Hero Cycles

भारत की सबसे बड़ी साइकिल कंपनी HERO ने चाईना के साथ 900 करोड़ का करार तोड़ा

भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक Hero साइकिल्स कंपनी ने चाईना के साथ 900 करोड़ का करार तोड़ दिया है| इसका मुख्य कारण यह है कि चाईना के साथ चल रही तना-तनी को खत्म करने के लिए भारत की कंपनी उनके साथ करार तोड़ रही हैं|


इस विषय पर Hero साइकिल्स के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज मुंजल कहते हैं कि “हमारा यह उद्धेश्य है कि चाईना के सामानों पर प्रतिबंध लगाया जाए|”


पंकज मुंजल का यह कदम बेहद ही सराहनीय है|

ताजा खबरें:- कानपुर हत्याकांड; 8 पुलिसकर्मियों का हत्यारा विकास दुबे

Sharing is Caring :)