वीडियो कॉल में मीटिंग अटेंड कर सकते हैं।
  • तथा बहुत सारे ऐसे फीचर से जिनको आप इस ग्लास के द्वारा इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसका वजन 75 ग्राम का ही है और यह दूसरे चश्मे की तरह ही है।
  • इसको आप दूसरे चश्मों की तरह अपनी आंखों पर लगा सकते हैं।
  • Jio Glass में कंपनी ने सेंसर कैमरा आदि के फीचर्स भी दिए हुए हैं।
  • यह आपके मोबाइल से कनेक्ट हो सकता है
  • और इससे आपको 3D दुनिया का एहसास भी जानने को मिलेगा।
  • जो कि एक बहुत ही अच्छा फीचर है।

जिओ ग्लास का उपयोग कैसे करें – How to Use Jio Glass in Hindi

Jio Glass Kya Hai

दोस्तों यह तो आपको ये पता चल गया होगा कि Jio Glass एक तरीके का चश्मा है। जिसमें आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे और इसका बहुत सारा इस्तेमाल आप 3D दुनिया का एहसास लेने के लिए कर सकते हैं।

अभी हम आपको इसके उपयोग करने के बारे में बताएंगे कि किस प्रकार से आप Jio Glass का उपयोग कर सकते हैं। तो नीचे दिए गए स्टेप्स और जानकारी को आप फॉलो कर सकते हैं।

  • सभी तरीके की ऑडियो फॉर्मैट्स को यह नई डिवाइस सपोर्ट करती है।
  • इस डिवाइस में किसी भी प्रकार का तार नहीं दिया गया है।
  • 25 प्रकार की मिक्स रियलिटी एप्स भी कंपनी ने इसमें दी है।
  • इस डिवाइस में गेमिंग, शॉपिंग, इंटरटेनमेंट और लर्निंग एप्स शामिल है।
  • जिओ ग्लास की कीमत अभी तक रिलायंस कंपनी ने घोषित नहीं की है।
  • 3D वर्चुअल क्लासरूम का लुफ्त भी इसके जरिए उठा सकते हैं।
  • इस डिवाइस में होलोग्राफिक सेशंस भी कर सकते हैं।
  • टीचर और स्टूडेंट के लिए यह डिवाइस काफी ज्यादा लाभदायक साबित होगा।
  • बच्चों को पढ़ाने में 3D तकनीक के जरिए उन्हें अच्छी तरह से समझ में आने लगेगा।

Jio Glass की क़ीमत के बारे में जानकारी – Jio Glass Price in India

आपने अब अच्छी तरह से जान लिया होगा की Jio Glass क्या है, इसके काफी अच्छे फीचर्स आए हैं और यह Glass काफी ज्यादा लाभदायक साबित होने वाला है। मगर आपको बता दें कि इस को लॉन्च करते हुए जिओ कंपनी ने अभी तक जियो ग्लास की कीमत अभी तक जारी नहीं की है और ना ही इसका कोई भी इजहार किया है। अगर हम दूसरी तरफ देखें तब एक Snap Spectacles नाम का भी डिवाइस आता है जिसकी कीमत 30,000/- रूपये है।

मगर हम इस से अंदाजा लगा सकते हैं कि जिओ कंपनी इस Jio Glass की कीमत इस Snap Spectacles डिवाइस के मुकाबले शायद कम रख सकती है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक अभी तक इसकी कोई भी जांच नहीं की गई है और ना ही इसकी कीमत का कोई भी पता लग पाया है। मगर हम आपको एक अंदाज़े के तौर पर बता रहे हैं कि शायद जिओ कंपनी इसकी कीमत उससे कम रख दे।

Jio Glass Device का उद्देश्य

हाल ही में हमने आपको ऊपर बताया कि किस तरीके से जिओ ग्लास काम करेगा और कितने प्रकार से इसका इस्तेमाल किया जा सकता है, तथा इसके कितने सारे लाभ भी हैं। अभी हम आपको इसके उद्देश्य के बारे में बताने जा रहे हैं। वैसे तो कोई भी डिवाइस यदि तैयार किया जाता है तो उसका कोई नौकरी उद्देश तो होता ही है।

उदाहरण के तौर पर अगर हम मोबाइल का ही ले तो मोबाइल का भी उद्देश्य ही होता है कि लोगों का काम आसान बनाना। इसी प्रकार से जिओ गल्स डिवाइस का भी उद्देश्य यही है कि वर्चुअल दुनिया में इसको बहुत ज्यादा बेहतरीन बनाना है। ताकि लोगों को इससे 3D अनुभव मिल सके और होलोग्राफिक सेशन सभी लोग इसके जरिए कर सकें।

जिओ ग्लास का उदाहरण

आपने Smart Watch जैसी चीजों के बारे में तो सुना ही होगा। उसमें कितने सारे फीचर्स होते हैं। बिलकुल उसी प्रकार के फीचर्स भी इसी के अंदर दिए गए हैं। जो कि 25 एप्स इसको सपोर्ट कर सकते हैं। वह हाथ में पहनने वाला होता है मगर यह आंखों पर पहनने वाले चश्मे की तरह है। जिससे बच्चों के लिए तो काफी अच्छा साबित होने वाला है। और होलोग्राफिक कंटेंट के जरिए इसको इस्तेमाल किया जाता है। ताकि इसको शैक्षणिक तौर पर इस्तेमाल किया जाए और भविष्य में लोगों को और भी तकनीकी अभ्यास का अनुभव देने के लिए, इसको जिंदगी में इस्तेमाल करने के लिए लाया जाए।

Reliance Jio Glass के लाभ

आइए अब Jio Glass इस्तेमाल करने के कुछ लाभ के बारे में भी जानकारी को प्राप्त कर लेते हैं जो नीचे दी गई निम्नलिखित इस प्रकार से हमने बताई हुई है।

  • कोई भी व्यक्ति इसको इस्तेमाल कर सकता है। इसके अंदर 25 ऐप्स सपोर्ट करेंगे।
  • इसके अंदर किसी भी प्रकार के तार नहीं लगी हुई।
  • पढ़ाई के लिए इसका उपयोग बहुत ही शानदार तरीके से होगा।
  • अध्यापकों को बच्चों को पढ़ाने में आसानी हो जाएगी।
  • लोगों को 3D वर्चुअल इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा।
  • कब लोग होलोग्राफिक कंटेंट सेशन लोग इस्तेमाल कर पाएंगे।
  • बहुत से ऐसे अनुभव लोग यहां से ले पाएंगे जो आमतौर पर नहीं ले पाते।
  • यह एक चश्मे की तरह ही आपको प्राप्त होगा।
  • इस डिवाइस का वजन पर जाता नहीं है।
  • केवल 75 ग्राम का यह डिवाइस है।
  • वर्चुअल दुनिया में बातचीत को बेहतर बनाने के लिए काफी ज्यादा मददगार है।
  • अभी तक इसकी कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।
  • 3D के साथ-साथ यह 2G जी का भी सपोर्ट देगा।
  • इसके जरिए कॉलिंग भी हो सकती है।
  • जिओ ग्लास के इस्तेमाल से दो लोगों में वीडियो कॉल भी कर सकते हैं।
  • स्मार्टफोन का कंटेंट एक्सेस करने में भी यह सक्षम है।
  • स्मार्टफोन के कंटेंट को एक्सेस करने के लिए केबल का इस्तेमाल करना होगा।
  • यह एक प्रकार का मिक्सड रियलिटी स्मार्ट ग्लास है।

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं Relience Jio का बनाया हुआ Jio नाम का एक एप्लीकेशन है जिसको अब तक 50 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड भी कर लिया है। मगर अब अंबानी जी का यह भी कहना है कि इस ऐप का इस्तेमाल मोबाइल और डेक्सटॉप दोनों जगह पर कर सकते हैं। इसी दौरान यह भी बात की गई है कि 5G नेटवर्क का ऐलान करते हुए 5G नेटवर्क को भी तैयार कर लिया गया है। और उसके बाद बिक्री सरकार की नीलामी के बाद ही शुरू हो पाएगी।

ऐसा कहने में भी आ रहा है कि Jio Glass अब Jio Meet को टक्कर दे सकता है। क्योंकि इसको हर कोई व्यक्ति अपनी आंखों पर पहनकर कहीं भी और कभी भी इस्तेमाल कर सकता है। उसका मोबाइल पर उनकी जरूरत नहीं है। क्योंकि इसके अंदर 25 एप्स पहले से ही ऐसे दे रखे हैं जो कि सपोर्ट करते हैं। जिसकी वजह से अब लोगों को अलग-अलग एप्लीकेशंस डाउनलोड करने में दिक्कत नहीं आएगी। और वर्चुअल दुनिया का भी एक्सपीरियंस इसी में उनको मिल जाएगा।

दोस्तों आज का यह आर्टिकल Jio Glass क्या है आशा करता हूँ आपको अच्छे से समझ आ गया होगा।  आज का यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपके मन में कोई भी सवाल है तो उन्हें आप बेझिझक कमेंट में बोल सकते हैं। इस पोस्ट में आपको Jio Glass में क्या खास बात लगी हमें जरूर बताएं।

अपनी विचारधारा को भी हमसे शेयर करना ना भूले। ऐसे ही ज्ञान भरे पोस्ट नोटिफिकेशंस को पाने के लिए हमारे हिंदी वेबसाइट Thehindiguide को फॉलो करें और आने वाली हर पोस्ट की नोटिफिकेशंस को सबसे पहले पाए।

Sharing is Caring :)
Best Android Games 2018

CCTV Full Form in Hindi – सी सी टी वी को हिंदी में क्या कहते हैं

नमस्कार दोस्तों आज हम एक नया विषय आपके लिए लेकर आये हैं जिसका शीर्षक है CCTV full Form, जी हाँ आप में से काफी लोगों को ये ज्ञान नहीं होगा की सी सी टी वी का पूरा नाम अर्थात इसका फुल फॉर्म क्या है। इस लेख में हम ये सब जानकारी आपके साथ बांटेगें जैसे की CCTV full Form In Hindi, CCTV कितने प्रकार के होते हैं, Wireless CCTV Camera इत्यादि।

CCTV क्या है ?

आपको कुछ बातें पता होंगी CCTV के बारे में की यह एक ऐसा कैमरा होता है जिसे की निगरानी करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जैसे की मुख्य द्वार, कार्यालय, किसी दुकान या अस्पताल आदि में।

जहाँ पर लोगों पर आसानी से निगरानी रखी जा सके या फिर जहाँ पर लोगों को निगरानी रखने की आवश्यकता होती है। CCTV Camera एक कंप्यूटर सर्वर से जुड़ा हुआ होता है।

यह अपने सामने होने वाली प्रत्येक हरकत को रिकार्ड करता है और यही रिकार्डिंग मैं सर्वर वाले कंप्यूटर को भेजता रहता है।

जो मुख्य कंप्यूटर होता है वह इसकी सभी रिकार्डिंग को अपनी हार्ड डिस्क में जमा यानि स्टोर कर लेता है। जब कभी इस रिकार्डिंग की हमें ज़रूरत होती है तो इसका इस्तेमाल किया जाता है।

CCTV Camera सिग्नल्स को सार्वजानिक रूप से वित्री नहीं करता है लेकिन सुरक्षा के उदेश्य से इसका उपयोग किया जाता है।

अब बात करते हैं CCTV full form in Hindi के बारे में ताकि अगर कोई आपसे पूछे की CCTV की Full Form यानि पूरा नाम क्या है तो आप उसे आसानी से इसका उत्तर दे सकें।

CCTV Full Form in Hindi

दोस्तों अंग्रेजी भाषा में CCTV का फुल फॉर्म होता है Closed Circuit Television, और हिंदी भाषा में इस पूरा नाम है बंद परिपथ दूरदर्शनCCTV = Closed Circuit Television.

CCTV वैसे तो Live चलता है पर अगर आपके Camera के सामने कोई घटना हुई है और आप वहां मौजूद नहीं हैं तो आप रिकार्डिंग में से वो सारी घटनाक्रम को दोबारा देख सकते हैं।

इसकी खास बात यह होती है की ये वीडियो और आडिओ दोनों को प्रसारित क्र सकता है। CCTV Camera में कम रौशनी की जो छवियां (Images) होती हैं उसे रिकार्ड करने के लिए इसमें दृष्टि क्षमता भी होती है।

क्या CCTV Camera Online Purchase करने चाहिए ?

जैसे हमने पुछा है की क्या हमें CCTV Camera Online खरीदना चाहिए, क्या हमें वो Amazon से, Flipkart से, Snapdeal से जहाँ पर रेट अच्छे मिल जाते हैं वहां से लेने चाहिए।

यह एक बहुत बड़ा सवाल है क्यूंकि जब हम बाजार से खरीदते हैं तो Camera का दाम कुछ और होता है और जब Online खरीदते हैं तो उस Camera का दाम काफी कम होता है।

तो क्या क्या फायदे हो सकते हैं अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदें या फिर क्या क्या नुक्सान हो सकते हैं अगर आप इसे ऑनलाइन ना खरीदते हैं तो।

cctv security video camera in hindi

cctv full form in hindi

ऑनलाइन CCTV Camera खरीदने के फायदे

अब बात करते हैं की अगर हम ऑनलाइन Internet से कैमरा खरीदते हैं तो इसके क्या फायदे हैं।

सबसे पहले तो हमें कैमरे की मुख्य विशेषताएं पता चल जाती है और कैमरा देखने में केसा है इसका वज़न कितना है उसके बारे में जानकारी मिल जाती है।

दूसरा फायदा ये है की इसका रेट पता चल जाता है मतलब की वो क्या cost में ऑनलाइन बिक रहा है।

तीसरा फायदा हमें ये होता है की जब उत्पाद (कैमरा) पसंद आ जाता है तो उसे ऑनलाइन आर्डर करके हम घर बैठे बैठे उसे मंगवा सकते हैं। और कहीं जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती।

ऑनलाइन CCTV Camera खरीदने के नुक्सान

आपने Camera को ऑनलाइन खरीदने के फायदे के बारे में तो जान लिया पर इसके कुछ नुक्सान भी हैं जिनको जानने के लिए थोड़ा संक्षेप में जाना होगा। संक्षेप में हम क्या जानेंगे की जब हम CCTV कैमरा लगवा रहे हैं तो वो कैमरा लगवाने का मुख्य कारण क्या है।

कारण आपको जानना बहुत ज़रूरी है। वो कारण कोई भी हो सकता है जैसे की क्या आपको सस्ता Camera लगवाना है या फिर अच्छा लगवाना है ?

अगर आपको सस्ता लगवाना है और आपको कुछ ऐसी स्थिति है की आपको लगवाना ही पड़ रहा है ज़बरदस्ती का। और आपको उससे कोई फर्क नहीं पड़ता की उस Camera के क्या फायदे (Benefits) हैं या क्या सर्विस मिलेगी।

इसलिए अगर आपको सिर्फ खाना पूर्ति के लिए ही कैमरा लगवाना है तो ऑनलाइन वाला विकल्प आपके लिए अच्छा रहेगा।

लेकिन अगर आपका कारण कुछ और है। मतलब आपको कुछ परेशानी है और आप उस परेशानी को दूर करने के लिए कैमरा लगवाना चाहते हैं, आप कैमरे से सम्बंधित अच्छी सर्विस लेना चाहते है तो आपको इसे खरीदने से पहले थोड़ा सोचना पड़ेगा।

ऑनलाइन ना खरीदने के मुख्य कारण ♦

क्यूंकि ऑनलाइन मार्किट बहुत ही अलग होता है वहां पर Products Quantity के हिसाब धड़ल्ले से बिकते हैं। क्यूंकि जब Quantity ज़यादा होती है तो Products का मूल्य कम हो जाता है और Products के मंगवाने के कंपनी से लाने के बहुत सारे Source होते हैं।

अब वो Source उन ऑनलाइन मार्किट के ऊपर निर्भर करता है क्यूंकि ऑनलाइन जाना ही जाता है सबसे सस्ता देने के लिए।

तो हमें यहाँ ये देखना है की जो हमारा Product है जो कैमरा आप ऑनलाइन मंगवा रहे हो उसके पीछे का कारण क्या है।

अब हम एक बात आपको और बताना चाहेंगे की आप ऑनलाइन प्रोडक्ट्स मंगवा सकते हैं लेकिन आपको किस तरह के प्रोडक्ट्स मंगवाने चाहिए की बाद में आपको कोई दिक्कत ना हो।

आप ऑनलाइन ऐसे प्रोडक्ट्स मंगवाएं जिसकी आपको सर्विस की ज़रूरत ना पड़े। लेकिन कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स जिनके लिए Installation की ज़रूरत होती है समय समय पर मुररमत्त की ज़रूरत होती है

आप जिस भी शहर में रहते हैं वह आम तोर पर सभी बड़े बड़े brands के Service Center उपलभ्ध होते हैं। पर ऐसे Product का क्या करे जिसका कोई Service Center उपलभ्ध नहीं है। तो वहां पर आपको भरोसा करना पड़ेगा आपके System Integrator पर।

ये भी पढ़ें :-

System Integrator जो होता है यानि की जो आपके यहाँ जो Camera Installation करने वाला है वो सबसे पहले आपके यहाँ Visit करता है, वो जगह को अच्छी तरह से देखता है की कहाँ camera अच्छे से लग सकता है।

आपकी ज़रूरत को समझता है जो की ऑनलाइन मार्किट में मुमकिन नहीं है।

ऑनलाइन में आपको वो यह नहीं सुझाव देने वाले की आपको 1 Megapixel लेना चाहिए या 2 Megapixel लेना चाहिए, Bullet Camera लेना चाहिए या Dome Camera लेना चाहिए, कितने दिन की रिकॉर्डिंग हिसाब आपको क्या हिसाब रखना है, HD लेना है या एनालॉग लेना है इसके बारे में कोई भी जानकारी आपको नहीं दी जाती।

तो हमारा कहना ये है की जब भी आप Camera के बारे में बात करते हैं तो Online Market के बारे में और Offline Market में अगर दोनों में तुलना करेंगे तो दोनों में अंतर ज़रूर आएगा। क्यूंकि Online वाले को ना तो कोई सर्विस देनी है ना ही कुछ करना है।

दोस्तों इस लेख का मुख्य विषय तो CCTV Full Form है पर हम आपको CCTV से जुड़ी और भी जानकारियां देंगे तो कृपया लेख को पूरा पड़ें ताकि CCTV से जुड़ी हर छोटी से छोटी और बड़ी जानकारी आपको प्राप्त हो जाए।

एक Camera कितनी Storage लेता है ?

अभी मार्किट में बहुत सारी Technologies हैं बहुत सारे Megapixel वाले Camera हैं, बहुत सारे NVR और DVR आ गए हैं। तो वहां पर लोग थोड़े घबरा जाते हैं की हम जो camera install कर रहे हैं उसकी रिकॉर्डिंग कितने दिन में रुक जायेगी यानि की Storage भर जाएगी।

किसी भी Hard Drive की Storage का Calculation करने के लिए हमें कुछ चीज़ों को समझना बहुत ज़रूरी है। की ये जो Storage है इसके ऊपर कौन कौन से Factor काम कर रहे हैं।

Frame Rate क्या है जानें :-

चलिए एक एक करके उस फैक्टर को समझते हैं।

  1. सबसे पहला Factor आता है आपका DVR या NVR, ये जो DVR है वह किस Codec पर काम कर रहा है। मतलब उसका Compression कौन सा है H.264 या फिर H.265.
  2. दूसरा Factor ये है की आप जो camera इस्तेमाल कर रहे हैं वो Camera कितने Megapixel का है। वो 1 Megapixel है, 2 Megapixel है या 3 Megapixel है या फिर Analog है।
  3. तीसरा Factor है Frame Rate, दोस्तों जब भी आप Camera में Encode की सेटिंग करते हैं तो वहां पर एक विकल्प आता है की आपने कौन से Compression पर उस Camera से रिकॉर्डिंग कर रहे हैं।                                                                                  मतलब आप H.265 के Compression पर हैं या फिर 720 P के Compression पर हैं, उसके बाद जो दूसरा विकल्प आता है वो है Frame Rate का। 25 Frame Rate है 30 Frame Rate है इसमें By Default 25 Frame Rate सेट होता है।

तो Frame Rate यहाँ पर एक बहुत ही अहम् भूमिका अदा करता है की जब भी आप Camera की Storage को Calculate करते हैं। क्यूंकि आपको ये तो पता ही होगा की Frame Rate होती क्या है।

Frame Rate में एक सेकेंड के अंदर जब कैमरा करीबन 25 तस्वीरें बनाता है तो उसे 25 Frame Rate कहा जाता है।

मतलब की जब भी हम किसी वीडियो को Play करते हैं वो वीडियो नहीं होता वह तस्वीरों का समूह होता है। तो ये कुछ Factor हैं जो की हमारी वीडियो की Storage पर प्रभावी होते हैं।

CCTV Full Form in Hindi लेख कैसा लगा ?

दोस्तों आपके सुझावों का हमें इंतज़ार रहेगा, कृपया हमें अपने विचार हमारे साथ ज़रूर साँझा करें की आपको ये CCTV Full Form in Hindi का लेख कैसा लगा ? अगर इसमें कोई कमी है तो वो भी बताएं हम पूरी कोशिश करेंगे इसे ठीक करने की।

Sharing is Caring :)
Gudtoknow_Bhutan Travel from India

UPI Benefits In Hindi यूपीआई (भीम ऐप) के 10 सबसे बड़े फायदे

BHIM : Making India Cashless UPI Benefits in Hindi

दोस्तों आज का विषय काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्यूंकि आज हम बात करेंगे UPI Benefits बारे में। आपने Bhim App के बारे में सुना होगा, Google Pay के बारे में सुना होगा। PayTm के अंदर भी आज कल UPI की सर्विस शुरू हो गयी है और काफी ऐसे बैंको की भी ऐप्स हैं जिसमें UPI Payment System आ गया है।

लेकिन फिर भी काफी लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है और अगर अच्छे से जानकारी नहीं होगी तो वह इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। इस ऐप के लाभ से कोई भी वंछित ना रह जाए इसलिए हमने इस लेख को आज संपादित किया है। UPI बहुत ही महत्वपूर्ण व्यवस्था शुरू की गयी है सरकार की तरफ से। तो शुरू करते हैं UPI Benefits in Hindi यानी UPI क्या है और इसका क्या क्या इस्तेमाल कर सकते हैं।

दोस्तों डिजिटल वॉलेट जैसे की PayTm वगेरा ये बहुत ही लोकप्रिय हो चुके हैं भारत में, इसमें काफी सुविधाएं हैं और बहुत जल्दी आपका पैसा ट्रांसफर हो जाता है। वही चीज़ आपकी UPI में भी हो जाती है बल्कि UPI में Online Banking के भी फायदे आपको मिल जाते हैं।

तो ये दोनों फायदों को जब जोड़ा जाता है तो आपका UPI System बन जाता है और हमारे हिसाब से ये हर Payment सिस्टम से बेहतर है चाहे हम Cash की बात करें, चाहे हम Online Banking System की बात करें या फिर चाहे हम Credit Cards , Debit Cards की बात करें। तो ये Payment System क्यों इतना बेहतर है। हम 11 बड़े फायदों की बात करने वाले हैं इस लेख में तो ध्यान से पढ़ें।

UPI क्या है ? क्या है UPI Benefits In Hindi आर्टिकल में ?

सबसे पहले हम आपको UPI का परिचय दे देते हैं की आखिर UPI क्या है। दोस्तों UPI भुक्तान करने के लिए एक सरकारी मोबाइल एप है जिसे National Payment Corporation of India यानि NPCI ने लांच किया था।

यह मोबाइल एप 2016 में लांच किया गया था। यह मोबाइल एप और इसकी सेवायें RBI यानि रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा ही लागू होती है।

यह एप सिर्फ मोबाइल फ़ोन से ही ऑपरेट होती है। इस एप की मदद से Inter बैंक ट्रांसफर होता मतलब एक बैंक से दुसरे बैंक में सीधे पैसा ट्रांसफर हो जाता है।

Transaction की लिमिट की बात करें तो जो BHIM App सरकार द्वारा बनायीं गयी है ये UPI का बेस है। इसमें प्रति दिन जो लिमिट है वो है 40,000/- रूपये और Per Transaction लिमिट है 20,000/- रूपये। इसमें आप एक दिन सिर्फ 10 Transaction ही कर सकते हैं लेकिन Marchant Transaction यानि की अगर आप कोई Shopping करते हैं दूकान पर जाकर तो उसके ऊपर कोई Transaction लिमिट नहीं है।

दूसरी और जो गैर-सरकारी UPI Apps हैं उनमें Transaction लिमिट प्रति दिन 1,00000/- रूपये है और Per Transaction लिमिट भी 1,00000/- रूपये है। यहाँ पर भी आपको प्रति दिन 10 Transaction मिल जाती हैं और Marchant Transaction पर भी कोई लिमिट नहीं है। तो ये कुछ जानकारी थी की UPI क्या है अब बात करते हैं इसके फायदों के बारे में।

यूपीआई (भीम ऐप) के फायदे BHIM App UPI Benefits In Hindi

पहला फायदा :- ब्याज नहीं कटता

इसमें ये है की आपका Interest Loose नहीं होता क्यूंकि यहाँ पर अकाउंट से अकाउंट सीधा पैसा ट्रांसफर हो रहा है। जैसे की Paytm के Mobile Wallet या फिर Amazon, Ola Money में आपने पैसे डाल लिए तो उसमें आपको कोई ब्याज (Interest) नहीं मिलेगा।

दूसरा फायदा :- कभी भी भुक्तान करें

इसमें जो दूसरा फायदा है वो है की आप 24 घंटे में कहीं भी कभी भी पेमेंट का भुक्तान कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग का भी इस्तेमाल करते हैं वहां पर IMPS के अंदर सीधा भुक्तान नहीं हो जाता पहले आपको सामने वाले का Beneficiary Add करना पड़ता है Net Banking वाली Website में। फिर अकाउंट को बैंक द्वारा Confirm होने में भी समय लग जाता है।

किसी बैंक के अंदर 30 मिनट लगते हैं, किसी में 4 घंटे तो कई बैंक ऐसे होते हैं जिनमें Confirm होने में 12 घंटे का समय लग जाता है। Beneficiary Add करने के बाद भी आप जब ट्रांसफर कर देते हैं और अगर आप NEFT के द्वारा कर रहे हैं तो हो सकता है वो Transaction उसी दिन में ना हो।

ये भी पढ़ें :-

तीसरा फायदा :- सबसे तेज़ भुक्तान

तीसरा फायदा ये है की UPI में ऐसा कुछ नहीं है इसमें आपका पैसा उसी वक्त ट्रांसफर हो जाता है, कोई Beneficiary Add करने की ज़रूरत नहीं पढ़ती। जैसा की Digital Wallet के अंदर होता है। जैसा की डिजिटल वॉलेट में 2 या 3 सेकंड में अपना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं वैसे ही UPI में भी 2 या 3 सेकंड में पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है।

bhim upi benefits in hindi

bhim upi benefits in hindi यूपीआई भीम ऐप के सबसे बड़े फायदे

चौथा फायदा :- भुक्तान करने के भिन भिन तरीके

फायदा नम्बर 4 है की इसमें आपको विभिन्न प्रकार के भुक्तान करने के तरीके मिल जाते हैं। अगर किसी का मोबाइल नम्बर बैंक से जुड़ा हुआ है तो उससे भी आप ट्रांसफर कर सकते हैं। किसी का आधार कार्ड का नम्बर बैंक से जुड़ा हुआ है तो उसमें भी आप ट्रांसफर कर सकते हैं आप सीधे अकाउंट नम्बर और IFSC Code का इस्तेमाल करके भी ट्रांसफर कर सकते हैं। इस एप में एक UPI ID भी मिलता है तो आप जब मोबाइल को UPI से लिंक करते हैं तो आपको एक अनूठा ID दिया जाता है। आप UPI ID की मदद से भी भुक्तान वगेरा कर सकते हैं। एक और विकल्प यहाँ मिल जाता है और वह है QR Code ये एक Code होता जिससे आप पैसा कहीं भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

पांचवा फायदा :- सभी तरह के भुक्तान करने में सक्षम

पांचवा बढ़ा फायदा है की आप हर तरीके की पेमेंट कर सकते हैं आप Peer to Peer कर सकते हैं। अगर आपको किसी दोस्त या रिश्तेदार को पैसे भेजने हैं तो भेज सकते हैं। आप अपने टेलीफ़ोन बिल, बिजली का बिल का भुक्तान कर सकते हैं और आप कहीं पर खरीदारी करने जाते हो तो वहां पर भी इस मोबाइल एप से भुक्तान कर सकते हैं। आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं, Online Invoice Payment भी अब आ गया है UPI 2 के अंदर जो 2018 में लांच हुआ है।

अगर आप कोई डिलीवरी करवाते है, किसी E Commerce वेबसाइट से शॉपिंग करते हैं या कोई फ़ूड मंगवाते हैं ऑनलाइन तो वह आप कर सकते हैं। इस एप में एक और फायदा है वो है Mandate, Mandate का मतलब है अगर आप Frequency या Validity लगाना चाहते हैं। जैसे की आप किराया भरना है महीने का तो आप उसका भी एक Mandate लगा सकते हैं या आप चाहते हैं की एक निर्धारित तारिक पर भुक्तान करना चाहता हूँ किसी का। तो उसे Mandate लगा के set किया जा सकता है। तो ये सारी सुविधाएं आपको UPI में मिल जाती हैं।

छठा फायदा :- सुरक्षित लेन देन की सुविधा 

फिर छठा बड़ा फायदा ये है की UPI में काफी सुरक्षित Transaction होती हैं। यहाँ पर Single Click Two Factor Authentication मिलता है आपको। एक तो हो गया Transaction ID जैसे की UPI ID, मोबाइल नंबर या फिर QR Code वगेरा। दूसरा आपको UPI का एक पिन भी डालना पड़ता है Transaction के लिए। इसलिए यहाँ पर एक तरीके से काफी सुरक्षित Transaction हो जाती है। दूसरी सिक्योरिटी आपको ये मिल जाती है की आपको कोई विस्तार नहीं देना पड़ता अपने बैंक का जैसे की अकाउंट नंबर देना है या IFSC Code. खाली आपकी UPI ID और मोबाइल नंबर से ही पैसा ट्रांसफर हो जाता है।

सातवां फायदा :- पैसे भेजें और मंगवाये 

आठवां बड़ा फायदा है Send or Request Money, मतलब Send तो हो गया की आपको मोबाइल से पैसा भेजना है अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को अपनी UPI ID से। दूसरा है Request Money, आप किसी दोस्त को निवेदन कर सकते हैं पैसों मंगवाने के लिए। वो इस बात से सहमत करेगा और अपना पिन डालेगा तो खुद ब खुद पैसा आपके पास ट्रांसफर हो जाएगा। आप कहीं खरीदारी करने जाते हैं और कुछ सामान खरीदते हैं तो दुकानदार अपनी सारी जानकारी एप में डालेगा और आपके पास एप में सुचना आ जाएगी और जब आप पिन डालेंगे तो भी पैसा उसको ट्रांसफर हो जायेगा। तो यहाँ पर Send or Request Money दोनों ही विकल्प आपको मिल जाते हैं।

आठवां फायदा :- वभिन्न खाते चलाएं एक ही एप में

इसमें आठवां बड़ा फायदा है की आप एक ही एप के अंदर वभिन्न खाते शामिल कर सकते हैं। BHIM App के अंदर तो आप सिंगल अकाउंट ही चला सकते हैं लेकिन Google Pay, Phone Pay, Paytm और बाकी काफी सारी एप्स हैं जिनके अंदर आप विभिन्न खाते शामिल कर सकते हैं। और सिंगल अकाउंट से आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। मतलब सिंगल एप से सारे अकाउंट आप मैनेज कर सकते हैं। आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं और Transaction कर सकते हैं।

नौवां फायदा :- ओवरड्राफ्ट सुविधा

नौवां फायदा है की अगर आप Overdraft Facility का इस्तेमाल करते हैं आप अगर कोई उद्योगपति हैं तो आप Overdraft अकाउंट को भी लिंक कर सकते हैं अपनी UPI App के साथ। उदाहरण के तौर पर अगर आपके खाते में सिर्फ 50,000/- रूपये ही हैं मगर आपको भुक्तान करना है 70,000/- रूपये का तो इस स्थिति में आप Overdraft Facility का इस्तेमाल करके ये Transaction आसानी से कर पाएंगे।

दसवां फायदा :- ऑफ़लाइन ट्रांसक्शन

और यहाँ पर ग्यारवां फायदा है Offline Transaction का। आप *99# दबा कर Offline Transaction भी कर सकते हैं। अगर आपका इंटरनेट नहीं चल रहा है तो आप ये *99# दबाइये तो आप यहाँ से भी आप अपनी Transaction कर पाएंगे। UPI Benefits In Hindi इस लेख का ये दसवां और आखिरी फायदा है आगे हम इसका निष्कर्ष पढ़ेंगे।

निष्कर्ष Conclusion on UPI Benefits in Hindi Article

तो ये तो सारे फायदों की बात कर ली की उपभोक्ता के तौर पर आपको UPI से क्या फायदा होगा और हमारे हिसाब से अगर आप UPI का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो निश्चित रूप से आपको ये एप ज़रूर डाउनलोड करनी चाहिए। अब देखिये अर्थव्यवस्था को भी काफी सारा फायदा होने वाला है UPI से। पहली बात तो नकद का इस्तेमाल अगर कम होगा तो काला धन भी कम हो जायेगा। पेपर वर्क कम लगेगा, ATM का इतना संधारण नहीं करना पड़ेगा और साथ ही साथ डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।

दूसरी बात स्मार्टफोन का इस्तेमाल काफी तेज़ी से हो रहा है भारत में और अगर हम देखें तो जितने भी डेबिट कार्ड्स और क्रेडिट कार्ड्स हैं उनका Penetration बहुत कम है और स्मार्टफोन का Penetration काफी ज़्यादा है। तो लोगों को UPI System का इस्तेमाल करना ज़्यादा आसान होगा और क्यूंकि अब ज़्यादातर लोग स्मार्टफोन इस्तेमाल कर लेते हैं तो UPI System का भी इस्तेमाल करना कोई मुश्किल नहीं है। हम उम्मीद करते हैं की UPI Benefits In Hindi शीर्षक का ये लेख आपको काफी पसंद आया होगा तो इसको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ ज़रूर साँझा (Share) करें जिससे उनको भी इसका फायदा मिल सके। और वो भी हो सकता है UPI App का इस्तेमाल करना शुरू कर दें।

अगर आपके कुछ सुझाव हैं इस लेख से सम्बंधित और आपका कैसा अनुभव रहा है UPI के साथ तो हमें इस ईमेल thehindiguide@gmail.com पर ज़रूर लिख कर भेजें।

Sharing is Caring :)