Jio Glass Kya Hai

Jio Glass क्या है, इसका उपयोग कैसे करें और Jio Glass की कीमत जानें

Jio Glass क्या है ये जानने के लिए आप सभी बहुत उत्सुक होंगे, Relience Jio की तरफ से ये उपकरण तैयार किया गया है। जैसे कि आप सभी जानते हैं हम आपके लिए बहुत ध्यान पूर्वक आर्टिकल लेकर आते हैं।

तो आज के आर्टिकल में हम आपको ऐसी ज्ञान पूर्वक चीज बताएंगे जो शायद आपने पहले कभी नहीं सुनी होगी और हाल ही में यह लांच भी हुई है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Jio Glass के बारे में बताने जा रहे हैं।

आपने तो देखा ही होगा कि हम लोग Jio का मोबाइल इस्तेमाल करते हैं। मगर Jio Glass का नाम सुनते ही आपके दिमाग में यह ख्याल तो जरूर आया होगा कि Jio Glass क्या है ? और यह इसका नाम क्यों पड़ा है? तो इस बारे में आपको आज पूरी जानकारी हम शेयर करने वाले हैं। हमारे इस आर्टिकल के बारे में और भी जानने के लिए इसे पूरा पढ़ते रहे।

ये भी पढ़ें :-

Jio Glass क्या है What is Jio Glass in Hindi

दोस्तों रियल द्वारा एक प्रोडक्ट का ऐलान किया गया है, जिसका नाम Jio Glass है। वर्चुअल दुनिया को और भी ज्यादा बेहतरीन बनाना इस नए प्रोडक्ट का मकसद है। इसके लिए होलोग्राफिक कंटेंट, सामान्य वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग फीचर्स और 3D अवतार का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

केवल 75 ग्राम का इसका वजन है और यह पर्सनलाइज्ड ऑडियो के साथ प्राप्त होता है। कंपनी इसके साथ एक सामान्य केबल देगी जो कि डिवाइस के कंटेंट को एक्सेस करेगा। जिस को अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल करने के लिए भी स्मार्टफोन से अटैच किया जा सकता है।

Jio Glass की अन्य विशेष जानकारी

ऊपर हमने आपको बताया कि Jio Glass क्या है और उसका इस्तेमाल किस प्रकार से किया जाएगा। तथा Jio Glass के तहत आपको क्या-क्या फीचर्स देखने को मिलेंगे। मगर अभी हम आपको Jio Glass के बारे में और भी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जो नीचे इस प्रकार से है। जिसको जानना आपके लिए काफी ज्यादा जरूरी है। यदि आप आगे चलकर Jio Glass खरीदते हैं तब यह सारी जानकारियों की सूची आपके पास होनी चाहिए।

  • 43वीं वार्षिक आम बैठक में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) ने Jio Glass को लॉन्च कर दिया है।
  • Jio Glass एक प्रकार का मिक्स रियलिटी हेडसेट है।
  • जिसको आप अपने फोन से कनेक्ट कर सकते हैं।
  • और उसके तहत ऑडियो कॉल 3D वीडियो कॉल में मीटिंग अटेंड कर सकते हैं।
  • तथा बहुत सारे ऐसे फीचर से जिनको आप इस ग्लास के द्वारा इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसका वजन 75 ग्राम का ही है और यह दूसरे चश्मे की तरह ही है।
  • इसको आप दूसरे चश्मों की तरह अपनी आंखों पर लगा सकते हैं।
  • Jio Glass में कंपनी ने सेंसर कैमरा आदि के फीचर्स भी दिए हुए हैं।
  • यह आपके मोबाइल से कनेक्ट हो सकता है
  • और इससे आपको 3D दुनिया का एहसास भी जानने को मिलेगा।
  • जो कि एक बहुत ही अच्छा फीचर है।

जिओ ग्लास का उपयोग कैसे करें – How to Use Jio Glass in Hindi

Jio Glass Kya Hai

दोस्तों यह तो आपको ये पता चल गया होगा कि Jio Glass एक तरीके का चश्मा है। जिसमें आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे और इसका बहुत सारा इस्तेमाल आप 3D दुनिया का एहसास लेने के लिए कर सकते हैं।

अभी हम आपको इसके उपयोग करने के बारे में बताएंगे कि किस प्रकार से आप Jio Glass का उपयोग कर सकते हैं। तो नीचे दिए गए स्टेप्स और जानकारी को आप फॉलो कर सकते हैं।

  • सभी तरीके की ऑडियो फॉर्मैट्स को यह नई डिवाइस सपोर्ट करती है।
  • इस डिवाइस में किसी भी प्रकार का तार नहीं दिया गया है।
  • 25 प्रकार की मिक्स रियलिटी एप्स भी कंपनी ने इसमें दी है।
  • इस डिवाइस में गेमिंग, शॉपिंग, इंटरटेनमेंट और लर्निंग एप्स शामिल है।
  • जिओ ग्लास की कीमत अभी तक रिलायंस कंपनी ने घोषित नहीं की है।
  • 3D वर्चुअल क्लासरूम का लुफ्त भी इसके जरिए उठा सकते हैं।
  • इस डिवाइस में होलोग्राफिक सेशंस भी कर सकते हैं।
  • टीचर और स्टूडेंट के लिए यह डिवाइस काफी ज्यादा लाभदायक साबित होगा।
  • बच्चों को पढ़ाने में 3D तकनीक के जरिए उन्हें अच्छी तरह से समझ में आने लगेगा।

Jio Glass की क़ीमत के बारे में जानकारी – Jio Glass Price in India

आपने अब अच्छी तरह से जान लिया होगा की Jio Glass क्या है, इसके काफी अच्छे फीचर्स आए हैं और यह Glass काफी ज्यादा लाभदायक साबित होने वाला है। मगर आपको बता दें कि इस को लॉन्च करते हुए जिओ कंपनी ने अभी तक जियो ग्लास की कीमत अभी तक जारी नहीं की है और ना ही इसका कोई भी इजहार किया है। अगर हम दूसरी तरफ देखें तब एक Snap Spectacles नाम का भी डिवाइस आता है जिसकी कीमत 30,000/- रूपये है।

मगर हम इस से अंदाजा लगा सकते हैं कि जिओ कंपनी इस Jio Glass की कीमत इस Snap Spectacles डिवाइस के मुकाबले शायद कम रख सकती है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक अभी तक इसकी कोई भी जांच नहीं की गई है और ना ही इसकी कीमत का कोई भी पता लग पाया है। मगर हम आपको एक अंदाज़े के तौर पर बता रहे हैं कि शायद जिओ कंपनी इसकी कीमत उससे कम रख दे।

Jio Glass Device का उद्देश्य

हाल ही में हमने आपको ऊपर बताया कि किस तरीके से जिओ ग्लास काम करेगा और कितने प्रकार से इसका इस्तेमाल किया जा सकता है, तथा इसके कितने सारे लाभ भी हैं। अभी हम आपको इसके उद्देश्य के बारे में बताने जा रहे हैं। वैसे तो कोई भी डिवाइस यदि तैयार किया जाता है तो उसका कोई नौकरी उद्देश तो होता ही है।

उदाहरण के तौर पर अगर हम मोबाइल का ही ले तो मोबाइल का भी उद्देश्य ही होता है कि लोगों का काम आसान बनाना। इसी प्रकार से जिओ गल्स डिवाइस का भी उद्देश्य यही है कि वर्चुअल दुनिया में इसको बहुत ज्यादा बेहतरीन बनाना है। ताकि लोगों को इससे 3D अनुभव मिल सके और होलोग्राफिक सेशन सभी लोग इसके जरिए कर सकें।

जिओ ग्लास का उदाहरण

आपने Smart Watch जैसी चीजों के बारे में तो सुना ही होगा। उसमें कितने सारे फीचर्स होते हैं। बिलकुल उसी प्रकार के फीचर्स भी इसी के अंदर दिए गए हैं। जो कि 25 एप्स इसको सपोर्ट कर सकते हैं। वह हाथ में पहनने वाला होता है मगर यह आंखों पर पहनने वाले चश्मे की तरह है। जिससे बच्चों के लिए तो काफी अच्छा साबित होने वाला है। और होलोग्राफिक कंटेंट के जरिए इसको इस्तेमाल किया जाता है। ताकि इसको शैक्षणिक तौर पर इस्तेमाल किया जाए और भविष्य में लोगों को और भी तकनीकी अभ्यास का अनुभव देने के लिए, इसको जिंदगी में इस्तेमाल करने के लिए लाया जाए।

Reliance Jio Glass के लाभ

आइए अब Jio Glass इस्तेमाल करने के कुछ लाभ के बारे में भी जानकारी को प्राप्त कर लेते हैं जो नीचे दी गई निम्नलिखित इस प्रकार से हमने बताई हुई है।

  • कोई भी व्यक्ति इसको इस्तेमाल कर सकता है। इसके अंदर 25 ऐप्स सपोर्ट करेंगे।
  • इसके अंदर किसी भी प्रकार के तार नहीं लगी हुई।
  • पढ़ाई के लिए इसका उपयोग बहुत ही शानदार तरीके से होगा।
  • अध्यापकों को बच्चों को पढ़ाने में आसानी हो जाएगी।
  • लोगों को 3D वर्चुअल इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा।
  • कब लोग होलोग्राफिक कंटेंट सेशन लोग इस्तेमाल कर पाएंगे।
  • बहुत से ऐसे अनुभव लोग यहां से ले पाएंगे जो आमतौर पर नहीं ले पाते।
  • यह एक चश्मे की तरह ही आपको प्राप्त होगा।
  • इस डिवाइस का वजन पर जाता नहीं है।
  • केवल 75 ग्राम का यह डिवाइस है।
  • वर्चुअल दुनिया में बातचीत को बेहतर बनाने के लिए काफी ज्यादा मददगार है।
  • अभी तक इसकी कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।
  • 3D के साथ-साथ यह 2G जी का भी सपोर्ट देगा।
  • इसके जरिए कॉलिंग भी हो सकती है।
  • जिओ ग्लास के इस्तेमाल से दो लोगों में वीडियो कॉल भी कर सकते हैं।
  • स्मार्टफोन का कंटेंट एक्सेस करने में भी यह सक्षम है।
  • स्मार्टफोन के कंटेंट को एक्सेस करने के लिए केबल का इस्तेमाल करना होगा।
  • यह एक प्रकार का मिक्सड रियलिटी स्मार्ट ग्लास है।

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं Relience Jio का बनाया हुआ Jio नाम का एक एप्लीकेशन है जिसको अब तक 50 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड भी कर लिया है। मगर अब अंबानी जी का यह भी कहना है कि इस ऐप का इस्तेमाल मोबाइल और डेक्सटॉप दोनों जगह पर कर सकते हैं। इसी दौरान यह भी बात की गई है कि 5G नेटवर्क का ऐलान करते हुए 5G नेटवर्क को भी तैयार कर लिया गया है। और उसके बाद बिक्री सरकार की नीलामी के बाद ही शुरू हो पाएगी।

ऐसा कहने में भी आ रहा है कि Jio Glass अब Jio Meet को टक्कर दे सकता है। क्योंकि इसको हर कोई व्यक्ति अपनी आंखों पर पहनकर कहीं भी और कभी भी इस्तेमाल कर सकता है। उसका मोबाइल पर उनकी जरूरत नहीं है। क्योंकि इसके अंदर 25 एप्स पहले से ही ऐसे दे रखे हैं जो कि सपोर्ट करते हैं। जिसकी वजह से अब लोगों को अलग-अलग एप्लीकेशंस डाउनलोड करने में दिक्कत नहीं आएगी। और वर्चुअल दुनिया का भी एक्सपीरियंस इसी में उनको मिल जाएगा।

दोस्तों आज का यह आर्टिकल Jio Glass क्या है आशा करता हूँ आपको अच्छे से समझ आ गया होगा।  आज का यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपके मन में कोई भी सवाल है तो उन्हें आप बेझिझक कमेंट में बोल सकते हैं। इस पोस्ट में आपको Jio Glass में क्या खास बात लगी हमें जरूर बताएं।

अपनी विचारधारा को भी हमसे शेयर करना ना भूले। ऐसे ही ज्ञान भरे पोस्ट नोटिफिकेशंस को पाने के लिए हमारे हिंदी वेबसाइट Thehindiguide को फॉलो करें और आने वाली हर पोस्ट की नोटिफिकेशंस को सबसे पहले पाए।

Sharing is Caring :)
Jio Got Fund From Saudi-Arabia

Jio Got Fund From Saudi-Arabia PIF

Ambani’s Jio had been a great option for the investors right from its Launch.

In this series company got investment from Saudi-Arabia’s Public Investment Fund. Team on 18, declared that 11,367 Crores, i.e; 2.32% Stakes of Jio Corp. Before company got funds from Facebook and Vista Corp to raise a total of Rs. 1,15,639.95 Crore.

The Company has been on a capital raising spree to cut down its debt to zero. Reliance Industries last month raised Rs. 53,125 Crore from right issue- EconomicTimes

Now Jio platforms has a equity value of Rs. 4.91 Lakh Crore and an entriprise value of Rs. 5.16 Lakh Crore.

Jio had been a great place of the investors and day by day they expanding it beautifully and drastically.

See Also- OnePlus 8 Pro Colour Filter Changes & McLaren Partnership Revoked

Sharing is Caring :)

Jio Sim – Now you can recharge your Jio sim from that balance

Jio Sim – Now you can recharge your Jio sim from that balance too. Yes you heard it right. Now Top up your Reliance Jio Sim of any amount like Rs 10, 20, 50, 100, 150, 200, 300, 500, 750, 1000, 2000, 5000. These Top-up are available on all Online Recharge website such as Paytm, Freecharge, Niki, Truebalance and more. Also you can do Special Recharge from that Balance too like Rs 149, 399, 459 plan. So have a Look below about Top-up plans !! Continue reading

Sharing is Caring :)

link aadhar to mobile number online using OTP Method

How to link aadhar to mobile number online Online using OTP 14546 IVRS Method,  From 1st January all customers can links their aadhar card with mobile number by using otp ivrs method, yes you listen right, As per New Government rules and regulation DOT, Government prescribed all telecom operators to re-verify all SIM card by Aadhaar card, Otherwise they will discounted service those who have not linked their Aadhaar card to SIM Card. So readers, Here we will add all procedure, How you can Re-verify your SIM Card using Aadhar Card Online with OTP process.

Note:- From 1st January 2017 the process of Link Aadhar card to Mobile Number Using 14546 IVRS Method will be start.

                                  Call At to Re-verify: 14546

Continue reading

Sharing is Caring :)